<p style=”text-align: justify;”><strong>UP By Election 2024:</strong> यूपी में विधानसभा की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें संगम नगरी प्रयागराज की फूलपुर सीट भी शामिल है. फूलपुर सीट पर भी कल मतदान होना है. मतदान से पहले आज पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच शहर की मुंडेरा मंडी से रवाना किया गया है. मतदान कराने के लिए फूलपुर सीट पर 435 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. पोलिंग पार्टियों की रवानगी के वक्त आब्जर्वर के साथ ही और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”> फूलपुर में मतदान कराने के लिए तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें से पचीस रिजर्व कर्मचारी हैं हैं. इसके अलावा सुरक्षा में पुलिस और होमगार्ड के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है. हालांकि मतदान की ड्यूटी से बचने के लिए तमाम कर्मचारी आखिरी वक्त तक जुगत लगाते रहे, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसमें मायूसी का ही सामना करना पड़ा. </p>
<p style=”text-align: justify;”> फूलपुर विधानसभा सीट पर कुल 435 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान के लिए 220 केंद्र बनाए गए हैं. यहां के एक दर्जन बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इसके अलावा दस मॉडल और एक पिक बूथ भी रहेगा. फूलपुर में 407366 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 223560 पुरुष मतदाता और 183748 महिला मतदाता है. इसके अलावा थर्ड जेंडर के भी 58 वोटर हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”> फूलपुर विधानसभा सीट पर एक दर्जन प्रत्याशी मैदान में है. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी के दीपक पटेल, समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी और बीएसपी के जितेंद्र सिंह के बीच है. फूलपुर सीट पर बीस नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है. हालांकि मतदान से पहले आरोप प्रत्यारोप भी जोरों पर किए जा रहे हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP By Election 2024:</strong> यूपी में विधानसभा की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें संगम नगरी प्रयागराज की फूलपुर सीट भी शामिल है. फूलपुर सीट पर भी कल मतदान होना है. मतदान से पहले आज पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच शहर की मुंडेरा मंडी से रवाना किया गया है. मतदान कराने के लिए फूलपुर सीट पर 435 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. पोलिंग पार्टियों की रवानगी के वक्त आब्जर्वर के साथ ही और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”> फूलपुर में मतदान कराने के लिए तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें से पचीस रिजर्व कर्मचारी हैं हैं. इसके अलावा सुरक्षा में पुलिस और होमगार्ड के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है. हालांकि मतदान की ड्यूटी से बचने के लिए तमाम कर्मचारी आखिरी वक्त तक जुगत लगाते रहे, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसमें मायूसी का ही सामना करना पड़ा. </p>
<p style=”text-align: justify;”> फूलपुर विधानसभा सीट पर कुल 435 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान के लिए 220 केंद्र बनाए गए हैं. यहां के एक दर्जन बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इसके अलावा दस मॉडल और एक पिक बूथ भी रहेगा. फूलपुर में 407366 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 223560 पुरुष मतदाता और 183748 महिला मतदाता है. इसके अलावा थर्ड जेंडर के भी 58 वोटर हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”> फूलपुर विधानसभा सीट पर एक दर्जन प्रत्याशी मैदान में है. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी के दीपक पटेल, समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी और बीएसपी के जितेंद्र सिंह के बीच है. फूलपुर सीट पर बीस नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है. हालांकि मतदान से पहले आरोप प्रत्यारोप भी जोरों पर किए जा रहे हैं.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली में लागू होगा वर्क फ्रॉम होम? पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिया बड़ा संकेत