<div>
<div class=”rllt__details”>
<div class=”dbg0pd” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><span class=”OSrXXb”><strong>Delhi Safdarjung Hospital Fire:</strong> </span><span style=”text-align: justify;”>दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में आग लग गई है. 7 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. अभी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी है.</span></div>
</div>
</div> <div>
<div class=”rllt__details”>
<div class=”dbg0pd” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><span class=”OSrXXb”><strong>Delhi Safdarjung Hospital Fire:</strong> </span><span style=”text-align: justify;”>दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में आग लग गई है. 7 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. अभी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी है.</span></div>
</div>
</div> दिल्ली NCR उदयपुर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश, बिजली गिरने से एक की मौत, 5 लोग घायल
Related Posts
चमकती हुई सड़कों पर सफर करेंगे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु, योगी सरकार कर रही है खास इंतजाम
चमकती हुई सड़कों पर सफर करेंगे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु, योगी सरकार कर रही है खास इंतजाम <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार कई कदम उठा रही है. इसके तहत हाईवे से लेकर प्रयागराज सिटी को जोड़ने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सीएम योगी की मंशा के मुताबिक हाईवे और सिटी को जोड़ने वाली सड़कों को चमकाने का काम किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आस्था के मेले में आने वाले श्रद्धालु जब प्रयागराज पहुंचेंगे तो उन्हें चौड़ी सड़क के साथ ही निश्चित अवधि में मल्टीलिंग्वल साइनेज बोर्ड, ग्रीनरी और पेंटिंग नजर आएगी. यही नहीं, टोल प्लाजा के पास भी उन्हें तमाम सुविधाएं मुहैया होंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने यूपी के नगर विकास विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमृत अभिजात और पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान के साथ एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए सिर्फ सड़क नहीं बनानी है, बल्कि उसे अच्छी और खूबसूरत भी बनाना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रयागराज को जोड़ने वाली जितनी भी सड़कों पर काम चल रहा है उस पर सेफ्टी आर्डिटर्स लेकर अधिक से अधिक साइनेज लगाए जाएं. ब्यूटीफिकेशन का काम हो, पेंटिंग हो, लाइटिंग हों और इसे कैमरे से युक्त होना चाहिए। यही नहीं, रोड्स पर ऐसे साइनेज भी पर्याप्त मात्रा में होने चाहिए जो श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे हों.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/c4688aa68fe148fdd8b3accd8faabff11730964493844487_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एंट्री गेट पर फ्लॉवरिंग होनी चाहिए</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सड़कें ऐसी हो, जिसकी चमक श्रद्धालुओं को आनंदित करे. यह पूरी दुनिया के सामने अपने काम को शोकेस करने का शानदार जरिया है. उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा कि जहां भी कैट्स आई लगानी हैं, लगाई जानी चाहिए. एंट्री गेट पर फ्लॉवरिंग होनी चाहिए, डिवाइडर पर पेंटिंग हो, ताकि फॉग के समय श्रद्धालुओं को समस्या न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कंट्रोल रूम नंबर को हाईलाइट करें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एनएच की रोड लाइट्स चेक करके सुव्यवस्थित की जाएं. एनएचएआई के कंट्रोल रूम नंबर को हाईलाइट करें और साथ ही एनएचएआई के राजमार्ग यात्रा एप के विषय में भी लोगों को जागरूक करें, ताकि वो इसके माध्यम से अपनी यात्रा को सुगम बना सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> टोल प्लाजा की लगातार होनी चाहिए मॉनीटरिंग </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टोल प्लाजा को लेकर एनएचएआई चेयरमैन ने कहा कि महाकुंभ के रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा की लगातार मॉनीटरिंग होनी चाहिए. टोल प्लाजा सुंदर दिखाई देने चाहिए, ताकि लोगों को बेहतर अनुभव हो. यहां दी जाने वाली सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया जाना चाहिए. टॉयलेट्स साफ सुथरे हों, टोल प्लाजा स्टाफ की हर हाल में बिहेवियरल ट्रेनिंग कराई जाए। साथ ही पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये लोग रहे मौजूद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, एडीजी भानु भाष्कर, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, डीएम रविंद्र कुमार मांदड़, एसएसपी कुंभ राजेश कुमार द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-minister-om-prakash-rajbhar-claim-up-vidhan-sabha-election-2027-no-done-due-to-one-nation-one-election-ann-2818244″>यूपी में नहीं होगा 2027 का विधानसभा चुनाव? योगी के मंत्री ने बढ़ा दी है अखिलेश यादव की टेंशन!</a></strong></p>
संभल में मंदिर खुलने के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में पूछा सवाल- आखिर 22 कुओं को किसने पाट दिया?
संभल में मंदिर खुलने के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में पूछा सवाल- आखिर 22 कुओं को किसने पाट दिया? <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने विपक्षियों की खिंचाई करते हुए कहा कि हम सोच रहे थे कि मिनी स्टेशन पॉवर कॉरपोरेशन चला रहा है, लेकिन संभल में धार्मिक स्थल से बिजली के मिनी स्टेशन संचालित हो रहे हैं. वहां कई मस्जिद ऐसी पाई गईं, जहां अवैध सब स्टेशन बनाकर फ्री में कनेक्शन बांटे गए थे. प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन का लाइनलॉस 30 से कम है, लेकिन संभल के दीपासराय व मीरासराय मोहल्ले में लाइन लॉस 78 व 82 फीसदी है. यह देश के संसाधनों पर लूट है. प्रशासन कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है तो उसे चोर कहेंगे और यदि प्रशासन चोरी पकड़ ले तो कहेंगे कि अत्याचार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जो बराबरी नहीं कर सकते, वे बुराई करते हैं- सीएम</strong><br />सीएम ने कहा कि सच्चाई सबके सामने आती है तो बुरा लगता है. जो बराबरी नहीं कर सकते, वे बुराई करते हैं. आप (विपक्ष) भी यही बुराई कर रहे हैं. आपकी बुराई में सत्य, न्याय नहीं झलकता. यह पक्षपातपूर्ण है. इससे लोकतंत्र की व्यवस्था कमजोर होती है. किसी भी मुस्लिम, अन्य मत-मजहब के त्योहारों के दौरान समस्या नहीं होती तो हिंदू पर्व के दौरान यदि किसी ने समस्या खड़ी की तो सरकार सख्ती से निपटेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-twisted-the-question-asked-about-dimple-yadav-2843450″><strong>UP Politics: डिंपल यादव को लेकर पूछे सवाल को अखिलेश यादव ने घुमाया, संभल से जोड़ा, दिया ये जवाब</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’… आखिर 22 कुओं को किसने पाट दिया'</strong><br />सीएम ने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेश का पालन करना प्रशासन का दायित्व है. प्रशासन संभल में वही कर रहा है. सीएम ने कटाक्ष करते हुए सपा सदस्यों से कहा कि मंदिर को न छेड़कर आपने बड़ी कृपा कर दी, लेकिन 22 कुओं को किसने पाट दिया. आखिर मूर्तियां कैसे मिल रही हैं. नोटिस से परेशानी क्यों हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शफीकुर्रहमान बर्क खुद को भारत का नागरिक नहीं, बाबर का संतान कहते थे'</strong><br />सीएम योगी ने कहा कि संभल में तुर्क व पठान का विवाद चल रहा है. शफीकुर्रहमान बर्क (सपा के पूर्व सांसद-अब स्मृतिशेष) खुद को भारत का नागरिक नहीं, बल्कि बाबर का संतान कहते थे. आपको तय करना है कि आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं या राम-कृष्ण, बुद्ध की परंपरा को. भारत में राम-कृष्ण व बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर और औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेगी.</p>
हिसार में दिल्ली के डॉक्टर से मारपीट:अर्बन एस्टेट के होटल में वारदात, सुखदा अस्पताल में एडमिट दादी से मिलने आए थे
हिसार में दिल्ली के डॉक्टर से मारपीट:अर्बन एस्टेट के होटल में वारदात, सुखदा अस्पताल में एडमिट दादी से मिलने आए थे हरियाणा के हिसार में अपनी बीमार दादी से मिलने दिल्ली से आए डॉक्टर व उसके दोस्त से मारपीट की गई। घटना अर्बन एस्टेट मार्केट की है। जहां मार्केट में आलवेज वेल्कम नाम से होटल है। पुलिस ने फीजियोथैरेपिस्ट डॉ. सर्वोत्तम चौहान और दोस्त मोहित नैन को घायल अवस्था में हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के बाद उनकी छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने डॉ. सर्वोत्तम की शिकायत पर होटल मालिक नवीन कुमार और उसके दो कर्मचारियों सुनील और आनंद के खिलाफ धारा 15, 126, 190, 19(2),324(3),351(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। वहीं, होटल अब भी अर्बन एस्टेट में चल रहा है। शिकायतकर्ता को डर है कि अपराधी सीसीटीवी व अन्य चीजें डिलीट करवा सकते हैं। वहीं इस मामले में अर्बन एस्टेट चौकी प्रभारी का कहना है कि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर ने क्या कहा…
1. दादी एडमिट थी तो रात को संभालने जाने लगे
डॉ. सर्वोत्तम चौहान ने बताया कि वह दिल्ली में फीजियोथैरेपिस्ट है। उनकी दादी सुखदा हस्पताल हिसार में दाखिल है जिससे मिलने वह 16 नवंबर को दिल्ली से हिसार आए थे। शाम को देर होने के कारण हिसार में ही ठहरने की सोची और सुखदा अस्पताल हिसार से थोड़ी दूर ही होटल आलवेज वेल्कम में रात में रुकने के लिए एक कमरा नंबर 205, 1200 रुपए में बुक कर लिया था। मेरे साथ मेरा दोस्त मोहित जो नरवाना, जींद का रहने वाला है, साथ में था। खाना वगैरा खाकर समय रात करीब 1 बजे हम मेरी दादी को संभालने अस्पताल जाने लगे तो होटल वालों ने होटल का मेन गेट बंद कर रखा था और होटल के 2 कर्मचारी गेट के पास बने कमरे में शराब पी रहे थे। 2. होटल से बाहर जाने को कहा तो मना कर दिया
डॉक्टर ने बताया कि, मैंने और मेरे दोस्त ने होटल का मेन गेट खोलने के लिए कहा तो उन्होंने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर हमारी होटल के कर्मचारी सुनील और आनंद के साथ बहस हो गई। शराब के नशे में होने के कारण सुनील और आनंद हमारे साथ हाथापाई करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने होटल के मालिक नवीन कुमार को फोन कर दिया। कुछ ही देर में नवीन भी मौके पर आ गया। नवीन के आते ही नवीन, सुनील और आनंद व अन्य 2 से 3 लड़कों ने लात-गुस्सों से हमला कर दिया। हम किसी- इनसे छुड़वाकर भागने लगे तो इन सभी ने हमारा रास्ता रोककर हमारे साथ फिर से मारपीट की तथा हमे गंदी-गंदी गालियां देते रहे। 3. डायल 112 को फोन कर बुलाया और अस्पताल ले गए
डॉक्टर ने बताया कि झगड़े में इन्होंने मेरी सोने की चैन भी तोड़ दी, जो है तो मेरे पास है, लेकिन उसमें करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हो गया। किसी तरह से बच-बचाकर हम होटल से नीचे आए तो इन्होंने कहा कि आज तो तुम बच गए अगर दोबारा दिखे तो तुम्हें जान से मार देंगे। नीचे आकर मेरे दोस्त मोहित ने डायल 112 पर काल की, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर आ गई। पुलिस की गाड़ी हमें नागरिक अस्पताल हिसार पहुंचाया, यहां मेरा ईलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि होटल के मालिक नवीन, सुनील और आनंद व अन्य 2 से 3 लोगों ने बिना किसी वजह से हमें बंधक बनाकर रखा, हमे गालियां दी, मारपीट करके चोटें पहुंचाई, सोने की चेन तोड़कर संपत्ति का नुकसान किया, रास्ता रोका और जान मारने की धमकी दी है।