REEL बनाने के लिए पत्नी ने मांगे छोटे कपडे़:पति ने किया इनकार तो घर छोड़ा, आगरा में पति के खिलाफ शिकायत

REEL बनाने के लिए पत्नी ने मांगे छोटे कपडे़:पति ने किया इनकार तो घर छोड़ा, आगरा में पति के खिलाफ शिकायत

पति-पत्नी के बीच में अजीब बातों को लेकर विवाद हो रहे हैं। इसके चलते परिवार टूटने की नौबत आ रही है। आगरा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। पत्नी के रील बनाने के शौक ने रिश्ते में दरार डाल दी। पत्नी ने पति से रील बनाने के लिए छोटी ड्रेस की मांग कर दी। पति ने मांग पूरी नहीं की तो पत्नी नाराज हुई और ससुराल छोड़कर मायके चली गई। आगरा के दंपती का मामला अब परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। पत्नी, पति के साथ रहने को राजी नहीं। पत्नी देर रात तक दोस्तों से बात करती
आगरा की युवती की शादी राजस्थान के युवक के साथ हुई है। इनकी शादी को अभी 2 साल ही हुए थे। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार के अनुसार, पति और पत्नी की काउंसिलिंग में पता चला कि युवती को सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने की आदत है। उसे वीडियो बनाने का बड़ा शौक है, जिसके लिए घर के काम छोड़ कर देर रात तक अपने दोस्तों से बात करती है। पत्नी पति से छोटे कपडे़ दिलाने की डिमांड भी करती है। इसको लेकर दोनों में अनबन हो गई। रील बनाने से रोकने पर पत्नी मायके चली आई। पति ने काउंसिलिंग में बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है। पत्नी अभी मायके में रह रही है। उसने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। मां के डर से छोटी ड्रेस नहीं दिलाई
पति ने बताया- पत्नी डांस के वीडियो बनाती है। उसे छोटी-छोटी ड्रेस पहनना पसंद है। इसलिए आए दिन मुझसे छोटी ड्रेस खरीद कर लाने की जिद करती है। इनकार करने पर विवाद करती है। घर का काम करना छोड़ देती हैं। जब मैंने अपनी मां के डर से छोटी ड्रेस दिलाने से इनकार कर दिया तो झगड़ा करके मायके चली गई। काउंसलर ने समझाया- बिना छोटे कपड़ों के लाखों फॉलोअर्स कैसे होंगे
काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया- काउंसिलिंग में युवती को समझाया गया। उससे कहा गया कि छोटे कपडे़ पहनने से लोकप्रियता मिलेगी, ये सोचना गलत है। कई ऐसे उदाहरण दिए और रील दिखाई, जिसमें बिना छोटे कपड़े और अश्लीलता किए अपने फॉलोअर्स लाखों तक पहुंचाए थे। जिस पर युवती ने वीडियो बनाने के लिए सिर्फ दिन में थोड़ा समय देने का वादा किया। इसके बाद पति और पत्नी में सुलह हो गई। पति-पत्नी के बीच में अजीब बातों को लेकर विवाद हो रहे हैं। इसके चलते परिवार टूटने की नौबत आ रही है। आगरा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। पत्नी के रील बनाने के शौक ने रिश्ते में दरार डाल दी। पत्नी ने पति से रील बनाने के लिए छोटी ड्रेस की मांग कर दी। पति ने मांग पूरी नहीं की तो पत्नी नाराज हुई और ससुराल छोड़कर मायके चली गई। आगरा के दंपती का मामला अब परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। पत्नी, पति के साथ रहने को राजी नहीं। पत्नी देर रात तक दोस्तों से बात करती
आगरा की युवती की शादी राजस्थान के युवक के साथ हुई है। इनकी शादी को अभी 2 साल ही हुए थे। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार के अनुसार, पति और पत्नी की काउंसिलिंग में पता चला कि युवती को सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने की आदत है। उसे वीडियो बनाने का बड़ा शौक है, जिसके लिए घर के काम छोड़ कर देर रात तक अपने दोस्तों से बात करती है। पत्नी पति से छोटे कपडे़ दिलाने की डिमांड भी करती है। इसको लेकर दोनों में अनबन हो गई। रील बनाने से रोकने पर पत्नी मायके चली आई। पति ने काउंसिलिंग में बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है। पत्नी अभी मायके में रह रही है। उसने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। मां के डर से छोटी ड्रेस नहीं दिलाई
पति ने बताया- पत्नी डांस के वीडियो बनाती है। उसे छोटी-छोटी ड्रेस पहनना पसंद है। इसलिए आए दिन मुझसे छोटी ड्रेस खरीद कर लाने की जिद करती है। इनकार करने पर विवाद करती है। घर का काम करना छोड़ देती हैं। जब मैंने अपनी मां के डर से छोटी ड्रेस दिलाने से इनकार कर दिया तो झगड़ा करके मायके चली गई। काउंसलर ने समझाया- बिना छोटे कपड़ों के लाखों फॉलोअर्स कैसे होंगे
काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया- काउंसिलिंग में युवती को समझाया गया। उससे कहा गया कि छोटे कपडे़ पहनने से लोकप्रियता मिलेगी, ये सोचना गलत है। कई ऐसे उदाहरण दिए और रील दिखाई, जिसमें बिना छोटे कपड़े और अश्लीलता किए अपने फॉलोअर्स लाखों तक पहुंचाए थे। जिस पर युवती ने वीडियो बनाने के लिए सिर्फ दिन में थोड़ा समय देने का वादा किया। इसके बाद पति और पत्नी में सुलह हो गई।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर