<p style=”text-align: justify;”><strong>Pune News:</strong> महाराष्ट्र के पुणे में पोर्शे कार से एक युवक और एक युवती को कुचलने के आरोपी के दादा को हॉलीडे कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया था. जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. उन्हें 28 मई तक कस्टडी में भेजा गया है. सरकारी वकील ने सात दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की थी. सरकार वकील ने आरोप लगाए गए हैं कि आरोपी नाबालिग लड़के के घर के सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है. </p>
<p> </p>
<p> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pune News:</strong> महाराष्ट्र के पुणे में पोर्शे कार से एक युवक और एक युवती को कुचलने के आरोपी के दादा को हॉलीडे कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया था. जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. उन्हें 28 मई तक कस्टडी में भेजा गया है. सरकारी वकील ने सात दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की थी. सरकार वकील ने आरोप लगाए गए हैं कि आरोपी नाबालिग लड़के के घर के सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है. </p>
<p> </p>
<p> </p> महाराष्ट्र CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुराने साथी पर लगाए गंभीर आरोप, ‘सुधीर शर्मा ने ड्राइवर के नाम पर…’
Related Posts
पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा:तापमान में बढ़ोतरी के आसार, 26 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मानसून; सितंबर में सामान्य बारिश की उम्मीद
पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा:तापमान में बढ़ोतरी के आसार, 26 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मानसून; सितंबर में सामान्य बारिश की उम्मीद पंजाब में मानसून एक बार फिर सुस्त पड़ गया है। 25 अगस्त तक पंजाब में बारिश के आसार बेहद कम हैं, इस दौरान सिर्फ पॉकेट रेन ही होगी। 26 अगस्त से मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं, लेकिन मौसम विभाग ने अभी तक इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। पंजाब के पटियाला के कुछ इलाकों में आज सुबह बारिश की खबर है। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से पटियाला के कई इलाकों में पानी भर गया। गुरुवार को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और फिरोजपुर में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। लुधियाना में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को लुधियाना के समराला का तापमान 37.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 4 जिलों में जारी हुआ था अलर्ट, लेकिन नहीं बरसे बादल मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार सुबह चार जिलों लुधियाना, पटियाला, संगरूर और बरनाला में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन बारिश मात्र पटियाला में ही हुई। अन्य तीन इलाकों में मौसम साफ रहा। ये अलर्ट सुबह 5 से 7.30 बजे तक का था। फिलहाल आज के लिए मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। सितंबर में सामान्य बारिश की संभावनाएं पंजाब में इस साल बारिश सामान्य से काफी कम रही है। 1 जून से 22 अगस्त तक 35 फीसदी बारिश कम हुई है। वहीं अगस्त महीने में 11 फीसदी बारिश कम हुई है। मौसम विभाग 30 सितंबर तक को सीजन रेन की कैटेगरी में लेता है। ऐसे में अब अनुमान है कि सितंबर महीने में बारिश सामान्य रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में सितंबर के पहले माह में सामान्य बारिश रहेगी। अनुमान है कि 5 से 10 मिमी बारिश रोजाना की दर से हर जिले में हो सकती है। पंजाब के शहरों का तापमान अमृतसर- शुक्रवार शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाएंगें, बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- गुरुवार अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाएंगें, बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 32 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- शुक्रवार सुबह तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। यहां बीते दिन 2 मिमी बारिश भी रिपोर्ट हुई। आज हल्के बादल छाएंगें, बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 32 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया। पटियाला में सुबह 4 मिमी बारिश रिपोर्ट की गई। आज हल्के बादल छाएंगें, बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है। मोहाली- बीती शाम अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाएंगें, बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है।
हरियाणा चुनाव: अखिलेश यादव की सपा से भी नहीं बनी कांग्रेस की बात, सोहना से उतारा प्रत्याशी
हरियाणा चुनाव: अखिलेश यादव की सपा से भी नहीं बनी कांग्रेस की बात, सोहना से उतारा प्रत्याशी <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Elections:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की आम आदमी पार्टी (AAP) के बाद अब अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से भी गठबंधन की बात नहीं बनी है. कांग्रेस ने 90 सीटों में बाकी बचे दो में से एक सीट पर गुरुवार (12 सितंबर) को अपना प्रत्याशी उतारा. एक सीट सीपीएम को देने का ऐलान किया. हरियाणा के विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सोहना सीट से रोहताश खटाना (Rohtash Khatana) को टिकट दे दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस हरियाणा में 89 सीटों पर लड़ रही है और भिवानी सीट सीपीएम को दी है. हरियाणा में ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी आप और सपा से हाथ मिला सकती है. इसको लेकर पार्टियों के बीच बैठक भी हुई लेकिन कोई बात नहीं बन पाई. अंतत: नामांकन दाखिल करने के तीन दिन पहले आप ने अपने प्रत्याशी उतारने शुरू कर दिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नामांकन के आखिरी दिन तेजी से आ रही प्रत्याशियों की लिस्ट</strong><br />हरियाणा में कांग्रेस नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है. सुबह दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया. उकलाना से नरेश सेलवाल और नारनौंद से जसबीर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया. ऐसे में यह साफ हो गया कि कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. वहीं, ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस सोहना सीट सपा को दे सकती है लेकिन दोपहर आते-आते इसको लेकर भी तस्वीर साफ हो गई. 89 सीटें कांग्रेस ने अपने ही पास रखी हैं और एक सीट सहयोगी वामदल को दे सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं रोहतास खटाना? </strong><br />रोहतास खटाना पहले दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में थे. उन्होंने 2019 का चुनाव सोहना सीट से ही लड़ा था. उस वक्त वह 325 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी थे. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोहना सीट से बीजेपी ने तेजपाल तंवर, बीएसपी ने सुरेंद्र भड़ाना, आप ने देवेंद्र फटाना और एएसपी (केआर) ने विनेश गुर्जर को टिकट दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”आंसू निकले, कसम दी और हरियाणा BJP के पूर्व अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने कर दिया बड़ा ऐलान, बताया अगला कदम” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/bjp-former-haryana-chief-ram-bilas-sharma-withdraw-nomination-from-mahendragarh-2781755″ target=”_self”>आंसू निकले, कसम दी और हरियाणा BJP के पूर्व अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने कर दिया बड़ा ऐलान, बताया अगला कदम</a></strong></p>
रेवाड़ी के नरेंद्र ने अलास्का की चोटी पर फहराया तिरंगा:29 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड, 7 महाद्वीपों को फतेह करना सपना
रेवाड़ी के नरेंद्र ने अलास्का की चोटी पर फहराया तिरंगा:29 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड, 7 महाद्वीपों को फतेह करना सपना हरियाणा के रेवाड़ी जिले के नेहरूगढ़ गांव के पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने उत्तरी अमेरिका के अलास्का की सबसे ऊंची चोटी डेनाली को फतह कर लिया है। पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने 6190 मीटर ऊंची चोटी पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। नरेंद्र यादव इस पर्वत पर चढ़ने वाले पहले युवा भारतीय बन गए हैं। इससे पहले डेनाली को फतह कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले युवा की उम्र 31 साल 1 महीना 25 दिन थी। नरेंद्र यादव ने 29 साल 6 महीने 8 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है। इस अभियान में दुनिया भर के पर्वतारोहियों ने हिस्सा लिया था। अभियान को आईपीएल बायोलॉजिकल ने प्रायोजित किया है। दरअसल, 15 जून को नरेंद्र यादव चार्टर फ्लाइट से तालकीतना से बेस कैंप पहुंचे और वहां से पैदल कैंप-1 पहुंचे। 23 जून को रात 10:29 बजे उन्होंने तिरंगा फहराकर विश्व पटल पर भारत का नाम अंकित कर दिया। ठंड व तेज हवा के कारण घातक हैं पर्वत नरेन्द्र यादव ने बताया कि देनाली को घातक पर्वत भी कहा जाता है। यह पर्वत तकनीकी तौर पर बहुत ही दुर्गम है। अत्यधिक ठंड और तेज हवा से यह पर्वत पर चढ़ाई और खतरनाक बना देता है। जोखिमों से भरा होने के कारण बहुत कम पर्वतारोही इस पर्वत को चढ़ने में कामयाब हुए है। 7 महाद्वीपों पर फतेह करने का सपना आर्मी जवान कृष्णचंद के बेटे नरेंद्र यादव का सपना दुनिया के सभी 7 महाद्वीपों पर फतेह कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में छाप छोड़ने का है। नरेन्द्र ने पांच महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतेह कर अनेकों विश्व रिकॉर्ड बनाए है। 2012 में पर्वतारोहण के बेसिक, 2013 में एडवांस, 2015 में एमओआई, 2022 में सर्च एंड रेस्क्यू के साथ सभी कोर्स पास किए। जिसमें माउंट एवरेस्ट को 2016 व 2022 में 6 दिन में बिना अनुकूलन के फतेह किया। किलिमंजारो को 3 बार, एलब्रुस को ट्रैवल्स में 2 बार, कोजास्को व ऑस्ट्रेलिया की 10 सबसे ऊंची चोटियों को दो बार फतेह किया है। इसके साथ-साथ दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी एकंकागुआ को फतेह किया है। अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान 12 साल की उम्र में ही नरेन्द्र ने जम्मू-कश्मीर की पहाड़ियों पर चढ़कर अपने पर्वतारोहण की प्रारंभिक शुरूआत कर दी थी। वर्ष 2008 से इन्होंने नियमित तौर से पर्वतारोहण का अभ्यास शुरू कर दिया था। उसके बाद महज 19 वर्ष की आयु में 6512 मीटर ऊंची भागीरथी-टू व 5612 मीटर ऊंची डीकेडी-टू के साथ कालिंदी पास व वासुकी ताल पास, लेह, गढ़वाल चोटी को फतेह करके सबसे कम उम्र का पर्वतारोही साबित हुआ था। अब अगला लक्ष्य अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी विंसन है।