Patna News: आज से 4 दिन पटना के दियारा क्षेत्र के सभी स्कूल बंद, गंगा के जलस्तर को देख DM ने लिया फैसला

Patna News: आज से 4 दिन पटना के दियारा क्षेत्र के सभी स्कूल बंद, गंगा के जलस्तर को देख DM ने लिया फैसला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Patna School Closed:</strong> बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. आज (बुधवार) सुबह भी पटना के मनेर से लेकर मोकामा तक गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर है. इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के संबंध में निर्देश जारी किया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश जारी किया है कि दियारा क्षेत्र अंतर्गत पटना के सभी प्रखंडों के 76 स्कूलों आज बुधवार से 21 सितंबर तक बंद रखे जाएं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर पटना से सटे वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के 52 स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. बता दें कि अगस्त महीने में भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई थी. उस दौरान दियारा क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक नाव से जा रहे थे. 24 अगस्त को पटना में नाव से जाने के दौरान एक शिक्षक की डूबने से मौत भी हो गई थी. अब एक बार फिर पिछले दो दिनों से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसको देखते हुए पटना डीएम ने निर्देश जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>76 स्कूलों को तत्काल बंद करने का निर्देश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना के मनेर से लेकर मोकामा तक करीब 76 &nbsp;सरकारी स्कूल दियारा क्षेत्र में हैं. डीएम की ओर से निर्देश जारी करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करने के लिए कहा गया है. इसमें मनेर प्रखंड की दो पंचायत गंगहरा और पातालपुर के सभी स्कूल शामिल है. दानापुर में सबसे अधिक &nbsp;9 पंचायत अकिलपुर, गगहरा, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस, पानापुर, पातालपुर और हैवसपुर पंचायत के सभी विद्यालय शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना सदर के नकटा टोला दियारा पंचायत, फतुहा की मोमिनपुर पंचायत का एक स्कूल, बख्तियारपुर की चार पंचायत चिरैया रूपस, हरदासपुर दियारा, काला दियारा और रूपस महाजी पंचायत के स्कूलों को बंद किया गया है. वही बाढ़ की इब्राहिमपुर पंचायत, अथमलगोला अंतर्गत रामनगर दियारा पंचायत और मोकामा की शिवनार पंचायत के सभी स्कूलों को बंद किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पटना में गंगा का जलस्तर कहां कितना?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बाढ़ नियंत्रण कार्यालय की ओर से बुधवार की सुबह छह बजे जारी रिकॉर्ड के अनुसार गांधी घाट पर खतरे के निशान से एक मीटर 22 सेंटीमीटर ऊपर पानी बह रहा है. दीघा घाट पर खतरे के निशान से एक मीटर 6 सेंटीमीटर ऊपर पानी है. मनेर में तीन फीट ऊपर पानी चढ़ गया है जबकि मोकामा स्थित हाथीदह घाट पर खतरे के निशान पानी करीब पौने दो मीटर ऊपर तक चढ़ा हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें-</strong> <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-aurangabad-5-people-swept-away-while-crossing-bridge-from-bike-2-missing-ann-2785731″><strong>Aurangabad News: औरंगाबाद में पुल पार करते समय 5 लोग बहे, एक ही बाइक से जा रहे थे सभी, 2 लापता</strong></a>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna School Closed:</strong> बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. आज (बुधवार) सुबह भी पटना के मनेर से लेकर मोकामा तक गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर है. इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के संबंध में निर्देश जारी किया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश जारी किया है कि दियारा क्षेत्र अंतर्गत पटना के सभी प्रखंडों के 76 स्कूलों आज बुधवार से 21 सितंबर तक बंद रखे जाएं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर पटना से सटे वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के 52 स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. बता दें कि अगस्त महीने में भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई थी. उस दौरान दियारा क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक नाव से जा रहे थे. 24 अगस्त को पटना में नाव से जाने के दौरान एक शिक्षक की डूबने से मौत भी हो गई थी. अब एक बार फिर पिछले दो दिनों से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसको देखते हुए पटना डीएम ने निर्देश जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>76 स्कूलों को तत्काल बंद करने का निर्देश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना के मनेर से लेकर मोकामा तक करीब 76 &nbsp;सरकारी स्कूल दियारा क्षेत्र में हैं. डीएम की ओर से निर्देश जारी करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करने के लिए कहा गया है. इसमें मनेर प्रखंड की दो पंचायत गंगहरा और पातालपुर के सभी स्कूल शामिल है. दानापुर में सबसे अधिक &nbsp;9 पंचायत अकिलपुर, गगहरा, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस, पानापुर, पातालपुर और हैवसपुर पंचायत के सभी विद्यालय शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना सदर के नकटा टोला दियारा पंचायत, फतुहा की मोमिनपुर पंचायत का एक स्कूल, बख्तियारपुर की चार पंचायत चिरैया रूपस, हरदासपुर दियारा, काला दियारा और रूपस महाजी पंचायत के स्कूलों को बंद किया गया है. वही बाढ़ की इब्राहिमपुर पंचायत, अथमलगोला अंतर्गत रामनगर दियारा पंचायत और मोकामा की शिवनार पंचायत के सभी स्कूलों को बंद किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पटना में गंगा का जलस्तर कहां कितना?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बाढ़ नियंत्रण कार्यालय की ओर से बुधवार की सुबह छह बजे जारी रिकॉर्ड के अनुसार गांधी घाट पर खतरे के निशान से एक मीटर 22 सेंटीमीटर ऊपर पानी बह रहा है. दीघा घाट पर खतरे के निशान से एक मीटर 6 सेंटीमीटर ऊपर पानी है. मनेर में तीन फीट ऊपर पानी चढ़ गया है जबकि मोकामा स्थित हाथीदह घाट पर खतरे के निशान पानी करीब पौने दो मीटर ऊपर तक चढ़ा हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें-</strong> <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-aurangabad-5-people-swept-away-while-crossing-bridge-from-bike-2-missing-ann-2785731″><strong>Aurangabad News: औरंगाबाद में पुल पार करते समय 5 लोग बहे, एक ही बाइक से जा रहे थे सभी, 2 लापता</strong></a>&nbsp;</p>  बिहार ‘भारत से एक बहुत बड़े झगड़े की…’, गोहत्या-मॉब लिंचिंग पर इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान, RSS को लेकर कही ये बात