Raksha Bandhan 2024: गया की छात्राओं की बनी राखी से सजेगी PM की कलाई, तस्वीरों में देखें इसकी डिजाइन Raksha Bandhan 2024: गया की छात्राओं की बनी राखी से सजेगी PM की कलाई, तस्वीरों में देखें इसकी डिजाइन बिहार वक्फ बोर्ड पर बिहार में NDA के मुस्लिम नेताओं की क्या है राय? शाहनवाज हुसैन ने कह दी बड़ी बात
Related Posts
हरियाणा विधानसभा सत्र आज, नए MLA लेंगे शपथ:स्पीकर- डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, 40 विधायक पहली बार लेंगे शपथ
हरियाणा विधानसभा सत्र आज, नए MLA लेंगे शपथ:स्पीकर- डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, 40 विधायक पहली बार लेंगे शपथ हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद आज विधानसभा का पहला सत्र होगा। यह सत्र एक दिवसीय होगा। इसमें सबसे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सबसे सीनियर विधायक रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे। जिसके बाद कादियान अन्य विधायकों को शपथ दिलाएंगे। शपथ लेने वाले विधायकों में 40 विधायक ऐसे होंगे जो पहली बार शपथ लेंगे, इनमें भाजपा के 23 और कांग्रेस के भी 15 विधायक शामिल हैं। वहीं, आज ही विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होगा। हालांकि पूरी संभावना है कि घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ही विधानसभा स्पीकर बनाए जाएंगे। वहीं जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा व सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम में से एक को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। भाजपा की ओर से चीफ व्हिप के लिए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम की चर्चा है। सरकार इसके बाद नवंबर को भी विधानसभा सत्र बुला सकती है। हालांकि दोबारा सत्र बुलाने की कोई तारीख निर्धारित अभी नहीं की है। 40 विधायक पहली बार लेंगे शपथ, किसी की कुर्सी तय नहीं
5 साल तक चलने वाली 15वीं विधानसभा में अनुभव के मामले में पक्ष, विपक्ष का पलड़ा लगभग बराबर है। थोड़ा पलड़ा भाजपा का भारी है। इस बार सदन में बहस बराबरी की रहेगी। दो या दो से अधिक बार चुने गए भाजपाई विधायकों की संख्या 25 है। जबकि कांग्रेस के ऐसे 24 विधायक हैं। वहीं 40 विधायक पहली बार शपथ लेकर अपनी नई पारी शुरू करेंगे। इनमें भाजपा के 23 व कांग्रेस के 13 विधायक हैं। बाकी में 2 इनेलो से तो 2 निर्दलीय हैं। शपथ अंग्रेजी के अल्फाबेट के हिसाब से नाम अनुसार दिलाई जाएगी। किसी की अभी कोई कुर्सी तय नहीं है। इसलिए विधायक कहीं भी सदन में बैठ सकेंगे। अगले सत्र में विधायकों की सीट तय होगी। कांग्रेस और भाजपा के ये विधायक पहली बार लेंगे शपथ
भाजपाः अनिल यादव, अरविंद कुमार, श्रुति चौधरी, सुनील सतपाल सांगवान, उमेद सिंह, योगिंदर सिंह, आरती सिंह राव, देवेंद्र अत्री, धनेश अदलखा, गौरव गौत्तम, हरिंदर सिंह, जगमोहन आनंद, कंवर सिंह, कपूर सिंह, कृष्ण कुमार, मनमोहन भड़ाना, मुकेश शर्मा, निखिल मदान, पवन खरखौदा, रणधीर पनिहार, सतीश कुमार फागना, सतपाल जांबा, शक्ति रानी शर्मा कांग्रेस: आदित्य सुरजेवाला, बलराम दांगी, चंद्रप्रकाश, देवेंद्र हंस, गोकुल सेतिया, जस्सी पेटवाड़, मनदीप चट्ठा, मंजू चौधरी, मोहम्मद इजराइल, पूजा, राजबीर फरटिया, विकास सहारन और वीनेश फोगाट। 2014-2019 में भी कादियान ने ही दिलाई थी शपथ
यह पहली बार नहीं है जब रघुवीर कादियान प्रोटेम स्पीकर बनकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इससे पहले 2014 और 2019 में भी विधानसभा में उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था। दोनों टाइम उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई थी। कादियान साल 1987 में बेरी से पहली बार लोकदल के टिकट पर विधायक बने थे।
इसके बाद साल 2000 से लेकर अब तक हुए 6 विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनते आ रहे हैं। 2006 से लेकर 2009 तक वह विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इन 4 वजहों से हरविंदर का स्पीकर बनना तय डिप्टी स्पीकर पद के लिए इसलिए मिड्ढा का नाम आगे
जींद विधानसभा सीट से कृष्ण लाल मिड्ढा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। भाजपा ने अभी सिर्फ एक पंजाबी चेहरे अनिल विज को मंत्रिमंडल में शामिल किया है। पिछले मंत्रिमंडल में 2 पंजाबी चेहरे थे।
जींद और हिसार में 2 पंजाबी चेहरे चुनाव जीते। जिसमें कृष्ण मिड्ढा और विनोद भयाना शामिल हैं। दोनों ही मनोहर लाल के नजदीकी माने जाते हैं। हिसार से रणबीर गंगवा कैबिनेट में शामिल किए गए हैं, इसलिए कृष्ण मिड्ढा का नाम डिप्टी स्पीकर पद के लिए आगे है।
कैथल में खंगाला गया 20 साल पुराने तस्करों का रिकॉर्ड:पुलिस की 5 टीमों का हुआ गठन, आरोपियों के ठिकाने पर की छापेमारी
कैथल में खंगाला गया 20 साल पुराने तस्करों का रिकॉर्ड:पुलिस की 5 टीमों का हुआ गठन, आरोपियों के ठिकाने पर की छापेमारी हरियाणा में नायब सैनी सरकार अब प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए काम कर रही है, अब हरियाणा को पूरी तरह से नशा मुक्त करना करने लिए सरकार के आदेश पुलिस विभाग को मिले हैं, जिनमें 20 साल पुराने दर्ज मामलों में नशा तस्करों का रिकॉर्ड खंगाल जाए और जो लोग अभी नशा तस्करी में शामिल हैं उनके ऊपर कार्रवाई की जाए। इसको कैथल पुलिस भी जिले के हर थाने में 20 साल पूर्व के नशा तस्करों का रिकॉर्ड खंगाला गया और उनकी रिपोर्ट तैयार कर उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। ताकि दोबारा से कोई भी नशा तस्कर इस धंधे में एक्टिव ना रहे। इसके लिए थाना शहर के एसएचओ बीर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों अनुसार रविवार की सुबह शहर में पांच टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने लगभग 100 ऐसे नशा तस्करों के ठिकानों पर छापे मारे, जो पिछले 20 साल में नशा तस्करी में एक्टिव रहे है। लेकिन पुलिस को कहीं भी कुछ नशे से संबंधित सामग्री नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि पुलिस की सख्ती के कारण ऐसा संभव हो पाया कि लोग नशा तस्करी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कुछ ऐसे चिन्हित स्थानों पर लोगों को इकट्ठा किया और उनसे बातचीत की और समझाया कि नशा तस्करी एक अपराध है। जिसको दूर करने के लिए आमजन को भी सरकार का साथ देना होगा, प्रदेश में नशा तस्करों पर सरकार भी पूरी तरह से सख्त हैं, अगर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, इसके अलावा जो कोई व्यक्ति नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस को इसकी सूचना देगा तो पुलिस द्वारा उसे सम्मानित भी किया जाएगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
‘We are in NDA,I am going to NDA meeting’ Chandrababu Naidu says about alliances
‘We are in NDA,I am going to NDA meeting’ Chandrababu Naidu says about alliances Telugu Desam Party wrested power from YSRCP in both Assembly and general elections by winning 162 out of 175 seats in the Assembly and 21 out of 25 Lok Sabha seats.