Rajasthan: कोर्ट के आदेश पर SHO और पुलिसकर्मियों पर FIR, डीग की महिला ने लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan: कोर्ट के आदेश पर SHO और पुलिसकर्मियों पर FIR, डीग की महिला ने लगाए गंभीर आरोप

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan FIR On Police:</strong> राजस्थान के डीग जिले के गोपालगढ़ थाना के थानाधिकारी मनीष शर्मा के साथ थाने के सभी पुलिसकर्मी और लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ कामां के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-2 के आदेश के बाद गोपालगढ़ थाने में FIR कर ली गई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>थानाधिकारी एवं थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के साथ लगभग अज्ञात 50 लोगों पर एक महिला ने आरोप लगाया कि &nbsp;SHO मनीष शर्मा, थाने के सभी पुलिसकर्मी और लगभग &nbsp;50 लोगों ने उनके पति के दोनों पैर तोड़ दिए. साथ ही घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़, लूटपाट और तोड़फोड़ की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पति के दोनों पैर तोड़े</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गोपालगढ़ थाना क्षेत्र की हेबतका की रहने वाली असमीना ने FIR दर्ज करवाते हुए बताया है कि मेरा पति तारिफ अलवर की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. वह ईद के त्यौहार पर घर आया हुआ था. 11 अप्रैल को उसके घर गोपालगढ़ थाने का ASI राधाचरण सहित करीब 5 लोग आए. वह घर से मेरे पति तारीफ़ को घसीटते हुए घर से बाहर ले आये. जब असमीना ने और तारीफ़ के परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की तो, उन्होंने पूरे परिवार को पीटा और तारीफ को गाड़ी में डालकर थाने ले गए. उसी दिन शाम को करीब 4 बजे गोपालगढ़ थाना अधिकारी 40 लोगों के साथ असमीना के घर आये.</p>
<p style=”text-align: justify;”>असमीना ने एफआईआर में आरोप लगाते हुए कहा कि थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने असमीना के चाचा फारुख के घर में घुसकर तोड़फोड़ की, जब असमीना ने थाना अधिकारी को रोकने की कोशिश की तो, थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने असमीना के साथ मारपीट की. 12 अप्रैल को पुलिस ने तारीफ को थाने से छोड़ दिया. उसके दोनों पैर बुरी तरह जख्मी थे. जिसके बाद तारीफ़ को सीकरी अस्पताल दिखाया गया तो डॉक्टर ने &nbsp;बताया कि उसके दोनों पैर टूट गए हैं. जिसके बाद तारीफ को जयपुर इलाज के लिए ले जाया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोर्ट में दायर की याचिका&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>असमीना ने डीग एसपी राजेश मीणा और आईजी राहुल प्रकाश से मनीष शर्मा की शिकायत की &nbsp;और 30 अप्रैल को कामां कोर्ट में SHO मनीष शर्मा और 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ याचिका डाल दी. कोर्ट के आदेश के बाद गोपालगढ़ थाना SHO मनीष शर्मा, कांस्टेबल साहिल खान, कांस्टेबल रूपन कुमार, कांस्टेबल अजय भान, हेड कांस्टेबल विनोद, हेड कांस्टेबल हितेश, ASI राधाचरण सहित सभी थाने के पुलिसकर्मी और लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच पहाड़ी के सीओ गिर्राज प्रसाद मीणा को दी गई है.&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan FIR On Police:</strong> राजस्थान के डीग जिले के गोपालगढ़ थाना के थानाधिकारी मनीष शर्मा के साथ थाने के सभी पुलिसकर्मी और लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ कामां के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-2 के आदेश के बाद गोपालगढ़ थाने में FIR कर ली गई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>थानाधिकारी एवं थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के साथ लगभग अज्ञात 50 लोगों पर एक महिला ने आरोप लगाया कि &nbsp;SHO मनीष शर्मा, थाने के सभी पुलिसकर्मी और लगभग &nbsp;50 लोगों ने उनके पति के दोनों पैर तोड़ दिए. साथ ही घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़, लूटपाट और तोड़फोड़ की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पति के दोनों पैर तोड़े</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गोपालगढ़ थाना क्षेत्र की हेबतका की रहने वाली असमीना ने FIR दर्ज करवाते हुए बताया है कि मेरा पति तारिफ अलवर की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. वह ईद के त्यौहार पर घर आया हुआ था. 11 अप्रैल को उसके घर गोपालगढ़ थाने का ASI राधाचरण सहित करीब 5 लोग आए. वह घर से मेरे पति तारीफ़ को घसीटते हुए घर से बाहर ले आये. जब असमीना ने और तारीफ़ के परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की तो, उन्होंने पूरे परिवार को पीटा और तारीफ को गाड़ी में डालकर थाने ले गए. उसी दिन शाम को करीब 4 बजे गोपालगढ़ थाना अधिकारी 40 लोगों के साथ असमीना के घर आये.</p>
<p style=”text-align: justify;”>असमीना ने एफआईआर में आरोप लगाते हुए कहा कि थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने असमीना के चाचा फारुख के घर में घुसकर तोड़फोड़ की, जब असमीना ने थाना अधिकारी को रोकने की कोशिश की तो, थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने असमीना के साथ मारपीट की. 12 अप्रैल को पुलिस ने तारीफ को थाने से छोड़ दिया. उसके दोनों पैर बुरी तरह जख्मी थे. जिसके बाद तारीफ़ को सीकरी अस्पताल दिखाया गया तो डॉक्टर ने &nbsp;बताया कि उसके दोनों पैर टूट गए हैं. जिसके बाद तारीफ को जयपुर इलाज के लिए ले जाया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोर्ट में दायर की याचिका&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>असमीना ने डीग एसपी राजेश मीणा और आईजी राहुल प्रकाश से मनीष शर्मा की शिकायत की &nbsp;और 30 अप्रैल को कामां कोर्ट में SHO मनीष शर्मा और 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ याचिका डाल दी. कोर्ट के आदेश के बाद गोपालगढ़ थाना SHO मनीष शर्मा, कांस्टेबल साहिल खान, कांस्टेबल रूपन कुमार, कांस्टेबल अजय भान, हेड कांस्टेबल विनोद, हेड कांस्टेबल हितेश, ASI राधाचरण सहित सभी थाने के पुलिसकर्मी और लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच पहाड़ी के सीओ गिर्राज प्रसाद मीणा को दी गई है.&nbsp;</p>  राजस्थान ‘पंजाब में एक ऐसी सरकार बनी है जो…’, नशामुक्ति अभियान में पड़ोसी राज्य पर क्यों भड़के जयराम रमेश