<p style=”text-align: justify;”><strong>Pune News:</strong> महाराष्ट्र के पुणे में पोर्शे कार से एक युवक और एक युवती को कुचलने के आरोपी के दादा को हॉलीडे कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया था. जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. उन्हें 28 मई तक कस्टडी में भेजा गया है. सरकारी वकील ने सात दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की थी. सरकार वकील ने आरोप लगाए गए हैं कि आरोपी नाबालिग लड़के के घर के सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है. </p>
<p> </p>
<p> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pune News:</strong> महाराष्ट्र के पुणे में पोर्शे कार से एक युवक और एक युवती को कुचलने के आरोपी के दादा को हॉलीडे कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया था. जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. उन्हें 28 मई तक कस्टडी में भेजा गया है. सरकारी वकील ने सात दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की थी. सरकार वकील ने आरोप लगाए गए हैं कि आरोपी नाबालिग लड़के के घर के सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है. </p>
<p> </p>
<p> </p> महाराष्ट्र CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुराने साथी पर लगाए गंभीर आरोप, ‘सुधीर शर्मा ने ड्राइवर के नाम पर…’
Related Posts
पूर्व PM मनमोहन सिंह का कब होगा अंतिम संस्कार? संदीप दीक्षित ने दिया अपडेट, बोले- ‘उनकी एक बेटी हैं जो…’
पूर्व PM मनमोहन सिंह का कब होगा अंतिम संस्कार? संदीप दीक्षित ने दिया अपडेट, बोले- ‘उनकी एक बेटी हैं जो…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Manmohan Singh Died:</strong> देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पा लाने वाले और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन होने के बाद दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित शुक्रवार को उनके आवास पर पहुंचे. उन्होंने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि अभी उनके अंतिम संस्कार का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आगे कहा, “अभी कार्यक्रम तय नहीं है. उनकी एक बेटी हैं जो बाहर से आ रही हैं. शायद वो दोपहर या शाम तक दिल्ली आ पाएंगी. उसके बाद ही सब तय होगा. हो सकता है कि अंतिम संस्कार कल हों. बरसात के कारण उनके अंतिम दर्शन का प्रोग्राम थोड़ा डिले हो गया है. शायद 9 से 10 बजे के बाद उनके पार्थिव शरीर को जनता के दर्शन के लिए रखा जाए.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “अभी कार्यक्रम तय नहीं है। उनकी एक बेटी हैं जो बाहर से आ रही हैं वे दोपहर या शाम तक आएंगी। उसके बाद ही सब तय होगा। हो सकता है कि अंतिम संस्कार कल हों। शायद 9-10 बजे के बाद आम जनता को… <a href=”https://t.co/9NB1tqhfCq”>pic.twitter.com/9NB1tqhfCq</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1872473207804207453?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 27, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह से पारिवारिक रिश्ते और निजी अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “मेरे पिता ने उनके साथ काम किया था. अर्जेंटीना सहित कई देशों के सरकार दौरे के दौरान वो उनके साथ गए. उस समय मनमोहन सिंह और मेरे पिता जी कॉमर्स मिनिस्ट्री में कार्यरत थे. दोनों ने कई बार एक साथ विदेश का दौरा किया.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>उस समय हम लोग बच्चे थे. उनकी एक बेटी उपेंद्र सेंट स्टीफेंस कॉलज में मेरी टीचर रही हैं. एक और बिटिया मेरी सीनियर थीं. इस लिहाज से मनमोहन सिंह के साथ हम लोगों का एक पारिवारिक रिश्ता भी रहा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>फिर जब वो देश के वित्त मंत्री बने तो सभी ने देखा कि उन्होंने आर्थिक सुधार के क्षेत्र में बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किए. मेरे लिए संतोष का विषय यह है कि जब वो पीएम थे तो मैं दिल्ली से सांसद रहा. उनके साथ काम करने का मौका मिला. कई मौकों पर हम लोग एक-दूसरे से मिले भी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’इस बात के लिए किए जाएंगे याद'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपीए टू के साल 2012 से 2014 के दौरन जब कांग्रेस और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर तीखे हमले होने लगे तो वह कभी-कभी कहा करते थे, “मैं, समझ नहीं पा रहा हूं. राजनीति में इस तरह का तीखापन क्यों आ गया?”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि उनका निधन होना बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह एक और बात के लिए याद किए जाएंगे. वो बात यह है कि बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोगों को किस तरह के आचरण और अनुशासन का परिचय देना चाहिए. इस मामले में वो सभी के लिए बहुत बड़े उदाहरण रहे हैं और आगे भी रहेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”जब JNU में विरोध कर रहे छात्रों का खुद मनमोहन सिंह ने किया था बचाव, वाइस चांसलर को PMO से आया था फोन” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/manmohan-singh-saved-jnu-student-over-protests-against-him-as-prime-minister-pmo-called-vice-chancellor-2850727″ target=”_blank” rel=”noopener”>जब JNU में विरोध कर रहे छात्रों का खुद मनमोहन सिंह ने किया था बचाव, वाइस चांसलर को PMO से आया था फोन</a></strong></p>
Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा <p style=”text-align: justify;”><strong>Bulldozer Action:</strong> सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपराधों के आरोपी व्यक्तियों के घरों या संपत्तियों को ध्वस्त करने की बढ़ती प्रवृत्ति की आलोचना करते हुए इसे “बुलडोजर न्याय” का मामला बताया. न्यायालय ने घोषणा की कि वह इस मुद्दे के समाधान के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा. अब इसपर बीएसपी चीफ मायावती की पहली प्रतिक्रिया आई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मायावती ने कहा, ‘देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत् होनी चाहिए तथा इनके अपराध की सजा उनके परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए. यह सब हमारी पार्टी की रही सरकार ने ’क़ानून द्वारा क़ानून का राज’ (Rule of Law By Law) स्थापित करके भी दिखाया है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीएसपी चीफ ने कहा, ‘बुलडोजर का भी इस्तेमाल अब मा. सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए. हालांकि उचित तो यही होगा कि इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों को सख्त कानूनों के तहत् भी निपटा जा सकता है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/Mayawati/status/1830784326004330792[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-membership-campaign-will-dhananjay-singh-wife-and-samajwadi-party-mla-take-membership-of-bjp-2774952″>क्या धनंजय सिंह की पत्नी समेत ये सपा विधायक लेंगे BJP की सदस्यता? जानें क्यों है चर्चा</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कठोर कार्रवाई होनी चाहिए- मायावती</strong><br />उन्होंने आगे कहा, ‘जबकि आपराधिक तत्वों के परिवार व नजदीकियों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने की बजाय सम्बन्धित अधिकारियों पर ही कठोर कार्यवाही होनी चाहिये, जो ऐसे तत्वों से मिलकर, पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते हैं. सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि न्यायमूर्ति बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि अनधिकृत निर्माण को भी “कानून के अनुसार” ध्वस्त किया जाना चाहिए और राज्य के अधिकारी सजा के तौर पर आरोपी की संपत्ति को ध्वस्त नहीं कर सकते. पीठ ने टिप्पणी की कि न केवल आरोपी का, बल्कि दोषी के घर का भी ऐसा हश्र नहीं हो सकता. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि मामले को दो सप्ताह बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करते हुए उच्चतम न्यायालय ने पक्षकारों से दिशानिर्देश तैयार करने के लिए अपने सुझाव रिकॉर्ड पर रखने को कहा. केंद्र के दूसरे सबसे बड़े विधि अधिकारी सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता ने कहा कि किसी अचल संपत्ति को सिर्फ इसलिए नहीं ध्वस्त किया जाना चाहिए क्योंकि उसके मालिक/कब्जाधारी पर किसी अपराध में शामिल होने का आरोप है.</p>
डॉ विकास दिव्यकीर्ति पर भड़की भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर, कहा- ‘ऐसे कैसे चलेगा सर’
डॉ विकास दिव्यकीर्ति पर भड़की भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर, कहा- ‘ऐसे कैसे चलेगा सर’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Drishti IAS Vikas Divyakirit News:</strong> देश के मशहूर IAS कोचिंग सेंटर दृष्टि को भी सील कर दिया गया है, जिसके बाद कोचिंग के संचालक विकास दिव्यकीर्ति ने सफाई देते हुए अलग-अलग एजेंसियों में कोअर्डिनेशन की कमी और भ्रष्टाचार का इशारा करते हुए खुद की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश की. जिस पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने उन पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे नहीं चलेगा कि सारी दिक्कतें दूसरों में हैं और आप बेदाग हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद से ही नेहा सिंह राठौर लगातार इस मुद्दे पर मुखर होकर बोल रही है. इस बीच जब ये खबर सामने आई कि डॉ विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि कोचिंग सेंटर को भी सील कर दिया गया है क्योंकि वो भी बेसमेंट चलाया जा रहा था तो नेहा सिंह राठौर ने उन्हें भी आड़े हाथों ले लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेहा राठौर ने साधा निशाना</strong><br />भोजपुरी गायिका ने एक्स पर पोस्ट कर डॉ विकास दिव्यकीर्ति पर निशाना साधा और कहा कि- ‘मीठा मीठा गप.. कड़वा कड़वा थू! ऐसे कैसे चलेगा सर! सारी दिक्कत दूसरों में हैं. क्योंकि वो आपको बदनाम करना चाहते हैं, आपसे जलते हैं और आपके नाम पर व्यूज़ पाना चाहते हैं! और आप सालों से बेसमेंट में क्लासेज चलाकर बेदाग हैं? </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[tw]https://x.com/nehafolksinger/status/1818511130819539198[/tw]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दृष्टि संस्थान में आपके अतिरिक्त तमाम अध्यापक हैं पर आपके अलावा छात्र कितने अध्यापकों का नाम जानते हैं? <a title=”UPSC” href=”https://www.abplive.com/topic/upsc” data-type=”interlinkingkeywords”>UPSC</a> मेंटरशिप का चेहरा आप बने हुए हैं… दुनिया भर का तजुर्बा, नैतिकता और उचित-अनुचित का ज्ञान आपके पास है, फिर भी नियमों के खिलाफ बेसमेंट में क्लासेज चलाकर बच्चों की जान आप जोखिम में डाल रहे हैं…लेकिन गलती दूसरों की है कि आपसे सवाल क्यों पूछा जा रहा है? वाह मोदीजी वाह..!'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने दी सफाई</strong><br />दरअसल ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद डॉ विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग संस्थान पर भी सवाल उठे तो उन्होंने इस मामले पर सफ़ाई देते हुए कहा कि मैं इस चीज से बचता हूँ कि हम सारी गलती किसी पर थोप दें. उन्होंने कहां कि अलग-अलग कानून और एजेंसियों में आपसी तालमेल की कमी है. मैं भी उस वीडियो को देखकर काफी हो गया. इस दौरान उन्होंने अपनी गलती न बताया प्रशासन में भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/scr-and-nazul-property-bill-passed-from-up-assembly-on-third-day-of-monsoon-session-ann-2750479″><strong>यूपी</strong> <strong>विधानसभा</strong> <strong>में</strong> <strong>एससीआर</strong> <strong>बनाने</strong> <strong>का</strong> <strong>बिल</strong> <strong>पास</strong><strong>, </strong><strong>नजूल</strong> <strong>संपत्तियों</strong> <strong>का</strong> <strong>होगा</strong><strong>सार्वजनिक</strong> <strong>उपयोग</strong></a></p>