Photos: कड़ाके की ठंड में भी सैलानियों के हौसले बुलंद, माउंट आबू की हसीन वादियों में उमड़ी भीड़ Photos: कड़ाके की ठंड में भी सैलानियों के हौसले बुलंद, माउंट आबू की हसीन वादियों में उमड़ी भीड़ राजस्थान जैसलमेर में बर्ड फ्लू ने रखा कदम, कुरजां पक्षियों की मौत, सतर्क रहने की सलाह
Related Posts
शिमला मस्जिद विवाद में फंसी BJP:पूर्व शहरी विकास मंत्री की विवाद में एंट्री, विक्रमादित्य ने भारद्वाज का पुराना पत्र पोस्ट कर साधा निशाना
शिमला मस्जिद विवाद में फंसी BJP:पूर्व शहरी विकास मंत्री की विवाद में एंट्री, विक्रमादित्य ने भारद्वाज का पुराना पत्र पोस्ट कर साधा निशाना शिमला के संजौली का बहुचर्चित अवैध मस्जिद निर्माण मामले में भारतीय जनता पार्टी फंसती नजर आ रही है। अवैध निर्माण मस्जिद में पूर्व भाजपा सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे सुरेश भारद्वाज का इन दिनों एक पुराना पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें भारद्वाज पर अवैध मस्जिद के लिए पैरवी करने के आरोप लग रहे हैं। यह पुराना पत्र मौजूदा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि संजौली मस्जिद की पैरवी पूर्व भाजपा सरकार के मंत्री करते हैं और आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाते हैं। इस पोस्ट में विक्रमादित्य ने कहा, अगर कोर्ट अवैध घोषित करता है तो कार्रवाई 100 प्रतिशत होगी। इस पोस्ट पर लोग भाजपा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लाठीचार्ज के बाद सरकार पर बरसी बीजेपी संजौली में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद भाजपा नेता प्रदेश सरकार और पुलिस पर हमलावर है। ऐसे में सुरेश भारद्वाज का पुराना पत्र वायरल होने के बाद वह घिरते नजर आ रहे हैं। हालांकि संजौली में प्रदर्शन भाजपा का नहीं था, बल्कि हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। मगर प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर लोग भाजपा समर्थित और सुरेश भारद्वाज के समर्थक नजर आए। मंत्री रहते हुए लिखा था पत्र बता दें कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज, पूर्व जयराम सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे हैं। तब उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमाचल प्रदेश बक्फ बोर्ड को पत्र लिखा था, जिसमें इमाम को बदलने की सिफारिश की गई थी। उन्होंने संजौली मस्जिद के इमाम का दूसरी जगह स्थानांतरण करने की पैरवी की थी। अब उनका यह पत्र वायरल हो रहा है।
लाशों को गिनने वाले भास्कर रिपोर्टर की आंखों देखी:शवों को छूकर देखा जिंदा तो नहीं, आंकड़ा सामने आने पर सरकार की नींद खुली
लाशों को गिनने वाले भास्कर रिपोर्टर की आंखों देखी:शवों को छूकर देखा जिंदा तो नहीं, आंकड़ा सामने आने पर सरकार की नींद खुली मंगलवार दोपहर 2 बजे। दोस्त का फोन आया। बोला-हाथरस के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मची है क्या? मैंने कहा- अभी ऐसी जानकारी नहीं। पता करता हूं। मैंने अफसरों को कॉल किया। उन्हें भी जानकारी नहीं थी। खबर 3 बजे कन्फर्म हुई। 3.15 बजे लखनऊ डेस्क को सूचना देकर खबर ब्रेक की। तुरंत हाथरस सिटी से 40 किलोमीटर दूर फुलरई गांव के लिए रवाना हुआ। रास्ते में अफसरों से बात करते हुए घटना की जानकारी लेता रहा, लेकिन लोग भगदड़ को हल्के में ले रहे थे। इतनी मौत देख डॉक्टर भी कुछ बोलने को तैयार नहीं थे। कितनी मौतें हुईं यह जानने के लिए भटकता रहा। जिम्मेदारों से पूछता रहा, लेकिन किसी ने मुंह नहीं खोला। कोई रास्ता नहीं दिखा, तो मैंने हिम्मत कर एक-एक शवों को गिनना शुरू किया। बहुत मुश्किल था। मैंने 95 शवों को गिना। इतनी मौत का यह आंकड़ा सबसे पहले भास्कर ने ब्रेक किया। तब जाकर प्रशासन से लेकर सरकार तक की नींद खुली। भास्कर रिपोर्टर मनोज महेश्वरी की जुबानी पढ़िए पूरी घटना… लोडर में भरकर लाशें ले जाई गईं
मैंने अपनी गाड़ी CHC की तरफ मोड़ दी। अभी CHC से 400 मीटर दूर ही था, तभी बगल से एक लोडर गुजरा। उसमें लाशों के बीच महिला बैठी थी। एक अचेत महिला की हथेली को सहला रही थी। ये मंजर देखकर मैं समझ गया कि हादसा बहुत बड़ा है। CHC पहुंचा तो वहां भारी भीड़ दिखी। चारों तरफ चीख-पुकार मची थी। गाड़ी से उतर कर CHC की तरफ बढ़ा तो कुछ समझ ही नहीं आया। चारों तरफ जमीन पर केवल लोग पड़े थे। थोड़ा आगे बढ़ा तो पता चला कि इनमें से ज्यादातर मर चुके हैं। जो जिंदा थे, उनकी हालत भी गंभीर थी। इन लाशों के बीच कुछ लोग इधर-उधर भाग रहे थे। चीखते-चिल्लाते अपनों की पहचान में लगे थे। वहां कई लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कुछ बता नहीं पाया। मैं CHC के अंदर गया। वहां बिजली कटने से अंधेरा था। वहां एक ही डॉक्टर थे, जो केवल घायलों की एंट्री भर कर पा रहे थे। लोग इस कदर घायल थे कि उनका CHC में इलाज संभव नहीं था। इलाज न मिलने से लोग दम तोड़ रहे थे। कुछ को वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। लाश गिनते-गिनते मेरी आंखों से आंसू निकल आए
वहां डॉक्टर से मौत का आंकड़ा पूछा तो बता नहीं पाए। इसके बाद खुद लाशों को गिनने लगा। CHC के अंदर और बाहर एक-एक कर 30 मिनट में 95 लाशें गिन डाली। लाशों को छूकर देखा कहीं कोई जिंदा तो नहीं। किसी का सिर कुचला था, तो किसी का चेहरा खून से लाल था। ये सब देख आंखों में आंसू आ गए। किसी तरह खुद को संभाला और मृतकों की काउंटिंग कर लखनऊ हेड ऑफिस को रिपोर्ट दी। ऐसा दृश्य मैंने आज तक नहीं देखा था और न कभी देखना चाहूंगा। हर तरफ चीख-पुकार थी। इनमें ज्यादातर लाशें लावारिस थीं। सत्संग स्थल पर लोग बोले- भागो नहीं तो मारे जाओगे
वहां से मैं सत्संग स्थल के लिए निकला। सत्संग स्थल पहुंच कर अंदर की तरफ बढ़ा। वहां हर तरफ अफरा-तफरी मची थी। कोई अपनों को खोज रहा था तो कोई जान बचाकर भागता दिखा। पवन कुमार नाम के एक युवक से पूछा कि क्या हुआ? तो उसने कहा- जल्दी भागो, नहीं तो कुचले जाओगे, भीड़ में न जाओ नहीं तो जिंदा नहीं बचोगे। मैं अपनी मां और बच्चों को खोज रहा हूं, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। आगे बढ़ते-बढ़ते मैं भी उसी भीड़ में खो गया। मुझे सिर्फ चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। वहां भी हर तरफ लोग जमीन पर पड़े थे। कोई अपने बच्चों तो कोई अपनी मां-बाप और भाई को गले से लगाकर चीख रहा था। हर कदम पर लाशें बिछी पड़ी थीं। अभी पुलिस-प्रशासन का कोई नजर नहीं आ रहा था। एकसाथ इतनी मौतें मैंने अपने 30 साल के पत्रकारिता करियर में कभी नहीं देखीं। यूपी में कभी ऐसा सुना भी नहीं था। कोई कुछ बता नहीं पा रहा था कि आखिर कितने लोगों की जान गई है। सबके सामने कोई अपना पड़ा था। शव ले जाने से रोका तो लोग बोले- हमें मुआवजा नहीं चाहिए
कोई कार्यक्रम के आयोजकों को गुस्से में गाली दे रहा था तो कोई प्रशासन की व्यवस्था को कोस रहा था। यहां लोग गम और गुस्से में डूबे हुए थे। लाशों से लिपटकर रोने वाले लोग बदहवास थे। कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। कुछ कर्मचारी जरूर शवों की गिनती करने की औपचारिक पूरी कर रहे थे। इस दौरान कुछ मृतकों के परिजन आ गए और वह शवों को ले जाने लगे। प्रशासनिक कर्मचारियों ने उन्हें रोका। कहा- शवों का पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही घर ले जाएं। लेकिन परिजन रोते हुए यह बोल रहे थे कि उनका अब सब कुछ उजड़ गया। पोस्टमॉर्टम से क्या हो जाएगा। हमें मुआवजा नहीं चाहिए। CHC से 3 घंटे बाद लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटनास्थल पर चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं। करीब एक घंटे बाद अधिकारियों का आना शुरू हुआ। CHC से 3 घंटे बाद इन लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने का सिलसिला शुरू हुआ। वहां मौजूद हर किसी की आंख में आंसू थे। लाश से लिपट कर रोते बदहवास परिजन को लोग दिलासा दे रहे थे। क्यों मची भगदड़?
सत्संग के बाद भोले बाबा जब निकला, तो चरण रज लेने के लिए महिलाएं टूट पड़ीं। भीड़ हटाने के लिए वॉलंटियर्स ने वाटर कैनन का उपयोग किया। बचने के लिए भीड़ इधर-उधर भागने लगी और भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगे। यह भी पढ़ें… 2 मिनट में देखिए हाथरस हादसे का VIDEO हाथरस में मंगलवार को सबसे भयानक मंजर देखने को मिला। जिस सत्संग में भगदड़ मची। उससे जुड़े तीन वीडियो सामने आए हैं। पहला वीडियो उस वक्त का है जब भोले बाबा काफिले के साथ सत्संग स्थल पर पहुंचा। दूसरा बाबा के अनुयायियों की भीड़ से जुड़ा है। तीसरे में बाबा के भक्त और पुलिसकर्मी जयकारे लगाते हुए दिख रहे हैं। क्लिक कर देखें वीडियो हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़, 122 की मौत:अस्पताल के बाहर बिखरी पड़ी लाशें; भास्कर रिपोर्टर ने गिनीं; 150 घायल यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 122 लोगों की मौत हो गई। 150 से अधिक घायल हैं। कई लोगों की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में हुआ है। पढ़ें पूरी खबर हाथरस हादसे में 22 पर FIR, बाबा का नाम नहीं; रातभर हुए पोस्टमॉर्टम; CM आज पहुंचेंगे उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 122 लोगों की मौत हो गई। फुलरई गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ। हादसे के बाद अस्पतालों में हालात भयावह हो गए। लाशों और घायलों को बस-टैंपो में भरकर सिकंदराराऊ CHC, एटा जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। अब तक 122 की मौत हो चुकी है…(पढ़ें पूरी खबर)
Tejashwi Yadav: चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले को लेकर सियासत गरमाई, तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन
Tejashwi Yadav: चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले को लेकर सियासत गरमाई, तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav: </strong>बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराध बिहार में नहीं थम रहा है. चर्चित रूपेश हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि अब यह हाल हो गया है कि आरोपी कोर्ट से बरी हो गए. हम शुरू से ही कह रहे हैं कि बिहार पुलिस का भय अपराधियों के मन से हट गया है. सीएम नीतीश कुमार के राज्य में अपराधियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है. नीतीश कुमार का इकबाल पूरे तरीके से खत्म हो चुका है. मौजूदा सरकार इकबाल अपराधियों को संरक्षण देने का प्रयास करती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट पर क्या बोले तेजस्वी यादव </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव समेत 11 पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है. इस पर तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यह बीजेपी का रूटीन वर्क है. हम लोग का पक्ष बहुत ही मजबूत है और यह जग जाहिर है की जांच एजेंसियां किन पर काम करती हैं? किन के इशारे पर काम करती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आभार यात्रा के सवाल पर दिया जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, आरजेडी की आभार यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पार्टी के साथ अंतिम रूपरेखा तैयार करके आप लोगों को बता दिया जाएगा कि यात्रा कब से शुरू होगी और कितने दिन तक चलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/election-commission-announced-rajya-sabha-elections-on-seats-of-misa-bharti-and-vivek-thakur-2755654″>Rajya Sabha Elections: मीसा भारती और विवेक ठाकुर की सीट पर होगा राज्यसभा इलेक्शन, चुनाव आयोग ने किया ऐलान</a></strong></p>