Ravan Dahan: बिहार के कई जिलों में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, तस्वीरों में देखें कहां और कैसे जला रावण और मेघनाथ Ravan Dahan: बिहार के कई जिलों में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, तस्वीरों में देखें कहां और कैसे जला रावण और मेघनाथ बिहार Ravana Vadh: पटना के गांधी मैदान में धू-धूकर जला 80 फीट का रावण, राज्यपाल और सीएम नीतीश ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
Related Posts
फरीदाबाद में बारिश में नाले में बहा युवक:12 घंटे बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, सुराग नहीं; गहरे गड्ढों में गिरे कई राहगीर
फरीदाबाद में बारिश में नाले में बहा युवक:12 घंटे बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, सुराग नहीं; गहरे गड्ढों में गिरे कई राहगीर हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को देर शाम को बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया। बारिश शहर के लिए आफत बनकर बरसी। कई लोग सड़कों पर बने गढ्ढों के चलते बरसाती पानी में डूबते नजर आए। इनमें से एक को तो आसपास के लोगों ने बचा लिया, लेकिन बल्लभगढ़ में होटल में खाना खाने के लिए आया एक युवक एक नाले में गिर कर बह गया। स्थानीय लोग उसे नहीं बचा पाए। गुरुवार सुबह से प्रशासन की टीमें युवक की तलाश में लगी हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। लोगों में रोष है कि रात को हादसे की सूचना डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने बीती को युवक को नाले में खोजने का कोई प्रयास नहीं किया। इसके चलते युवक का सुबह पता लगाना मुश्किल हो गया है। देखें युवक की तलाश से जुड़े कुछ PHOTS… दूसरी घटना फरीदाबाद के सेक्टर 37 स्थित सामुदायिक भवन के पास हुई। यहां पर एक गड्ढा खोदा हुआ है, लेकिन प्रशासन ने बरसाती मौसम होने के बावजूद इस गड्ढे की ओर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते बीती देर शाम हुई बरसात के चलते गड्ढा पानी से भर गया। इसमें एक महिला अपने बच्चों के साथ गिर गई। आसपास के लोगों ने उनको निकाल लिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति जो सामुदायिक भवन की ओर से गुजर रहे था, बैलेंस बिगड़ने से वह भी गड्ढे में जा गिरा। लोगों ने युवक को निकालने का काम शुरू किया, लेकिन बाहर निकालते समय वह फिर से गड्ढे में गिर गया। रिंकू नाम के युवक ने गड्ढे में गिरे व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इस दौरान प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया रहा।लोगों में रोष है कि फरीदाबाद में तीन-तीन मंत्री होने के बाद भी लोगों को इन हालातों से जूझना पड़ रहा है। शहर को बरसाती पानी से डूबने से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। गुरुवार सुबह हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टीपर चंद शर्मा मौके बरसाती नाले पर पहुंचे। उन्होंने युवक की तलाश के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का मुआयना किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह वर्षों पुराना नाला है। यदि भाजपा की सरकार रहेगी तो इसे ढक दिया जाएगा।
गिद्दड़बाहा सीट पर उपचुनाव जंग की तैयारी:कांग्रेस के सीनियर नेता पहुंचे मैदान में, पार्टी नेताओं से मीटिंग, बूथ स्तर पर स्ट्रेटजी
गिद्दड़बाहा सीट पर उपचुनाव जंग की तैयारी:कांग्रेस के सीनियर नेता पहुंचे मैदान में, पार्टी नेताओं से मीटिंग, बूथ स्तर पर स्ट्रेटजी भले ही अभी पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान निर्वाचन आयोग ने अभी नहीं किया है। लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपनी ताकत झोंक दी है। गिद्दड़बाहा सीट को फतह करने के लिए सभी पार्टियां ताकत लगा रही है। इसी कड़ी कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने चुनाव को लेकर नेताओं से मीटिंग स्ट्रेटजी बनाई है। मीटिंग में सीट के लिए प्रभारी लगाए गए खडूर साहिब के पूर्व सांसद जसबीर सिहं डिंपा, फरीकदोट के पूर्व विधायक किकी ढिल्लों और कांग्रेस के सचिव कैप्टन संदीप संधू भी हाजिर रहे। कांग्रेस पार्टी की तरफ से अपने साेशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर दी गई। बूथ स्तर पर बनाई स्ट्रेटजी कांग्रेस का फोकस इस सीट को हर हाल में जीतना है। ऐसे में पार्टी पूरी रणनीति से तैयारी में जुटी है। पार्टी के बड़े नेता सीधे नेताओं व समर्थकों के बीच पहुंचे है। मीटिंग में नेताओं और समर्थकों को अपने बूथ मजबूत बनाने की सलाह दी है। लोगों से संपर्क बढ़ाने को कहा है। इसके अलावा हर अपडेट पार्टी के सीनियर नेताओं से शेयर करने को कहा है। कम होता जीत का अंतर कांग्रेस के लिए चुनौती इस सीट पर कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लगातार तीन चुनाव जीता है। लेकिन 2022 में उनकी जीत का अंतर मात्र 1349 रह गया था। यह बात कांग्रेस को थोड़ा सता रही है। क्योंकि यहां दूसरे नंबर शिरोमणि अकाली दल रहा है। 2022 में कांग्रेस नेता राजा वड़िंग को 50998 वोट मिले थे, जबकि अकाली दल को 49649 मत मिले थे। वहीं, 2017 में 63500 और अकाली दल को 47800 वोट हासिल हुए थे। सिर्फ पांच पर बार जीती कांग्रेस गिद्दड़बाहा सीट पर 1967 में बनी थी। पहला चुनाव यहां से कांग्रेस नेता हरचरण सिंह बराड़ जीते थे। इसके बाद लगातार पांच बार 1969, 72, 77, 80 और 85 में इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जीते। 1992 में कांग्रेस नेता रघुबीर सिंह जीते। इसके बाद 1995, 97, 2002 और 2007 में सीट से शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर मनप्रीत बादल जीतते रहे। जबकि 2012, 2017 और 2022 में इस सीट से कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग जीते हैं। लेकिन अब वह लुधियाना से लोकसभा चुनाव जीते हैं। उन्होंने इस सीट के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इस वजह से यह सीट खाली हुई है। अन्य पार्टियां भी इस चुनाव में जुटी इस सीट के लिए अन्य राजनीतिक पार्टियां भी खूब पसीना बहा रही है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल भी गत दो दिनों से हलके में थे। चर्चा यहां तक है कि वह इस सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं। जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम भगवंत मान हलके का दौरा करके गए है। मालवा नहर बनाने तक ऐलान किया है। है। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और धर्मकोट के विधायक देविंदरजीत सिंह लाडी ढोस को प्रभारी व सह प्रभारी लगाया है।बीजेपी भी इस सीट पर एक्टिव है।
Power shutdown areas in Chennai on June 14, check details here
Power shutdown areas in Chennai on June 14, check details here Chennai: In view of maintenance works to be carried out at substations on behalf of Tamil Nadu Electricity Board (TNEB), a partial power shutdown has been announced in parts of Chennai city on tomorrow, June 14, 2024. Accordingly, Thirumurugan Road, Raghavendranammal Street, Ramanar Street, Ponniamman Koil Street, Sethunarayana Street, Jayendrar Street, Kulothungan Street, NSN School,