यूपी में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है। 20 नवंबर को वोटिंग है। केशव मौर्य ने रविवार रात 11 बजे X पर लिखा- सपा बहादुर अखिलेश यादव जनता आपकी ‘लाल टोपी’ और ‘साइकिल’ को कूड़ेदान में डालने के लिए तैयार है। बेहतर होगा कि साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाइए। लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले गुंडों का दौर अब हमेशा के लिए खत्म हो चुका है। केशव ने 24 घंटे में 5 बार अखिलेश पर निशाना साधा। मुरादाबाद के कुंदरकी में अखिलेश यादव की रैली होनी थी। हालांकि, इसे कैंसिल कर दिया गया है। केशव मौर्य का भी कुंदरकी में कार्यक्रम था, लेकिन वह भी नहीं होगा। वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज कुंदरकी पहुंच रहे हैं। उपचुनाव में उनकी पहली रैली है। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर भी रैली करेंगे। राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है- इन दोनों नेताओं की रैलियों से सपा का मुस्लिम वोट बैंक में बिखराव हो सकता है। इधर, कानपुर में शिवपाल यादव सीसामऊ में रोड शो करेंगे। यहीं पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रवि किशन का भी रोड शो है। रविवार शाम को आजाद समाज पार्टी के प्रमुख सांसद चंद्रशेखर रामपुर में आजम खान के घर पहुंचे। उन्होंने कहा- जब ऊपर वाला मेहरबान, तो गधा पहलवान होता है। उन्होंने आजम खान के बेटे अदीब के कंधे पर हाथ रखा है। यूपी में उपचुनाव की पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग गुजर जाइए… यूपी में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है। 20 नवंबर को वोटिंग है। केशव मौर्य ने रविवार रात 11 बजे X पर लिखा- सपा बहादुर अखिलेश यादव जनता आपकी ‘लाल टोपी’ और ‘साइकिल’ को कूड़ेदान में डालने के लिए तैयार है। बेहतर होगा कि साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाइए। लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले गुंडों का दौर अब हमेशा के लिए खत्म हो चुका है। केशव ने 24 घंटे में 5 बार अखिलेश पर निशाना साधा। मुरादाबाद के कुंदरकी में अखिलेश यादव की रैली होनी थी। हालांकि, इसे कैंसिल कर दिया गया है। केशव मौर्य का भी कुंदरकी में कार्यक्रम था, लेकिन वह भी नहीं होगा। वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज कुंदरकी पहुंच रहे हैं। उपचुनाव में उनकी पहली रैली है। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर भी रैली करेंगे। राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है- इन दोनों नेताओं की रैलियों से सपा का मुस्लिम वोट बैंक में बिखराव हो सकता है। इधर, कानपुर में शिवपाल यादव सीसामऊ में रोड शो करेंगे। यहीं पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रवि किशन का भी रोड शो है। रविवार शाम को आजाद समाज पार्टी के प्रमुख सांसद चंद्रशेखर रामपुर में आजम खान के घर पहुंचे। उन्होंने कहा- जब ऊपर वाला मेहरबान, तो गधा पहलवान होता है। उन्होंने आजम खान के बेटे अदीब के कंधे पर हाथ रखा है। यूपी में उपचुनाव की पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘तुम्हारे घर में भी पहुंचेगा मछली का तेल, रील्स चलाने से…’, तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
‘तुम्हारे घर में भी पहुंचेगा मछली का तेल, रील्स चलाने से…’, तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद पर बोले धीरेंद्र शास्त्री <p style=”text-align: justify;”><strong>Tirupathi Laddu Controversy:</strong> तिरुपति बालाजी मंदिर में बांटे जाने वाले प्रसाद को बनाने में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल के इस्तेमाल पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर सोते हुए सनातन प्रेमियों को जागने का आह्वान किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जिन हिंदुओं ने तिरुपति बालाजी का प्रसाद लिया…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि धर्म विरोधियों के खिलाफ आज आवाज नहीं उठाई गई तो आने वाले समय में आप सबके घरों में मछली का तेल परोसने से कोई नहीं रोक पाएगा. उन्होंने कहा कि जिन हिंदुओं ने तिरुपति बालाजी का प्रसाद लिया है, वह 9 दिन का प्रायश्चित करें ताकि शुद्धिकरण की प्रक्रिया हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि कल अपने घर में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल पहुंचने से खुद को बचाना है तो रील चलाने और वीडियो बनाने से बाहर आना पड़ेगा. जब हम घर से बाहर निकल कर सनातन धर्म के खिलाफ चलाए जा रहे षड्यंत्र और प्रपंच का डटकर मुकाबला नहीं करेंगे तब तक हम धर्म विरोधियों के षड्यंत्र का शिकार होते रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हम सबको एकजुट होकर ऐसी को मुंहतोड़ जवाब देना है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि आज देश धर्म विरोधियों और राष्ट्र विरोधी ताकतों से जूझ रहा है. हम सबको एकजुट होकर ऐसी को मुंहतोड़ जवाब देना है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ एक संयोजित षड्यंत्र चल रहा है. धर्म विरोधी ताकत से लोगों का धर्म भ्रष्ट करने में लगी है लेकिन ऐसी ताक़तों को हम सब मिलकर कामयाब नहीं होने देंगे. जिन लोगों ने तिरुपति का प्रसाद लिया है वह नौ दिनों तक प्रायश्चित करें तो बेहतर होगा ताकि उनका भाव पवित्र हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/jharkhand-assembly-election-2024-mohan-yadav-addressing-in-giridih-targets-hemant-soren-ann-2789975″>झारखंड में MP के सीएम मोहन यादव बोले, ‘अब समय आ गया है कि…'</a></strong></p>
नूंह में 14 से 19 अक्टूबर तक जिलास्तरीय बाल महोत्सव:4 वर्गों में होगी 46 प्रकार की प्रतियोगिताएं; बच्चे 12 तक कराएं रजिस्ट्रेशन
नूंह में 14 से 19 अक्टूबर तक जिलास्तरीय बाल महोत्सव:4 वर्गों में होगी 46 प्रकार की प्रतियोगिताएं; बच्चे 12 तक कराएं रजिस्ट्रेशन नूंह में जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2024 का आयोजन 14 से 19 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा द्वारा महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। यह महोत्सव नए बस स्टैंड के पास स्थित स्थानीय बाल भवन सामुदायिक केंद्र में आयोजित होगा। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदरलाल खत्री ने बताया कि बाल महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बाल महोत्सव जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास की भावना का भी विकास होता है। 4 वर्गों में होगी 46 प्रकार की प्रतियोगिताएं उन्होंने बताया कि बाल महोत्सव में प्रथम वर्ग में पहली से पांचवी कक्षा तक, द्वितीय वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा तक, तृतीय वर्ग में नौंवी से दसवीं कक्षा तक व चतुर्थ वर्ग में ग्यारवीं से बारहवीं कक्षा तक की कुल चार वर्गों में 46 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं को होगा आयोजन इनमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, क्लासिकल नृत्य, देशभक्ति समूहगान, एकल गान, एकांकी नाटक, बेस्ट ड्रामेबाज, लड़कियों व लड़कों के फन गेम्स, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, थाली पूजन एवं कलश डेकोरेशन, दीया केंडल डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, स्कैचिंग आन स्पॉट, डीक्लेमेशन कांटेस्ट, क्विज कांटेस्ट, हिंदी व अंग्रेजी में हस्त लेखन, रंगोली सहित आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में ऐसे ले सकेंगे भाग इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रिंसिपल से रजिस्ट्रेशन व एंट्री प्रोफार्मा भरकर पुरानी सब्जी मंडी नूंह के पास स्थित बाल भवन कार्यालय में दिनांक 12 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं या कार्यालय की ईमेल- dcwomewat@gmail.com पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय बाल महोत्सव की गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे। इसके बाद मंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगताओं में भाग लेने का पात्र माना जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आगामी 14 नवंबर, 2024 को जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
हिसार में आपसी झगड़े में मर्डर:सेक्टर 15 मोड पर मजदूर के सिर पर ईंट मारकर हत्या, रात को पी रहे थे शराब
हिसार में आपसी झगड़े में मर्डर:सेक्टर 15 मोड पर मजदूर के सिर पर ईंट मारकर हत्या, रात को पी रहे थे शराब हिसार में आपसी झगड़े में एक साथी ने दूसरे साथी की हत्या कर दी। यह घटना सेक्टर 15 मोड पर हुई। जानकारी के मुताबिक, यह झगड़ा शराब के नशे में हुआ है। हत्या के बाद आरोपी मजदूर फरार हो गया है। सुबह जब लोग सैर के लिए निकले तो उन्होंने मजदूर का शव सड़क पर पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि मजदूरों ने सेक्टर 15 मोड पर लेबर चौक बना रखा है। मजदूर रोजाना काम के लिए यहां खड़े रहते हैं और दिहाड़ी मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं। कुछ मजदूर ऐसे भी हैं जिनके पास घर नहीं है, इसलिए वे यहां चौक पर बनी दुकानों के बरामदे में सोते हैं। गुरुवार रात को शास्त्री कॉलोनी निवासी जगदीश की मौत हो गई। वह नारनौंद के कौथकलां गांव का रहने वाला है। रात को जगदीश अपने दोस्तों के साथ लेबर चौक पर बैठकर शराब पी रहा था। इसी में कहासुनी हो गई और दूसरे मजदूर ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली ईंट उठाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों का सुराग नहीं फिलहाल पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आसपास की दुकानों में कोई सीसीटीवी तो नहीं है, जिससे पता चल सके कि रात में घटना कब और कैसे हुई। इस हत्या में कितने लोग शामिल हैं? पुलिस ने मृतक जगदीश के शव को सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।