<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से नाराज चल रहे हैं. इसलिए वे 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में बिहार में रहने के बावजूद शामिल नहीं हुए, जबकि 20-21 जनवरी को दो दिन तक पटना में सम्मेलन हुआ. इसमें तमाम राज्यों के स्पीकर, लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा के उप सभापति और कई बड़े लोग पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>RJD नेता का दावा है कि दिल्ली में 18 जनवरी को जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के आवास पर चूड़ा-दही भोज कार्यक्रम में अमित शाह ने ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत में मीडिया के सामने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार से ही मिलकर मुख्यमंत्री पद के बारे में चर्चा करेंगे. तिवारी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिसको मुख्यमंत्री बनना है उससे आप क्यों चर्चा करेंगे कि सीएम कौन होगा. इससे तो साफ है कि आप उनको (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं. बीजेपी 2025 जीतने पर अपना सीएम बनाएगी, ये नीतीश समझ रहे हैं जिसकी वजह से नाराज हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>NDA में कुछ भी ठीक नहीं है- मृत्युंजय तिवारी</strong><br />मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि इससे पहले <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि 2025 बिहार चुनाव के बाद CM कौन बनेगा यह BJP की बैठक में तय होगा. इसके साथ ही आरजेडी नेता ने दावा किया कि जीतन राम मांझी नीतीश के इशारे पर ही ज्यादा सीटों के लिए बीजेपी पर दबाव बना रहे और कैबिनेट छोड़ने की धमकी दे रहे हैं. नीतीश के करीबी मांझी हैं NDA में कुछ भी ठीक नहीं है. खटपट चरम पर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>RJD के दावे पर क्या बोली बीजेपी?</strong><br />आरजेडी के दावे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने पलटवार करते हुए कहा कि RJD के दावे में में कोई दम नहीं है. NDA में सब कुछ ठीक है. आरजेडी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. RJD की हालत उस बिल्ली की तरह है जिसकी नजर दिन भर दही के छींकों पर रहती है कि कब छींका फूटेगा और दही गिरेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”बिहार में 104 पुलिसकर्मियों का रुका वेतन, अधर में लटकी थी 990 केसों की जांच, जानें- पूरा मामला” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-police-stopped-salary-of-104-policemen-for-not-submitting-case-files-2868104″ target=”_blank” rel=”noopener”>बिहार में 104 पुलिसकर्मियों का रुका वेतन, अधर में लटकी थी 990 केसों की जांच, जानें- पूरा मामला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से नाराज चल रहे हैं. इसलिए वे 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में बिहार में रहने के बावजूद शामिल नहीं हुए, जबकि 20-21 जनवरी को दो दिन तक पटना में सम्मेलन हुआ. इसमें तमाम राज्यों के स्पीकर, लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा के उप सभापति और कई बड़े लोग पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>RJD नेता का दावा है कि दिल्ली में 18 जनवरी को जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के आवास पर चूड़ा-दही भोज कार्यक्रम में अमित शाह ने ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत में मीडिया के सामने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार से ही मिलकर मुख्यमंत्री पद के बारे में चर्चा करेंगे. तिवारी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिसको मुख्यमंत्री बनना है उससे आप क्यों चर्चा करेंगे कि सीएम कौन होगा. इससे तो साफ है कि आप उनको (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं. बीजेपी 2025 जीतने पर अपना सीएम बनाएगी, ये नीतीश समझ रहे हैं जिसकी वजह से नाराज हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>NDA में कुछ भी ठीक नहीं है- मृत्युंजय तिवारी</strong><br />मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि इससे पहले <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि 2025 बिहार चुनाव के बाद CM कौन बनेगा यह BJP की बैठक में तय होगा. इसके साथ ही आरजेडी नेता ने दावा किया कि जीतन राम मांझी नीतीश के इशारे पर ही ज्यादा सीटों के लिए बीजेपी पर दबाव बना रहे और कैबिनेट छोड़ने की धमकी दे रहे हैं. नीतीश के करीबी मांझी हैं NDA में कुछ भी ठीक नहीं है. खटपट चरम पर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>RJD के दावे पर क्या बोली बीजेपी?</strong><br />आरजेडी के दावे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने पलटवार करते हुए कहा कि RJD के दावे में में कोई दम नहीं है. NDA में सब कुछ ठीक है. आरजेडी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. RJD की हालत उस बिल्ली की तरह है जिसकी नजर दिन भर दही के छींकों पर रहती है कि कब छींका फूटेगा और दही गिरेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”बिहार में 104 पुलिसकर्मियों का रुका वेतन, अधर में लटकी थी 990 केसों की जांच, जानें- पूरा मामला” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-police-stopped-salary-of-104-policemen-for-not-submitting-case-files-2868104″ target=”_blank” rel=”noopener”>बिहार में 104 पुलिसकर्मियों का रुका वेतन, अधर में लटकी थी 990 केसों की जांच, जानें- पूरा मामला</a></strong></p> बिहार बिहार में 104 पुलिसकर्मियों का रुका वेतन, अधर में लटकी थी 990 केसों की जांच, जानें- पूरा मामला