सीतापुर रोड स्थित श्री राम सागर मिश्र हॉस्पिटल (RSM) में लखनऊ का पहला मदर-न्यूबॉर्न केयर यूनिट खुलने जा रहा है। इससे नवजात शिशुओं को और बेहतर इलाज मिल सकेगा। यूनिट में 44 बेड होंगे। यह लखनऊ का पहला अस्पताल होगा जिसमें एमएनसीयू की सुविधा होगी। अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि यूनिट में 24 बेड पर मां और शिशु की भर्ती की जाएंगे। 20 बेड पर दूसरी बीमारी से पीड़ित शिशुओं को भर्ती किया जाएगा। ये लखनऊ का पहला सेंटर होगा, जिसमें एमएनसीयू की सुविधा होगी। शिशु के साथ मां की भर्ती इसमें बीमार शिशु के साथ मां की भर्ती की जाएगी। ऐसे बच्चे जिनका जन्म के साथ वजन 1800 ग्राम से ढाई किलो के बीच रहता है। उन्हें रखा जाएगा। मां के साथ शिशु को रखने से उनकी सेहत में तेजी से सुधार होगा। बच्चे का तेजी से शारीरिक और मानसिक विकास होगा। भर्ती से पहले मां को शिशु की देखभाल के प्रति प्रशिक्षित किया जाएगा। मां वार्ड में ही स्तनपान करवा सकेंगी बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसके सिंह ने बताया कि यूनिट में एक वार्मर भी होगा। मां वार्ड में ही शिशु को स्तनपान करा सकेंगी। डिब्बा बंद दूध जो सारे विकल्प बंद हो तभी दिया जाना चाहिए। यूनिट में लेक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट भी बनेगी। इसमें मां का दूध सुरक्षित रखा जाएगा। सीतापुर रोड स्थित श्री राम सागर मिश्र हॉस्पिटल (RSM) में लखनऊ का पहला मदर-न्यूबॉर्न केयर यूनिट खुलने जा रहा है। इससे नवजात शिशुओं को और बेहतर इलाज मिल सकेगा। यूनिट में 44 बेड होंगे। यह लखनऊ का पहला अस्पताल होगा जिसमें एमएनसीयू की सुविधा होगी। अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि यूनिट में 24 बेड पर मां और शिशु की भर्ती की जाएंगे। 20 बेड पर दूसरी बीमारी से पीड़ित शिशुओं को भर्ती किया जाएगा। ये लखनऊ का पहला सेंटर होगा, जिसमें एमएनसीयू की सुविधा होगी। शिशु के साथ मां की भर्ती इसमें बीमार शिशु के साथ मां की भर्ती की जाएगी। ऐसे बच्चे जिनका जन्म के साथ वजन 1800 ग्राम से ढाई किलो के बीच रहता है। उन्हें रखा जाएगा। मां के साथ शिशु को रखने से उनकी सेहत में तेजी से सुधार होगा। बच्चे का तेजी से शारीरिक और मानसिक विकास होगा। भर्ती से पहले मां को शिशु की देखभाल के प्रति प्रशिक्षित किया जाएगा। मां वार्ड में ही स्तनपान करवा सकेंगी बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसके सिंह ने बताया कि यूनिट में एक वार्मर भी होगा। मां वार्ड में ही शिशु को स्तनपान करा सकेंगी। डिब्बा बंद दूध जो सारे विकल्प बंद हो तभी दिया जाना चाहिए। यूनिट में लेक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट भी बनेगी। इसमें मां का दूध सुरक्षित रखा जाएगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
RSM में खुलेगा लखनऊ का पहला मदर-न्यूबॉर्न केयर यूनिट:नवजात शिशुओं को बेहतर इलाज मिलेगा, 44 बेड की क्षमता होगी
