<p style=”text-align: justify;”><strong>Ashok Gehlot on Rajasthan New Districts:</strong> राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस एकतरफा जीत पाने वाली है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अशोक गहलोत को हरियाणा चुनाव का प्रभारी बनाया है, जिसके बाद वह लगातार चुनावी राज्य में सक्रिय दिख रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगते आए हैं कि उनके कार्यकाल में राजस्थान में राजनीतिक फायदा लेने के लिए अनावश्यक रूप से नए जिलों का गठन किया गया था. इसके जवाब में अशोक गहलोत ने कहा कि ये काम परीक्षण करने के बाद हुआ था. अगर आप हरियाणा में जाकर देखें तो वहां हर 40 किलोमीटर में एक नया जिला बना हुआ है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Jaipur, Rajasthan | Congress leader Ashok Gehlot says, “In Haryana, Congress is winning the elections. It is a one-sided win in Haryana…In Maharashtra, the dates of elections have yet to be announced.”<br /><br />On the Rajasthan government to rethink the new districts formed by… <a href=”https://t.co/pf50WOCRw8”>pic.twitter.com/pf50WOCRw8</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1838113423865049322?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 23, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’प्रयोग के तौर पर बनाए थे नए जिले'</strong><br />अशोक गहलोत ने आगे कहा, ‘ये आपकी खुद की सोच है कि आप किस हिसाब से मैनेज करना चाहते हैं. जिला छोटा है या बड़ा है, इससे क्या-क्या फर्क पड़ रहा है, इसका अध्ययन करना चाहिए. ये केवल एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया था. अगर प्रयोग सफल होता है, तो इसे कायम रखिए या और बढ़ाइए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’राजस्थान में अभी और जिलों की गुंजाइश'</strong><br />कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इतने बड़े प्रदेश के अंदर, जहां रेगिस्तान भी है. दूर-दूर पर गांव बने हैं, जितने ज्यादा जिले बनाएंगे उतना फायदा होगा. मैं मानता हूं राजस्थान में अभी और जिले बनाने की गुंजाइश है. इससे लोगों को ज्यादा दूर जाने में, जिला मुख्यालय जाने में तकलीफ नहीं होगी. जितने ज्यादा जिले बनाएंगे, उनता ही प्रशासनिक रूप से फायदा है. अब सरकार की सोच क्या है वो तो वो जानें.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”राजस्थान उपचुनाव की तैयारी BJP-कांग्रेस में क्यों चल रही है धीमी? न चेहरा तय और न नेता सक्रिय” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-bypoll-election-2024-bjp-congress-candidates-not-finalised-leaders-inactive-ann-2789408″ target=”_blank” rel=”noopener”>राजस्थान उपचुनाव की तैयारी BJP-कांग्रेस में क्यों चल रही है धीमी? न चेहरा तय और न नेता सक्रिय</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ashok Gehlot on Rajasthan New Districts:</strong> राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस एकतरफा जीत पाने वाली है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अशोक गहलोत को हरियाणा चुनाव का प्रभारी बनाया है, जिसके बाद वह लगातार चुनावी राज्य में सक्रिय दिख रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगते आए हैं कि उनके कार्यकाल में राजस्थान में राजनीतिक फायदा लेने के लिए अनावश्यक रूप से नए जिलों का गठन किया गया था. इसके जवाब में अशोक गहलोत ने कहा कि ये काम परीक्षण करने के बाद हुआ था. अगर आप हरियाणा में जाकर देखें तो वहां हर 40 किलोमीटर में एक नया जिला बना हुआ है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Jaipur, Rajasthan | Congress leader Ashok Gehlot says, “In Haryana, Congress is winning the elections. It is a one-sided win in Haryana…In Maharashtra, the dates of elections have yet to be announced.”<br /><br />On the Rajasthan government to rethink the new districts formed by… <a href=”https://t.co/pf50WOCRw8”>pic.twitter.com/pf50WOCRw8</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1838113423865049322?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 23, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’प्रयोग के तौर पर बनाए थे नए जिले'</strong><br />अशोक गहलोत ने आगे कहा, ‘ये आपकी खुद की सोच है कि आप किस हिसाब से मैनेज करना चाहते हैं. जिला छोटा है या बड़ा है, इससे क्या-क्या फर्क पड़ रहा है, इसका अध्ययन करना चाहिए. ये केवल एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया था. अगर प्रयोग सफल होता है, तो इसे कायम रखिए या और बढ़ाइए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’राजस्थान में अभी और जिलों की गुंजाइश'</strong><br />कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इतने बड़े प्रदेश के अंदर, जहां रेगिस्तान भी है. दूर-दूर पर गांव बने हैं, जितने ज्यादा जिले बनाएंगे उतना फायदा होगा. मैं मानता हूं राजस्थान में अभी और जिले बनाने की गुंजाइश है. इससे लोगों को ज्यादा दूर जाने में, जिला मुख्यालय जाने में तकलीफ नहीं होगी. जितने ज्यादा जिले बनाएंगे, उनता ही प्रशासनिक रूप से फायदा है. अब सरकार की सोच क्या है वो तो वो जानें.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”राजस्थान उपचुनाव की तैयारी BJP-कांग्रेस में क्यों चल रही है धीमी? न चेहरा तय और न नेता सक्रिय” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-bypoll-election-2024-bjp-congress-candidates-not-finalised-leaders-inactive-ann-2789408″ target=”_blank” rel=”noopener”>राजस्थान उपचुनाव की तैयारी BJP-कांग्रेस में क्यों चल रही है धीमी? न चेहरा तय और न नेता सक्रिय</a></strong></p> राजस्थान UP International Trade Show: नोएडा पुलिस ने 6 दिनों के लिए जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जानें से बचें