पंजाब के जालंधर की रहने वाली पलक कोहली ने पेरिस पैरालिंपिक में बैडमिंटन गेम हिस्सा लिया था, मगर वह मेडल नहीं जीत पाई। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पलक से मुलाकात की और उसे प्रोत्साहित किया। इस दौरान पलक ने अपने संघर्ष की सारी कहानी प्रधानमंत्री को सुनाई और पीएम मोदी ने पलक को आगे के खेल के लिए शुभकामनाएं दी। टोक्यो पैरालिंपिक के बाद पलक कोहली को कैंसर का पता चला था। उन्होंने हाल ही में कैंसर को हराकर पेरिस पैरालिंपिक में जगह बनाई। फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बता दें कि पलक की कोचिंग लखनऊ में हुई है। पीएम बोले- पलक आप लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक से मुलाकात के दौरान जमकर उनकी तारीफ की और कहा कि पलक आपका मामला ऐसा है कि आप कई लोगों को प्रेरणा दे सकती हैं। क्योंकि इतनी कठिनाइयों के बावजूद भी ट्रेन पटरी पर आई, आपकी जिंदगी बनाई। बीच में एक नई बाधा खड़ी हो गई। फिर भी आपने अपना उद्देश्य नहीं छोड़ा है। यह बड़ा सौदा है। आप के लिए बधाई पलक ने कहा कि पैरालिंपिक में जगह बनाने के लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग ली और फिर अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष किया। पलक ने पीएम को सुनाई बाधाओं भरी कहानी पीएम की तारीफ के दौरान पलक ने जिंदगी में आई बाधाओं के बारे में पीएम मोदी से बताया। पलक ने कहा कि मैं टोक्यो पैरालिंपिक में चौथे स्थान पर रही। इस बार मैं 5वें स्थान पर रहा। इस पैरालिंपिक में मेरी यात्रा बिल्कुल अलग थी। टोक्यो पैरालिंपिक के बाद मुझे बोन ट्यूमर कैंसर का पता चला। यह स्टेज-1 कैंसर था। मैंने ढाई साल तक किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया। मैंने पिछले साल वापसी की और मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने गौरव सर (पलक के कोच) की मदद से आगे बढ़ी। मेरे कई टूर्नामेंट छूट गए। एशियाई खेलों के दौरान मुझे कोविड हो गया। फिर मैंने विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया और कांस्य पदक जीता। फिर बैक टू बैक पेरिस पैरालिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। ज्यादा टूर्नामेंट न खेलने के बाद मेरी रैंक घटकर 38 हो गई, लेकिन फिर मैंने दुनिया में अपनी रैंक चौथी बना ली। मैं पदक तो नहीं जीत सकी लेकिन आपने जो आशीर्वाद दिया उससे मैं बहुत खुश हूं।’ अब मैं 2028 की तैयारी कर रही हूं। बता दें कि पलक का एक हाथ नहीं है और वह शारीरिक रूप से दूसरों के अलग होने के बाद भी कभी हार नहीं मानती। पंजाब के जालंधर की रहने वाली पलक कोहली ने पेरिस पैरालिंपिक में बैडमिंटन गेम हिस्सा लिया था, मगर वह मेडल नहीं जीत पाई। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पलक से मुलाकात की और उसे प्रोत्साहित किया। इस दौरान पलक ने अपने संघर्ष की सारी कहानी प्रधानमंत्री को सुनाई और पीएम मोदी ने पलक को आगे के खेल के लिए शुभकामनाएं दी। टोक्यो पैरालिंपिक के बाद पलक कोहली को कैंसर का पता चला था। उन्होंने हाल ही में कैंसर को हराकर पेरिस पैरालिंपिक में जगह बनाई। फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बता दें कि पलक की कोचिंग लखनऊ में हुई है। पीएम बोले- पलक आप लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक से मुलाकात के दौरान जमकर उनकी तारीफ की और कहा कि पलक आपका मामला ऐसा है कि आप कई लोगों को प्रेरणा दे सकती हैं। क्योंकि इतनी कठिनाइयों के बावजूद भी ट्रेन पटरी पर आई, आपकी जिंदगी बनाई। बीच में एक नई बाधा खड़ी हो गई। फिर भी आपने अपना उद्देश्य नहीं छोड़ा है। यह बड़ा सौदा है। आप के लिए बधाई पलक ने कहा कि पैरालिंपिक में जगह बनाने के लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग ली और फिर अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष किया। पलक ने पीएम को सुनाई बाधाओं भरी कहानी पीएम की तारीफ के दौरान पलक ने जिंदगी में आई बाधाओं के बारे में पीएम मोदी से बताया। पलक ने कहा कि मैं टोक्यो पैरालिंपिक में चौथे स्थान पर रही। इस बार मैं 5वें स्थान पर रहा। इस पैरालिंपिक में मेरी यात्रा बिल्कुल अलग थी। टोक्यो पैरालिंपिक के बाद मुझे बोन ट्यूमर कैंसर का पता चला। यह स्टेज-1 कैंसर था। मैंने ढाई साल तक किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया। मैंने पिछले साल वापसी की और मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने गौरव सर (पलक के कोच) की मदद से आगे बढ़ी। मेरे कई टूर्नामेंट छूट गए। एशियाई खेलों के दौरान मुझे कोविड हो गया। फिर मैंने विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया और कांस्य पदक जीता। फिर बैक टू बैक पेरिस पैरालिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। ज्यादा टूर्नामेंट न खेलने के बाद मेरी रैंक घटकर 38 हो गई, लेकिन फिर मैंने दुनिया में अपनी रैंक चौथी बना ली। मैं पदक तो नहीं जीत सकी लेकिन आपने जो आशीर्वाद दिया उससे मैं बहुत खुश हूं।’ अब मैं 2028 की तैयारी कर रही हूं। बता दें कि पलक का एक हाथ नहीं है और वह शारीरिक रूप से दूसरों के अलग होने के बाद भी कभी हार नहीं मानती। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में लोहड़ी पर्व का जश्न:स्कूलों में छात्राओं ने डाला गिद्दा, जमकर की जा रही पतंगबाजी, पंजाबी गीत गाए
अमृतसर में लोहड़ी पर्व का जश्न:स्कूलों में छात्राओं ने डाला गिद्दा, जमकर की जा रही पतंगबाजी, पंजाबी गीत गाए अमृतसर में लोहड़ी का त्योहार अपनी अनूठी परंपराओं के साथ मनाया गया। जहां पूरे देश में लोहड़ी की शुरुआत शाम को होती है, वहीं अमृतसर में यह उत्सव सुबह 5 बजे से ही शुरू हो जाता है। शहर की खासियत है कि यहां लोग छतों पर चढ़कर पतंगबाजी के साथ त्योहार का आनंद लेते हैं। शहर का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सज गया, जिसमें लोगों ने पतंगबाजी के साथ-साथ तेज आवाज में गाने बजाकर माहौल को और भी रंगीन बना दिया। कई जगहों पर माइक लगाकर पतंग उड़ाने और पेच लड़ाने की ललकार लगाई गई। जब किसी की पतंग कटती, तो पूरा परिवार एक साथ जश्न मनाता। इस दौरान छतों पर ही खान-पान का दौर भी चलता रहा। लोहड़ी से जुड़ी कथा लोहड़ी से जुड़ी एक प्रमुख लोक कथा दुल्ला भट्टी की है, जिन्होंने कई लड़कियों को अमीर सौदागरों से बचाया था। इसी कारण लोहड़ी के दिन उनके गीत गाने की परंपरा है। शाम को परंपरागत रूप से अलाव जलाकर अग्नि पूजन किया जाएगा। स्कूल और कॉलेजों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां छात्राओं ने गिद्दा नृत्य के साथ त्योहार का आनंद लिया। इस तरह अमृतसर में लोहड़ी का त्योहार एक अनूठे अंदाज में मनाया गया, जो किसी अन्य शहर में देखने को नहीं मिलता। यहां देखें लोहड़ी पर्व से जुड़ी फोटो… स्कूल कालेजों में गिद्दा की धूम स्कूल और कॉलेजों में गिद्दे की थाप पर लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। छुट्टी के एक दिन पहले ही स्टूडेंट्स के साथ पूरी मस्ती की जाती है और मूंगफली, रेवड़ियां और गजक का वितरण किया गया। लोहड़ी का गीत सुन्दर मुंदरिए
तेरा कौन विचारा
दुल्ला भट्टीवाला
दुल्ले दी धी व्याही
सेर शक्कर पायी
कुड़ी दा लाल पताका
कुड़ी दा सालू पाटा
सालू कौन समेटे मामे चूरी कुट्टी
जिमींदारां लुट्टी
जमींदार सुधाए
गिन गिन पोले लाए
इक पोला घट गया
ज़मींदार वोहटी ले के नस गया इक पोला होर आया
ज़मींदार वोहटी ले के दौड़ आया
सिपाही फेर के ले गया
सिपाही नूं मारी इट्ट
भावें रो ते भावें पिट्ट
साहनूं दे लोहड़ी
तेरी जीवे जोड़ी
साहनूं दे दाणे तेरे जीण न्याणे
गुरदासपुर की छात्रा की कनाडा में मौत:कार में सवार होकर सहेलियों के साथ जा रही थी, 10 महीने पहले गई थी पढ़ाई करने
गुरदासपुर की छात्रा की कनाडा में मौत:कार में सवार होकर सहेलियों के साथ जा रही थी, 10 महीने पहले गई थी पढ़ाई करने कनाडा से आए दिन भारतीय छात्रों और युवाओं की मौत की खबरें सुनने को मिल रही हैं। वहीं, अब एक ऐसा ही मामला ब्रैंपटन से सामने आया है, जहां गुरदासपुर के गांव सुख्खा चिड़ा की रहने वाली 21 साल की लड़की लखविंदर कौर ऊर्फ कोमल की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के दौरान उसकी सहेलियां भी उसके साथ थीं। कोमल 10 महीने पहले स्टडी वीजा पर विदेश गई थी इस संबंध में मृतक लड़की के चाचा नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी 21 वर्षीय भतीजी लखविंदर कौर उर्फ कोमल पुत्री बलविंदर सिंह 10 महीने पहले कनाडा में पढ़ाई करने गई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ कार में सवार होकर किसी काम के लिए जा रही थी। इस दौरान कार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कोमल सहित तीन अन्य लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक लड़का गंभीर घायल हो गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल इस हादसे की पुष्टि कनाडा पुलिस की तरफ से की गई है। इस दुर्घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई। वहीं इस मौके समाज सेवी बलदेव सिंह बल्ला सुखा छिद्दा ने कहा कि मृतक लड़की के पिता ने कड़ी मेहनत करने और कुछ कर्ज लेने के बाद अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए लगभग 10 महीने पहले उसे कनाडा में पढ़ने के लिए भेजा था। अभी पास किए थे दो ही सेमेस्टर कोमल ने अभी दो सेमेस्टर ही पास किए थे और उसे अभी कालज से 4 महीने की छुट्टियां पड़ी हुई थी, इस लिए वह अपना खर्चा निकालने के लिए काम कर रही थी और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। वही परिवार ने मां की है कि उनकी बेटी के मृतक शव को जल्द भारत भेजा जाए
पंजाब-हरियाणा के 321 गांवों से जमीन अधिग्रहित करेगी केंद्र सरकार:दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे शुरू, जमीन मालिकों को मिलेंगे 5 गुना पैसे
पंजाब-हरियाणा के 321 गांवों से जमीन अधिग्रहित करेगी केंद्र सरकार:दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे शुरू, जमीन मालिकों को मिलेंगे 5 गुना पैसे दिल्ली से अमृतसर तक चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए केंद्र सरकार पंजाब और हरियाणा के करीब 321 गांवों से जमीन अधिग्रहण करेगी। अब युद्ध स्तर पर सर्वे शुरू हो गया है। दोनों राज्यों में इस हाई स्पीड रेल लाइन के लिए सर्वे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बुलेट ट्रेन दिल्ली से अमृतसर तक का 465 किलोमीटर का सफर महज 2 घंटे में पूरा करेगी। दिल्ली से अमृतसर के बीच यह ट्रेन चंडीगढ़ समेत 15 स्टेशनों पर रुकेगी। इस बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी चलने की स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा और औसत स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। साथ ही उक्त ट्रेन में एक बार में करीब 750 यात्री सफर कर सकेंगे। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुल 343 गांवों से जमीन अधिग्रहण की जाएगी। पंजाब के इन जिलों में होगा भूमि अधिग्रहण प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार पंजाब के कुल 186 गांवों की जमीन अधिग्रहण करेगी। जिसमें मोहाली के 39, जालंधर के 49, लुधियाना के 37, अमृतसर के 22, फतेहगढ़ साहिब के 25, कपूरथला के 12 तथा तरनतारन व रूपनगर जिले के एक-एक गांव शामिल हैं। नई रेलवे लाइन के दायरे में आने वाले गांवों के किसानों के साथ आईआईएमआर एजेंसी की ओर से बैठकों का दौर जारी है। किसानों को जमीन के लिए प्रत्येक गांव के कलेक्टर रेट से पांच गुना अधिक राशि दी जाएगी। इस संबंध में केंद्र व रेलवे के अधिकारी बड़े पैमाने पर सर्वे कर रहे हैं।