Nitish Kumar News: गंगा के जल स्तर का निरीक्षण करने नीतीश कुमार पहुंचे जेपी पथ, तस्वीरों में देखिए CM का एक्शन मोड Nitish Kumar News: गंगा के जल स्तर का निरीक्षण करने नीतीश कुमार पहुंचे जेपी पथ, तस्वीरों में देखिए CM का एक्शन मोड बिहार कारगिल के शहीदों को समर्पित, 12 वर्षीय आरव ने साइकिल से पूरी की 1250 किमी की यात्रा
Related Posts
डॉ. सिंह के पीएम रहते देश ने खुशहाली के 10 साल जीए : उदयभानू
डॉ. सिंह के पीएम रहते देश ने खुशहाली के 10 साल जीए : उदयभानू भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब यूथ कांग्रेस की ओर से दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी याद में आर्ट गैलरी में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य तौर पर राष्ट्रीय प्रधान उदयभानू चिब शामिल हुए। वहीं विशेष रूप से कांग्रेसी डॉ. राजकुमार वेरका, जुगल किशोर शर्मा, पार्षद विकास सोनी, पंजाब यूथ कांग्रेस के सीनियर महासचिव रवि प्रकाश आशु और हलका दक्षिण से यूथ कांग्रेस प्रधान गुरकरण सिंह सचदेवा मौजूद रहे। इस अवसर पर दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धासुमन भेंट किए गए, वहीं सबने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा। पंजाब यूथ कांग्रेस प्रधान मोहित महिंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय प्रधान उदयभानू चिब ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह देश में दो बार प्रधानमंत्री बने। उन्होंने देश के युवा के लिए, देश की इकॉनमी के लिए बहुत कुछ किया। 1991 में जब देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा था तो उससे बाहर करने वाले मनमोहन सिंह ही थे। मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहते लोगों के लिए राइट टू इंफार्मेशन लेकर आए, मनरेगा लेकर आए और ऐसी चीजें लेकर आए जिससे देश की जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बेहतर हुई। उनके प्रधानमंत्री रहते पूरे देश के लोगों ने खुशहाली के 10 साल जीए है।
Telangana government bans gutka, pan masala for one year
Telangana government bans gutka, pan masala for one year Gutka and pan masala may end up in the black market at double or triple the prices due to the ban, some pan shop owners said. Food safety commissioner issued the ban citing public health concerns.
रेवाड़ी में फुफेरे भाई ने युवक को मारी गोली:प्लाट के विवाद में वारदात; 5 राउंड गोलियां चलीं, 1 गोली जांघ के आर-पार
रेवाड़ी में फुफेरे भाई ने युवक को मारी गोली:प्लाट के विवाद में वारदात; 5 राउंड गोलियां चलीं, 1 गोली जांघ के आर-पार हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव भवाड़ी में प्लाट के विवाद में एक युवक को उसकी बुआ के बेटों ने गोली मार दी। गोली उसकी जांघ के आर-पार हो गई। आरोपियों ने पांच राउंड फायर किए, जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों की जान बाल-बाल बच गई। घायल युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, शहर से सटे गांव भवाड़ी निवासी मनीष (36) ने बताया कि सोमवार शाम को वह अपने छोटे भाई नितिन और गुरुग्राम के कादरपुर निवासी बिल्लू, बीरेंद्र उर्फ कालू के साथ भवाड़ी में रिलायंस ऑयल डिपो के पास भूपेंद्र के प्लाट के पास बैठकर हुक्का पी रहा था। उसी समय उसकी बुआ का बेटा रविंद्र स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर आया और उनके पास खड़ा हो गया। पांच मिनट बाद उसका छोटा भाई दीपक अपनी बुलेट बाइक और राजकुमार उर्फ राजू बोलेरो गाड़ी लेकर आ गया। बुआ के बेटे हैं तीनों आरोपी मनीष के अनुसार तीनों उसकी बुआ के बेटे हैं। उसके पास आते ही राजू ने बिल्लू से झगड़ा शुरू कर दिया और कहा कि दो मिनट रुको, अभी तेरे को जान से खत्म करता हूं। यह कहते हुए राजू ने अपनी बोलेरो गाड़ी से पिस्तौल निकाली और बिल्लू के सीने पर लगा दी। मनीष ने राजू की पिस्तौल पर हाथ मारा तो वह नीचे गिर गई। उसी समय दीपक ने अपनी पिस्तौल निकाली और मनीष को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। आरोपी दीपक ने भी उस पर 3 गोलियां चलाईं। तीन गोलियां चलाई, एक जांघ में लगी आरोपी द्वारा चलाई गई तीन गोलियों में एक गोली उसके कान के पास से गुजरी और दूसरी गोली उसकी पीठ को छूती हुई निकल गई। तीसरी गोली उसके पैर में लगी, यह गोली उसकी जांघ से आर-पार गई। आरोपी राजू ने इस दौरान पिस्टल से दो राउंड फायर भी किए। हालांकि यह गोली किसी को नहीं लगी। गोली लगने से मनीष लहूलुहान हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मनीष के साथ मौजूद अन्य लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद पुलिस टीम पहले मौके पर पहुंची और फिर अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज किया। प्लाट के विवाद में वारदात पुलिस ने मनीष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल मनीष ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव भवाड़ी में ही एक प्लॉट को लेकर उनका विवाद हुआ था। वे प्लाट की चारदिवारी करा रहे थे। तभी आरोपी पहुंचे और काम को रूकवा दिया। इसके बाद से ही आरोपी उसे जान से मारने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है।