<p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav Dharna:</strong> पटना में आरजेडी ऑफिस के सामने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) धरना पर बैठेंगे. इसे लेकर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने एबीपी न्यूज से कहा कि 16% आरक्षण चुराए जाने के खिलाफ धरना दिया जाएगा. वहीं तेजस्वी यादव ने भी पोस्ट कर धरना देने की सूचना दी है. अपनी पोस्ट में शनिवार की रात उन्होंने लिखा, “मिलते हैं कल सुबह आरक्षण चोरों और नौकरी चोरों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन में!”.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजस्वी ने पोस्ट कर क्या लिखा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी ने आगे लिखा, “हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. 𝐓𝐑𝐄-𝟑 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ”.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मिलते है कल सुबह आरक्षण चोरों और नौकरी चोरों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन में! <br /><br />हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎… <a href=”https://t.co/5rt72YZX2s”>pic.twitter.com/5rt72YZX2s</a></p>
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1898428604851355880?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 8, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि महागठबंधन सरकार में जातीय गणना हुई थी, इसके बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया था. 65 % आरक्षण को केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं अनुसूची में नहीं डाला. सीएम नीतीश ने केंद्र पर दवाब नहीं बनाया. बाद में मामला कोर्ट में गया. कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’50000 युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महागठबंधन सरकार में तेजस्वी ने करीब चार लाख सरकारी नौकरियां दी थीं, लेकिन 65% आरक्षण के लागू नहीं होने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को करीब 16 फीसदी आरक्षण का नुकसान हो रहा है. इससे इस वर्ग के करीब 50000 युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-jan-suraaj-convener-prashant-kishor-attacked-pm-modi-lalu-yadav-and-nitish-kumar-in-saran-2899993″>’मोदी ने ‘भात’ और लालू-नीतीश ने ‘जात’ में उलझा कर रख दिया’- सारण में गरजे प्रशांत किशोर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav Dharna:</strong> पटना में आरजेडी ऑफिस के सामने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) धरना पर बैठेंगे. इसे लेकर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने एबीपी न्यूज से कहा कि 16% आरक्षण चुराए जाने के खिलाफ धरना दिया जाएगा. वहीं तेजस्वी यादव ने भी पोस्ट कर धरना देने की सूचना दी है. अपनी पोस्ट में शनिवार की रात उन्होंने लिखा, “मिलते हैं कल सुबह आरक्षण चोरों और नौकरी चोरों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन में!”.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजस्वी ने पोस्ट कर क्या लिखा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी ने आगे लिखा, “हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. 𝐓𝐑𝐄-𝟑 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ”.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मिलते है कल सुबह आरक्षण चोरों और नौकरी चोरों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन में! <br /><br />हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎… <a href=”https://t.co/5rt72YZX2s”>pic.twitter.com/5rt72YZX2s</a></p>
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1898428604851355880?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 8, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि महागठबंधन सरकार में जातीय गणना हुई थी, इसके बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया था. 65 % आरक्षण को केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं अनुसूची में नहीं डाला. सीएम नीतीश ने केंद्र पर दवाब नहीं बनाया. बाद में मामला कोर्ट में गया. कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’50000 युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महागठबंधन सरकार में तेजस्वी ने करीब चार लाख सरकारी नौकरियां दी थीं, लेकिन 65% आरक्षण के लागू नहीं होने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को करीब 16 फीसदी आरक्षण का नुकसान हो रहा है. इससे इस वर्ग के करीब 50000 युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-jan-suraaj-convener-prashant-kishor-attacked-pm-modi-lalu-yadav-and-nitish-kumar-in-saran-2899993″>’मोदी ने ‘भात’ और लालू-नीतीश ने ‘जात’ में उलझा कर रख दिया’- सारण में गरजे प्रशांत किशोर</a></strong></p> बिहार मोतिहारी में नशे की हालत में स्कूल पहुंच गए BEO, करने लगे महिला शिक्षक से बदसलूकी
RJD Dharna: ‘आरक्षण और नौकरी चोरों के विरुद्ध’, आरजेडी ऑफिस के सामने कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठेंगे तेजस्वी यादव
