मैं गिड़गिड़ाता रहा, मगर वो पीटता रहा। जब उसका मन नहीं भरा तब बंधक बना लिया। अपने दोस्त के घर ले गया। वहां भी मुझे पीटता रहा। यह सब करीब 2 से 3 घंटे तक चला। यह कहना है आगरा के श्रीकृष्णा PG में पीटने वाले छात्र शिवम का। वह 11वीं में पढ़ते हैं। उन्हें PG संचालक ने बेल्ट से बेरहमी से पीटा। फिर बाइक पर घुमाता रहा। फिर छात्र को बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल कर दिया। 8 सेकेंड में जो कुछ दिख रहा है, वो दर्दनाक है। दैनिक भास्कर ने छात्र से जाना कि 11 जनवरी की रात में आखिर हुआ क्या था… पहले आपने बारे में बताइए? शिवम – मैं एटा का रहने वाला हूं। दयालबाग के कॉन्वेंट स्कूल में 11वीं का स्टूडेंट हूं। घर से दूर रहकर यहां पर पढ़ाई कर रहा हूं। एक दिन मुकुल चौधरी से मुलाकात हुई। उसने बताया कि सरननगर में PG है। 7 हजार रुपए महीने में वहां पर रह भी सकता हूं। नवंबर, 2023 में मैं श्रीकृष्णा PG में शिफ्ट हो गया। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद PG संचालक मुकुल मुझे परेशान करने लगे। सवाल – ऐसा क्या हुआ कि पिटाई की नौबत आ गई? शिवम – रात को उसके दोस्त आने लगे। वो मेरे कमरे में बैठकर शराब पीते रहे। रात को मुझसे सामान मंगवाते । नौकर की तरह बर्ताव करने लगे। कुछ दिन तक मैं उनकी बात मानता रहा। इसके बाद उनकी हिम्मत बढ़ती गई। मेरे कमरे में देर रात तक मुकुल और उसके दोस्त शराब पीने लगे। जब मैंने कहा कि मैं सामान नहीं लाऊंगा। तब मेरे साथ मारपीट की जाने लगी। इतना ही नहीं, मुझे कहते कि जाओ शराब खरीदकर लाओ। सवाल – 11 जनवरी की रात में क्या हुआ था? शिवम – मैं जैसे-तैसे उनकी हरकतों को बर्दाश्त कर रहा था। मगर 11 जनवरी, 2024 को मुकुल ने सारी हद पार कर दीं। रात को करीब 1 बजे वो नशे में अपने दोस्तों के साथ आया। कमरे में बैठकर हंगामा करने लगे। उस दिन मेरा दोस्त भी आया हुआ था। मैंने मुकुल का विरोध किया तो हम दोनों के साथ मारपीट की गई। मुकुल बहुत भड़का हुआ था, कह रहा था कि शराब और सामान नहीं लाओगे, तो यहां रह भी नहीं पाओगे। हम दोनों के हाथ बंधवाए। इसके बाद हमारे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, जिससे मैं चीख न पाया। इसके बाद मुकुल ने अपनी बेल्ट निकाली। बेल्ट से हम दोनों की पिटाई की। हम दोनों बचने के लिए मुकुल के हाथ जोड़ते रहे, लेकिन वो लगातार बेल्ट से मारता रहा। वहां मौजूद एक लड़के ने हमारा वीडियो बना लिया। सवाल – फिर वो आप लोगों को अपने दोस्त के घर क्यों ले गया? शिवम – PG के बाद हमारे चेहरे पर कपड़ा बांधकर बाइक से मुकुल अपने दोस्त अक्की के घर ले गया। वहां पर भी हमारे साथ मारपीट की गई। सुबह तक हमें बाइक से लेकर घूमता रहा। बड़ी मुश्किल से मैं रास्ते में बचकर भागा। इसके बाद हमने PG छोड़ दिया। मुकुल ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो फिर से मारेगा। सवाल – परिवार को क्यों नहीं बताया? शिवम – मेरी मम्मी का देहांत हो चुका है। पापा किसान हैं। ऐसे में अगर मैं उन्हें इस घटना के बारे में बताता तो मेरी पढ़ाई छुड़वाकर वापस बुला लेते, इसलिए मैंने किसी को कुछ नहीं बताया। बस दूसरी जगह रहने लगा। तीन दिन पहले फिर पीटा
शिवम का कहना है कि तीन दिन पहले उसके साथ फिर से मारपीट की गई। दयालबाग पर रोड पर मुकुल और उसके दोस्तों ने रास्ते में पकड़ लिया। उसकी पिटाई लगाई। तभी वहां पर पुलिस आ गई। पुलिस को देखकर वो भाग गया। वीडियो वायरल होने के बाद मुकुल ने उसे देख लेने और जान से मारने की धमकी दी है। उसने थाना न्यू आगरा में तहरीर दे दी है। ————————- यह भी पढ़े : 10 पॉइंट में बहराइच हिंसा:शोभायात्रा पर पथराव, आगजनी; हत्या के बाद रातभर बवाल, हालात बेकाबू रविवार शाम करीब 6 बजे का वक्त था। बहराइच के महराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकल रहा था। जुलूस जैसे ही मस्जिद के पास पहुंचा, तभी समुदाय विशेष ने तेज आवाज में DJ बजाने पर आपत्ति जताई। बहस शुरू हुई। पढ़िए पूरी खबर.. मैं गिड़गिड़ाता रहा, मगर वो पीटता रहा। जब उसका मन नहीं भरा तब बंधक बना लिया। अपने दोस्त के घर ले गया। वहां भी मुझे पीटता रहा। यह सब करीब 2 से 3 घंटे तक चला। यह कहना है आगरा के श्रीकृष्णा PG में पीटने वाले छात्र शिवम का। वह 11वीं में पढ़ते हैं। उन्हें PG संचालक ने बेल्ट से बेरहमी से पीटा। फिर बाइक पर घुमाता रहा। फिर छात्र को बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल कर दिया। 8 सेकेंड में जो कुछ दिख रहा है, वो दर्दनाक है। दैनिक भास्कर ने छात्र से जाना कि 11 जनवरी की रात में आखिर हुआ क्या था… पहले आपने बारे में बताइए? शिवम – मैं एटा का रहने वाला हूं। दयालबाग के कॉन्वेंट स्कूल में 11वीं का स्टूडेंट हूं। घर से दूर रहकर यहां पर पढ़ाई कर रहा हूं। एक दिन मुकुल चौधरी से मुलाकात हुई। उसने बताया कि सरननगर में PG है। 7 हजार रुपए महीने में वहां पर रह भी सकता हूं। नवंबर, 2023 में मैं श्रीकृष्णा PG में शिफ्ट हो गया। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद PG संचालक मुकुल मुझे परेशान करने लगे। सवाल – ऐसा क्या हुआ कि पिटाई की नौबत आ गई? शिवम – रात को उसके दोस्त आने लगे। वो मेरे कमरे में बैठकर शराब पीते रहे। रात को मुझसे सामान मंगवाते । नौकर की तरह बर्ताव करने लगे। कुछ दिन तक मैं उनकी बात मानता रहा। इसके बाद उनकी हिम्मत बढ़ती गई। मेरे कमरे में देर रात तक मुकुल और उसके दोस्त शराब पीने लगे। जब मैंने कहा कि मैं सामान नहीं लाऊंगा। तब मेरे साथ मारपीट की जाने लगी। इतना ही नहीं, मुझे कहते कि जाओ शराब खरीदकर लाओ। सवाल – 11 जनवरी की रात में क्या हुआ था? शिवम – मैं जैसे-तैसे उनकी हरकतों को बर्दाश्त कर रहा था। मगर 11 जनवरी, 2024 को मुकुल ने सारी हद पार कर दीं। रात को करीब 1 बजे वो नशे में अपने दोस्तों के साथ आया। कमरे में बैठकर हंगामा करने लगे। उस दिन मेरा दोस्त भी आया हुआ था। मैंने मुकुल का विरोध किया तो हम दोनों के साथ मारपीट की गई। मुकुल बहुत भड़का हुआ था, कह रहा था कि शराब और सामान नहीं लाओगे, तो यहां रह भी नहीं पाओगे। हम दोनों के हाथ बंधवाए। इसके बाद हमारे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, जिससे मैं चीख न पाया। इसके बाद मुकुल ने अपनी बेल्ट निकाली। बेल्ट से हम दोनों की पिटाई की। हम दोनों बचने के लिए मुकुल के हाथ जोड़ते रहे, लेकिन वो लगातार बेल्ट से मारता रहा। वहां मौजूद एक लड़के ने हमारा वीडियो बना लिया। सवाल – फिर वो आप लोगों को अपने दोस्त के घर क्यों ले गया? शिवम – PG के बाद हमारे चेहरे पर कपड़ा बांधकर बाइक से मुकुल अपने दोस्त अक्की के घर ले गया। वहां पर भी हमारे साथ मारपीट की गई। सुबह तक हमें बाइक से लेकर घूमता रहा। बड़ी मुश्किल से मैं रास्ते में बचकर भागा। इसके बाद हमने PG छोड़ दिया। मुकुल ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो फिर से मारेगा। सवाल – परिवार को क्यों नहीं बताया? शिवम – मेरी मम्मी का देहांत हो चुका है। पापा किसान हैं। ऐसे में अगर मैं उन्हें इस घटना के बारे में बताता तो मेरी पढ़ाई छुड़वाकर वापस बुला लेते, इसलिए मैंने किसी को कुछ नहीं बताया। बस दूसरी जगह रहने लगा। तीन दिन पहले फिर पीटा
शिवम का कहना है कि तीन दिन पहले उसके साथ फिर से मारपीट की गई। दयालबाग पर रोड पर मुकुल और उसके दोस्तों ने रास्ते में पकड़ लिया। उसकी पिटाई लगाई। तभी वहां पर पुलिस आ गई। पुलिस को देखकर वो भाग गया। वीडियो वायरल होने के बाद मुकुल ने उसे देख लेने और जान से मारने की धमकी दी है। उसने थाना न्यू आगरा में तहरीर दे दी है। ————————- यह भी पढ़े : 10 पॉइंट में बहराइच हिंसा:शोभायात्रा पर पथराव, आगजनी; हत्या के बाद रातभर बवाल, हालात बेकाबू रविवार शाम करीब 6 बजे का वक्त था। बहराइच के महराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकल रहा था। जुलूस जैसे ही मस्जिद के पास पहुंचा, तभी समुदाय विशेष ने तेज आवाज में DJ बजाने पर आपत्ति जताई। बहस शुरू हुई। पढ़िए पूरी खबर.. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर