महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रधान अलका लांबा शनिवार को जालंधर पहुंची और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब में अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कारण आज देश का संविधान खतरे में हैं। बीजेपी नेता एक देश एक चुनाव का नारा लगा रहे हैं, मगर हम लोगों के बीच इस बात को लेकर गए, लोगों ने मना कर दिया कि वह एक देश एक चुनाव के हक में नहीं हैं। बीजेपी नेता अपने आप को भगवान मान चुके हैं और वह जब तक चाहें, वह सत्ता में रहेंगे। अलका लांबा ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान, एमपी और अन्य राज्यों में 370 हटाने की बात कर रहे हैं, मगर वह कश्मीर ने इस बारे में कोई बात नहीं कर रहे। कर्नाटक में एमपी उम्मीदवार प्रज्वल रवैना एमएमएस मामले में लांबा ने कहा कि, पीएम मोदी ने एक बाद भी रवैना के बारे में कुछ नहीं बोला। क्योंकि वह उन पर बोलना नहीं चाहते। बृज भूषण पर भड़कीं अलका लांबा अलका लांबा ने कहा कि, बीजेपी के सांसद अपने आप को मोदी का परिवार बता रहे हैं। मगर मोदी के परिवार में बीजेपी के सांसद बृज भूषण सिंह, कुलदीप सिंह सेंगर और प्रज्वल रवैना जैसे सांसद हैं। सभी ने अपने अकाउंट पर लिखा है कि वह मोदी का परिवार हैं। मगर इस सभी पर महिलाओं से रेप का आरोप हैं। बृज भूषण पर इंटरनेशनल खिलाड़ियों से रेप का आरोप है। वहीं, रवैना ने तो सारी हदें पार कर दी, करीब तीन हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ रेप किया है। इसके तो वीडियो भी सामने आए हैं, मगर पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोले। 16 लाख करोड़ पीएम मोदी ने अमीर दोस्तों के माफ किए अलका लांबा ने कहा कि, पीएम मोदी ने बीजेपी के करीबी कारोबारियों के करीब 16 लाख करोड़ रुपए माफ किए। जालंधर आने से पहले मैं 27 राज्यों का दौरा करके आ रही हूं। कहीं पर भी बीजेपी की लहर नहीं है। क्योंकि किसानों को लेकर बीजेपी के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है। पीएम मोदी पटियाला, गुरदासपुर और जालंधर आए। मगर पीएम मोदी ने किसानों के जवाब पर चुप्पी साधी रही। उन्होंने कहा कि 4 जून को जीत के बाद हम किसानों का सारा कर्ज माफ कर देंगे। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रधान अलका लांबा शनिवार को जालंधर पहुंची और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब में अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कारण आज देश का संविधान खतरे में हैं। बीजेपी नेता एक देश एक चुनाव का नारा लगा रहे हैं, मगर हम लोगों के बीच इस बात को लेकर गए, लोगों ने मना कर दिया कि वह एक देश एक चुनाव के हक में नहीं हैं। बीजेपी नेता अपने आप को भगवान मान चुके हैं और वह जब तक चाहें, वह सत्ता में रहेंगे। अलका लांबा ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान, एमपी और अन्य राज्यों में 370 हटाने की बात कर रहे हैं, मगर वह कश्मीर ने इस बारे में कोई बात नहीं कर रहे। कर्नाटक में एमपी उम्मीदवार प्रज्वल रवैना एमएमएस मामले में लांबा ने कहा कि, पीएम मोदी ने एक बाद भी रवैना के बारे में कुछ नहीं बोला। क्योंकि वह उन पर बोलना नहीं चाहते। बृज भूषण पर भड़कीं अलका लांबा अलका लांबा ने कहा कि, बीजेपी के सांसद अपने आप को मोदी का परिवार बता रहे हैं। मगर मोदी के परिवार में बीजेपी के सांसद बृज भूषण सिंह, कुलदीप सिंह सेंगर और प्रज्वल रवैना जैसे सांसद हैं। सभी ने अपने अकाउंट पर लिखा है कि वह मोदी का परिवार हैं। मगर इस सभी पर महिलाओं से रेप का आरोप हैं। बृज भूषण पर इंटरनेशनल खिलाड़ियों से रेप का आरोप है। वहीं, रवैना ने तो सारी हदें पार कर दी, करीब तीन हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ रेप किया है। इसके तो वीडियो भी सामने आए हैं, मगर पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोले। 16 लाख करोड़ पीएम मोदी ने अमीर दोस्तों के माफ किए अलका लांबा ने कहा कि, पीएम मोदी ने बीजेपी के करीबी कारोबारियों के करीब 16 लाख करोड़ रुपए माफ किए। जालंधर आने से पहले मैं 27 राज्यों का दौरा करके आ रही हूं। कहीं पर भी बीजेपी की लहर नहीं है। क्योंकि किसानों को लेकर बीजेपी के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है। पीएम मोदी पटियाला, गुरदासपुर और जालंधर आए। मगर पीएम मोदी ने किसानों के जवाब पर चुप्पी साधी रही। उन्होंने कहा कि 4 जून को जीत के बाद हम किसानों का सारा कर्ज माफ कर देंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में बिजली की मांग का रिकॉर्ड टूटा:15963 मेगावाट की खपत, 16 हजार मेगावाट का इंतजाम, धान लगाने से बच रहे किसान
पंजाब में बिजली की मांग का रिकॉर्ड टूटा:15963 मेगावाट की खपत, 16 हजार मेगावाट का इंतजाम, धान लगाने से बच रहे किसान पंजाब में एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है, तो दूसरी धान का सीजन शुरू हो गया है। इस वजह से बिजली की डिमांड काफी बढ़ गई है। बिजली की डिमांड ने पिछले रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। बिजली की मांग 15963 मेगावाट पहुंच गई है। जो कि एक नया रिकॉर्ड है। हालांकि अभी तक कभी इतनी बिजली की डिमांड नहीं हुई है। पावरकॉम की तरफ से 16 हजार मेगावाट बिजली का इंतजाम किया गया है। गर्मी बहुत अधिक होने की वजह से अभी तक किसान धान लगाने से बच रहे हैं। लेकिन 20 जून के बाद यह काम रफ्तार पकड़ेगा। ऐसे में बिजली की मांग और बढ़ेगी। पिछले सात 6219 मेगावाट थी डिमांड जून महीने में बिजली की खपत एकदम बढ़ी है। इसमें सीधे 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पहली जून को बिजली की मांग 12433 मेगावाट थी, जो कि गत साल जून में 6219 मेगावाट थी। इससे साफ है कि बिजली की मांग में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। दूसरा यह भी माना जा रहा है बिजली बिल जीरो आने की वजह से लोग संयम से बिजली का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। हालांकि बिजली की मांग बढ़ने से अब कई इलाकों में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में अघोषित कट तक लग रहे हैं। हालांकि सरकार का दावा है कि किसानों को बिना किसी रुकावट से आठ घंटे बिजली मुहैया करवाई जाएगी। थर्मल प्लांटों में कोयले की कमी सूत्रों से पता चला है कि बिजली की मांग बढ़ने से थर्मल प्लांटों में कोयले की मांग भी बढ़ने लगी है। 1980 मैगावाट क्षमता वाले तलवंडी साबो थर्मल प्लांट इस समय तीन दिनों का कोयला शेष हैं। जबकि रोपड़ थर्मल प्लांट 13 दिनों का कोयला शेष हैं। इसी तरह गोइंदबाल में 21 दिन, लहरा मोहब्बत में 22 और राजपुरा में 23 दिन का स्टाक हैं। हालांकि सीएम भगवंत मान ने इस मामले को लेकर पहले पावरकॉम के अधिकारियों से चंडीगढ़ में मीटिंग की थी। जिसमें सारे बिंदुओं पर मंथन किया गया था। साथ ही दावा किया गया था कि लोगों को दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। इस फॉर्मूले पर हो सकता है विचार राज्य में जिस तरह बिजली की मांग बढ़ रही है। उस पर सरकार का थिंक टैंक गत साल वाली स्थिति दोबारा लागू करने पर विचार कर है। इसमें कार्यालय का समय सुबह सात बजे से दो बजे तक करना शामिल है। उद्योगों पर पीक लोड पर प्रतिबंध लगाने जैसे मुद्दे शामिल है। क्योंकि दफ्तरों के शुरू होने से खपत एकदम बढ़ी है।
पहले दिन प्रशासन ने हररायपुर गोशाला में भिजवाया 200 क्विंटल मक्की अचार
पहले दिन प्रशासन ने हररायपुर गोशाला में भिजवाया 200 क्विंटल मक्की अचार भास्कर न्यूज | बठिंडा बेजुबान की आवाज बनी समाजसेवी संस्थाओं का संघर्ष रंग लाया, जिला प्रशासन ने ख्यालीवाला स्थित सरकारी गोशाला हररायपुर कैटल पौंड में गोवंश के लिए खुराक भिजवाना शुरू कर दिया है। शनिवार को पहले दिन जिला प्रशासन की ओर से 37 क्विंटल के बाद 125 फिर 43 क्विंटल मक्की अचार हररायपुर कैटल पौंड में भिजवाया। जिला पशु भलाई सोसायटी के चेयरमैन डीसी जसप्रीत सिंह के निर्देशानुसार गोवंश के लिए खुराक लेकर गोनियाना के बीडीपीओ अमनदीप शर्मा पहुंचे। समाजसेवी संस्थाओं ने भी रोजमर्रा की 70 क्विंटल हरा चारा खिलाया। प्रशासन की इस पहल से गोवंश को अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा। जिला पशु भलाई के मेंबर सचिव-कम-एडीसी डेवलपमेंट लवजीत कलसी की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, डीडीपीओ प्रतिदिन हररायपुर कैटल पौंड का विजिट करेंगे, गोशाला के प्रबंध संबंधी रिपोर्ट डीसी को पेश करेंगे। नगर निगम का एक प्रतिनिधि और गोनियाना के बीडीपीओ बीमार पशुओं के उपचार का बंदोबस्त करेंगे। एडीसी दफ्तर का एक मुलाजिम वहां समस्याओं की रिपोर्ट तैयार करेगा। जिला प्रशासन की ओर से दिए सहयोग के लिए आभार जताते हुए सोनू माहेश्वरी ने बताया कि अब गोशाला में शाम के शेड्यूल में पशुओं को खिलाने के लिए पर्याप्त खुराक रहेगी, संस्था के 2-3 सदस्य शाम के समय भी गोवंश की सेवा करने जाते हैं। उन्होंने बताया कि गोशाला में एक सप्ताह तक अच्छी क्वालिटी के 15 कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए डीसी से बात करके एक विभागीय अफसर और दूसरा एनजीओ के मोबाइल में सीसीटीवी की रिकार्डिंग दिखेगी, जिससे वहां के हालात की मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
मंडी में तीन दिन से बासमती की आवक शुरू
मंडी में तीन दिन से बासमती की आवक शुरू भास्कर न्यूज | अमृतसर जिले में बासमती की फसल कुछेक जगहों से तैयार होकर मंडियों में भी पहुंचने लगी है। मंडी भगतांवाला में तीन दिनों से आवक शुरू हो गई है। वैसे तो अच्छी कीमत और समय से बिक्री तथा लिफ्टिंग के लिए आढ़तियों ने इस बार सिक्योरिटी का इंतजाम करने के साथ ही अनलोडिंग और लोडिंग का समय अलग-अलग तय कर दिया हैै। लेकिन किसानों के लिए बुरी खबर यह है कि इस बार भाव में 700 रुपए प्रति क्विंटल तक कमी आई है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह छीना और आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान नरिंदर कुमार बहल ने शनिवार को मंडी में पहुंच रही बासमती की फसल की समीक्षा की और मंडी का जायजा भी लिया। उक्त ने बताया कि अभी तक 1509 और 1692 किस्म आ रही है। उक्त का कहना है कि भगतांवाला में जिले की सारी बासमती आती है। फिलहाल इसकी आवक वीरवार से शुरू हुई है। पहले और दूसरे दिन 20-20 और आज 10 क्विंटल फसल पहुंची है।