Rajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया राजस्थान का पूर्णकालिक बजट, देखें तस्वीरें Rajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया राजस्थान का पूर्णकालिक बजट, देखें तस्वीरें राजस्थान Uttarakhand by Election 2024: उत्तराखंड में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, जानें कहां कितना हुआ मतदान
Related Posts
Kerala Lottery Result Today 21.06.2024 LIVE: Nirmal NR 385 Lottery result announced
Kerala Lottery Result Today 21.06.2024 LIVE: Nirmal NR 385 Lottery result announced Kerala Lottery Result Today 21.06.2024, Nirmal NR 385 Lottery result & Winning Numbers at statelottery.kerala.gov.in Live Updates: The draw of lot is being announced at 3pm at Gorky Bhavan in Kerala’s Thiruvananthapuram. The lottery is conducted by Kerala Lottery Department.
सिवानी में ट्रक ने कार को मारी टक्कर:एक की मौत; 5 लोगों की हालत गंभीर, ट्रक चालक फरार
सिवानी में ट्रक ने कार को मारी टक्कर:एक की मौत; 5 लोगों की हालत गंभीर, ट्रक चालक फरार सिवानी मंडी में नेशनल हाईवे 52 पर सिवानी के गांव मोतीपुरा के पास ट्रक ने कार को टक्कर मारी, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं 4 से 5 लोग लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी भिजवाया। जबकि हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए हिसार अस्पताल में भेजा है। यह हादसा तब हुआ जब मोतीपुरा गांव के पास एक ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था और सिवानी से राजगढ़ की ओर जा रही इनोवा कार में टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर निवासी विनित जैन अपनी कार से हिसार से अपने साथ 4-5 अन्य लोगों के साथ वापस बीकानेर के लिए निकले थे। इस दौरान उनकी इनोवा कार जब मोतीपुरा के पास पहुंची तो वहां से अचानक रॉन्ग साइड से एक ट्रक आया,जिसने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में विनित जैन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करवा रही है जबकि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
Punjab Panchayat Chunav: अब पंजाब में बिना पार्टी सिंबल के होंगे पंचायत चुनाव, भगवंत मान कैबिनेट ने लिया फैसला
Punjab Panchayat Chunav: अब पंजाब में बिना पार्टी सिंबल के होंगे पंचायत चुनाव, भगवंत मान कैबिनेट ने लिया फैसला <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Panchayat Chunav 2024:</strong> पंजाब में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) राजनीतिक पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं होंगे. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Chima) ने कहा है कि पंजाब में पंचायती चुनाव अब राजनीतिक पार्टियों के सिंबल पर नहीं होंगे. सरपंच और पंच के चुनाव राजनीतिक पार्टी के चुनाव चिह्न पर होते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब के मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि आज पंजाब कैबिनेट ने पंजाब पंचायत रूल्स में संशोधन किया है. और अब सरपंच और पंच के चुनाव राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिह्न पर नहीं होंगे. राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिह्न पर चुनाव होने से लोगों में मनमुटाव बढ़ता था जिसे खत्म करने के लिए और लोगों में भाईचारा बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया गया है. हालांकि जिला परिषद और ब्लॉक समिति पर ये निर्णय लागू नहीं होगा और सिर्फ सरपंच और पंच के चुनाव पर लागू होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सितंबर में होंगे पंचायत चुनाव?</strong><br />माना जा रहा है कि पंजाब में सितंबर में पंचायत चुनाव कराए जा सकते हैं. दरअसल, हाई कोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका के जवाब में पंजाब के एडवोकेट जनरल ने यह आश्वासन दिया था कि सितंबर तक पंचायत चुनाव करवा लिए जाएंगे. इसके पहले पंजाब की कैबिनेट की ओऱ से पार्टी सिंबल के साथ चुनाव ना लड़ने को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कंगना को लेकर यह बोले चीमा</strong><br />पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कंगना रनौत विवाद पर बड़ी बात कही है. चीमा ने कहा, ”बीजेपी को कंगना रनौत का इलाज किसी मानसिक रोगी अस्पताल में कराना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की किसान इकाई ने कंगना के बयान को लेकर प्रदर्शन किया. इसमें कंगना की लोकसभा सदस्यता वापस लेने की मांग की गई है. वहीं, चीमा से पहले सीएम <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> ने भी कहा कि बीजेपी को कंगना रनौत जैसे विवादस्पद सांसदों को नियंत्रित करना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”Kangana Ranaut: कंगना रनौत की खत्म होगी लोकसभा की सदस्यता? किसने की मांग, BJP से कही ये बात” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/aap-farmer-wing-demands-termination-of-bjp-mp-kangana-ranaut-lok-sabha-membership-for-farmers-statement-in-punjab-2771428″ target=”_self”>Kangana Ranaut: कंगना रनौत की खत्म होगी लोकसभा की सदस्यता? किसने की मांग, BJP से कही ये बात</a></strong></p>