Nitish Kumar News: गंगा के जल स्तर का निरीक्षण करने नीतीश कुमार पहुंचे जेपी पथ, तस्वीरों में देखिए CM का एक्शन मोड Nitish Kumar News: गंगा के जल स्तर का निरीक्षण करने नीतीश कुमार पहुंचे जेपी पथ, तस्वीरों में देखिए CM का एक्शन मोड बिहार कारगिल के शहीदों को समर्पित, 12 वर्षीय आरव ने साइकिल से पूरी की 1250 किमी की यात्रा
Related Posts
Ghaziabad ByPolls 2024: सपा ने गाजियाबाद से सिंह राज जाटव को बनाया प्रत्याशी, कुछ दिन पहले छोड़ी थी बसपा
Ghaziabad ByPolls 2024: सपा ने गाजियाबाद से सिंह राज जाटव को बनाया प्रत्याशी, कुछ दिन पहले छोड़ी थी बसपा <p style=”text-align: justify;”><strong>UP ByPolls 2024:</strong> यूपी उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद सीट सिंह राज जाटव को उम्मीदवार बनाया है. लंबे समय तक बहुजन समाज पार्टी (BSP) में मंडल कार्डिनेटर रहे पूर्व पार्षद और बीएसपी के कद्दावर नेता सिंह राज जाटव को समाजवादी पार्टी अपने सिंबल पर सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के रूप में उतार रही है. सिंह राज बहुजन समाज पार्टी के संगठन में लंबे समय से जुड़े थे और टिकट के ऐलान से चंद दिनों पहले ही उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाजवादी पार्टी की ओर से गाजियाबाद सीट पर उनके नाम का ऐलान होने के साथ ही हालात बदल गए हैं. दरअसल, सिंह राज अकेले ऐसे उम्मीदवार हैं जो गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र की तकरीबन आधी से ज्यादा आबादी वाले लाईन पार क्षेत्र के रहने वाले हैं. बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की भी बात करें तो वे भी सभी गाजियाबाद के शहरी इलाके से आते हैं. हालांकि आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सतपाल चौधरी भी लाईन पार क्षेत्र में आने वाले गांव चिपियाना के रहने वाले हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तो नहीं आसान होगी बीजेपी की जीत की राह</strong><br />सिंह राज इससे पहले बहुजन समाज पार्टी में सक्रिय भूमिका में रहने की वजह से जाने जाते हैं. केबल और इनटरनेट नेटवर्क के कारोबार से जुड़े सिंह राज अपने बल पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद का चुनाव भी जीत चुके हैं. जबकि उनका बहुजन समाज में भी अच्छा रूतबा बताया जाता है. इसके अलावा इसी इलाके में पले-बढ़े हुए हैं, सिंह राज की इलाके में खासी पेंठ भी है. इस लिहाज से ये कहा जा सकता है कि सिंह राज ने यदि सही तरीके से चुनाव लड़ा तो बीजेपी की पारंपारिक सीट पर एक बार फिर जीत दर्ज करना बीजेपी उम्मीदवार संजीव शर्मा के लिए आसान नहीं होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/khair-bypolls-2024-samajwadi-party-declared-charu-kain-as-candidate-ann-2810123″><strong>Khair Bypolls 2024: अलीगढ़ में सपा ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें, पार्टी का ये दांव दलित और जाट वोट बैंक में लगाएगा सेंध!</strong></a></p>
हिमाचल के वीरेंद्र करेंगे इंडियन टीम की अगुवाई:अपंगता के बावजूद दो दशकों से खेल रहे क्रिकेट, दिल्ली में होगी स्पर्धा
हिमाचल के वीरेंद्र करेंगे इंडियन टीम की अगुवाई:अपंगता के बावजूद दो दशकों से खेल रहे क्रिकेट, दिल्ली में होगी स्पर्धा भारत्तीय क्रिकेट बोर्ड कंट्रोल ( BCCI) समर्थित इडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन (आडीडीसीए) द्वारा 1 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित होने वाली द्विपक्षीय एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज में मेजबान टीम की कप्तानी हिमाचल प्रदेश के वीरेंद्र सिंह करेंगे। इस सीरीज में पांच एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे। इसकी जानकारी आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने एक सर्कुलर के माध्यम से दी। उना के वीरें सिंह अपनी अपंगता के बावजूद गत दो दशकों से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने क्रिकेट करियर में वे डीफ वर्ल्ड कप, एशिया कप,डीफ आईसीसी टी20 वल्र्ड कप और कई द्विपक्षीय सीरीज सहित देश के लिए 32 एक दिवसीय और 49 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें 29 बार मैन आफ दी मैच से पुरस्कृत किए जा चुके हैं। वीरेंद्र ने इसी वर्ष इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंग्लैंड में आयोजित द्विपक्षीय सीरीज में भारत को जीत दिलाई थी। बीसीसीआई और आईसीसी द्वारा प्रोत्साहित आईडीसीए देश में मूक और बधिरों में क्रिकेट को बढ़ावा दे रही है। संघ इन स्पेशल प्लेयर्स को टेनिंग और कोचिंग प्रदान करवा उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के आयोजन में भाग लेने के लिए तैयार करता है।
जम्मू कश्मीर की नई उमर सरकार को LG ने दिया भरोसा- ‘ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जो…’
जम्मू कश्मीर की नई उमर सरकार को LG ने दिया भरोसा- ‘ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जो…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir New CM:</strong> जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार का गठन हो गया है. इससे पहले उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्पष्ट किया है कि उमर अब्दुल्ला की सरकार के साथ किसी तरह के विवाद की स्थिति नहीं बनने देंगे. उन्होंने बताया कि नव निर्वाचित विधानमंडल और राजभवन के बीच संबंध कैसे होंगे. मनोज सिन्हा ने कहा, ‘अब जबकि जनता ने जनादेश दे दिया है, निर्वाचित प्रतिनिधियों को जम्मू-कश्मीर के लोगों से शांति, समृद्धि और विकास के अपने वादों को पूरा करना चाहिए. इस लक्ष्य को पूरा करने में मेरा पूरा समर्थन नई सरकार के साथ रहेगा.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में मनोज सिन्हा से सवाल किया गया कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में एलजी और सीएम के बीच लगातार खींचतान देखी जाती है. सीएम अक्सर शिकायत करते हैं कि वे फैसला नहीं ले पा रहे हैं या नियुक्तियां नहीं कर पा रहे. जम्मू-कश्मीर में भी ऐसी कोई स्थिति बने से कैसे रोका जाएगा? इस सवाल के जवाब में मनोज सिन्हा ने कहा, “इन सभी से निपटा जा सकता है. हम मिलकर ऐसे मुद्दों को सुलझाएंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं चार साल से जम्मू-कश्मीर में हूं और बहुत काम हुआ है और अब और भी बहुत कुछ किया जाना है. मुझे इसकी (किसी भी खींचतान) की उम्मीद नहीं है और कम से कम मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा, जिससे टकराव की स्थिति पैदा हो. मेरी तरफ से टकराव की कोई वजह नहीं होगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनोज सिन्हा ने क्या कहा?</strong><br />मनोज सिन्हा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अपने अंतिम चरण में है. कई जगहों पर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने आधी रात के बाद तक प्रचार किया. साथ ही जो मतदाता पहले भारत के बारे में बात नहीं करना चाहते थे, उन्होंने भी चुनाव में पूरे दिल से हिस्सा लिया और संविधान का समर्थन किया. दूसरी बात यह है कि तीन चरणों के मतदान के बाद एक भी बार दोबारा मतदान का आदेश नहीं दिया गया. धांधली का कोई आरोप नहीं लगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हिंसा मुक्त चुनाव था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें, नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें जीतकर सरकार बनाई है. बुधवार (16 अक्टूबर) को उमर अब्दुल्ला ने सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ कैबिनेट के और पांच मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. एलजी मनोज सिन्हा का यह इंटरव्यू शपथ ग्रहण से पहले का है. </p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”जम्मू कश्मीर: शपथ ग्रहण से पहले गुलाम अहमद मीर बने विधायक दल के नेता, कांग्रेस आलाकमान ने लगाई मुहर” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-congress-appoints-ghulam-ahmad-mir-as-legislative-party-leader-omar-abdullah-oath-ceremony-2804382″ target=”_blank” rel=”noopener”>जम्मू कश्मीर: शपथ ग्रहण से पहले गुलाम अहमद मीर बने विधायक दल के नेता, कांग्रेस आलाकमान ने लगाई मुहर</a></strong></p>
</div>