<p style=”text-align: justify;”><strong>Pawan Singh News: </strong>भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में अपनी किस्मत आजमाई और वह हार गए. काराकाट लोकसभा सीट से उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. मंगलवार (04 जून) को जो नतीजे सामने आए उसने हर किसी को हैरान कर दिया. पवन सिंह के लिए उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने खुद क्षेत्र में दौरा किया था. लोगों से मिलीं और आंचल फैलाकर वोट तक मांगा लेकिन हार के बाद अब उन्होंने बड़ी बात कह दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>'</strong><strong>वो अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी है</strong><strong>…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मंगलवार को नतीजे सामने आने के बाद जब यह फैसला हो गया कि पवन सिंह काराकाट से हार गए हैं तो उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम एक तस्वीर शेयर कर बता दिया कि वे लोग चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन हौसला नहीं टूटा है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “क्या हुआ जो मैदान हार गए. अभी सब कुछ नहीं हारे. वो अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>काराकाट से किसे कितना मिला वोट</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय था. एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव लड़ा तो वहीं इंडिया गठबंधन से सीपीआई (एमएल) के राजा राम सिंह मैदान में उतरे थे. पवन सिंह ने निर्दलीय लड़ा जिससे यहां के नतीजे का सबको इंतजार था. हालांकि यहां से राजा राम सिंह जीत गए. उन्हें 318730 वोट मिले हैं. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 226474 वोट मिले हैं जबकि उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 217109 वोट मिले हैं. राजा राम सिंह ने 92256 मतों से चुनाव जीता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पवन सिंह ने जिस तरह से काराकाट में जनसंपर्क किया और चुनावी सभा की उससे तय माना जा रहा था कि कांटे की टक्कर होगी. उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह के वोट में बहुत ज्यादा का अंतर नहीं है. लोगों का कहना है कि पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की लड़ाई में इस सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/pawan-singh-spoiled-upendra-kushwaha-s-game-raja-ram-singh-won-in-karakat-lok-sabha-seat-total-vote-2707423″>पवन सिंह ने खराब किया उपेंद्र कुशवाहा का ‘खेल’, दो की लड़ाई में तीसरे की किस्मत चमकी</a><br /></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pawan Singh News: </strong>भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में अपनी किस्मत आजमाई और वह हार गए. काराकाट लोकसभा सीट से उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. मंगलवार (04 जून) को जो नतीजे सामने आए उसने हर किसी को हैरान कर दिया. पवन सिंह के लिए उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने खुद क्षेत्र में दौरा किया था. लोगों से मिलीं और आंचल फैलाकर वोट तक मांगा लेकिन हार के बाद अब उन्होंने बड़ी बात कह दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>'</strong><strong>वो अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी है</strong><strong>…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मंगलवार को नतीजे सामने आने के बाद जब यह फैसला हो गया कि पवन सिंह काराकाट से हार गए हैं तो उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम एक तस्वीर शेयर कर बता दिया कि वे लोग चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन हौसला नहीं टूटा है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “क्या हुआ जो मैदान हार गए. अभी सब कुछ नहीं हारे. वो अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>काराकाट से किसे कितना मिला वोट</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय था. एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव लड़ा तो वहीं इंडिया गठबंधन से सीपीआई (एमएल) के राजा राम सिंह मैदान में उतरे थे. पवन सिंह ने निर्दलीय लड़ा जिससे यहां के नतीजे का सबको इंतजार था. हालांकि यहां से राजा राम सिंह जीत गए. उन्हें 318730 वोट मिले हैं. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 226474 वोट मिले हैं जबकि उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 217109 वोट मिले हैं. राजा राम सिंह ने 92256 मतों से चुनाव जीता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पवन सिंह ने जिस तरह से काराकाट में जनसंपर्क किया और चुनावी सभा की उससे तय माना जा रहा था कि कांटे की टक्कर होगी. उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह के वोट में बहुत ज्यादा का अंतर नहीं है. लोगों का कहना है कि पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की लड़ाई में इस सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/pawan-singh-spoiled-upendra-kushwaha-s-game-raja-ram-singh-won-in-karakat-lok-sabha-seat-total-vote-2707423″>पवन सिंह ने खराब किया उपेंद्र कुशवाहा का ‘खेल’, दो की लड़ाई में तीसरे की किस्मत चमकी</a><br /></strong></p> बिहार Jehanabad News: जहानाबाद में जीजा समेत दो लोगों को साले ने मारा चाकू, एक की मौत, इस बात से था नाराज