Sanjay Raut: संजय राउत ने बीजेपी और शिव सेना शिंदे पर बोला हमला, कहा- ‘कुंभ स्नान करने से इनके… ‘

 Sanjay Raut: संजय राउत ने बीजेपी और शिव सेना शिंदे पर बोला हमला, कहा- ‘कुंभ स्नान करने से इनके… ‘

<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;Sanjay Raut On Eknath shinde:</strong> शिव सेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत आये दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने मंगलवार को एक साथ शिव सेना शिंदे, देवेंद्र फडणवीस सरकार और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर हमला बोला है. संजय राउत आगे कहा कि से लोग विधायकों की सुरक्षा कम करना चाहते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद संजय राउत के मुताबिक, “ये पागलों की सरकार है. आप मंत्रालय में जाकर जाकर देखो. किसी भी सरकारी विभागों के बीच कोई तालमेल नहीं है. सरकारी अधिकारी लाखों देकर पोस्टिंग ले रहे हैं. आम जनता के छोटे कामों को करने के बदले लाखों वसूल कर मंत्रियों के चरणों में अर्पित कर रहे हैं.'”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिव सेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने सांसदों और विधायकों के पार्टी छोड़ने को लेकर किए जा रहे दावों पर बताया कि जो जा रहे हैं, उन्हें जाने दो. सत्ता और पैसे का दबाव है. कुछ लोगों के पुराने मामले निकाले जा रहे हैं. जिनमें लड़ने की इच्छा नहीं है, वे जा रहे हैं. मुर्दा लोगों को पार्टी में रखकर क्या करना?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “मेरे पास इनके भ्रष्टाचार के सबूत हैं. मैं, भ्रष्टाचार को उजागर करूंगा. सभी को बताऊंगा कि किन-किन प्रोजेक्ट में कितने का भ्रष्टाचार हुआ है?”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिव सेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> और उनके विधायकों द्वारा कुम्भ स्नान पर कहा, “इन सभी को पवित्र साबुन देना चाहिए. सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी. ये लोग कितने भी पाप धो लें, इनका पाप नहीं धुलेगा, क्योंकि भ्रष्टाचारियों के पाप नहीं धुलते. शिंदे के 40 विधायक गद्दार हैं. कुम्भ नहाने से इनका पाप नहीं धुलेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजीव कुमार ने ईसी को बना दिया तमाश- संजय राउत&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लेकर कहा, “उन्होंने चुनाव आयोग का तमाशा बना​ दिया. अब वो चले गए, लेकिन उन्होंने जो देश का नुकसान किया है. इन लोगों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. महाराष्ट्र में जो शिव सेना का चुनाव चिन्ह हटाया, वो गलत था. इसके लिए महाराष्ट्र की जनता भी उन्हें माफ नहीं करेगी. आखिर शिंदे सेना को डर किसका है?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/TNv0lqyIKVk?si=aDG-w8EupXdgNRwc” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”देवेंद्र फडणवीस सरकार का बड़ा ऐलान, EOW की SIT करेगी मुंबई कीचड़ घोटाले की जांच” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-government-announced-eow-sit-investigation-on-mumbai-sludge-scam-ann-2886919″ target=”_blank” rel=”noopener”>देवेंद्र फडणवीस सरकार का बड़ा ऐलान, EOW की SIT करेगी मुंबई कीचड़ घोटाले की जांच</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;Sanjay Raut On Eknath shinde:</strong> शिव सेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत आये दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने मंगलवार को एक साथ शिव सेना शिंदे, देवेंद्र फडणवीस सरकार और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर हमला बोला है. संजय राउत आगे कहा कि से लोग विधायकों की सुरक्षा कम करना चाहते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद संजय राउत के मुताबिक, “ये पागलों की सरकार है. आप मंत्रालय में जाकर जाकर देखो. किसी भी सरकारी विभागों के बीच कोई तालमेल नहीं है. सरकारी अधिकारी लाखों देकर पोस्टिंग ले रहे हैं. आम जनता के छोटे कामों को करने के बदले लाखों वसूल कर मंत्रियों के चरणों में अर्पित कर रहे हैं.'”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिव सेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने सांसदों और विधायकों के पार्टी छोड़ने को लेकर किए जा रहे दावों पर बताया कि जो जा रहे हैं, उन्हें जाने दो. सत्ता और पैसे का दबाव है. कुछ लोगों के पुराने मामले निकाले जा रहे हैं. जिनमें लड़ने की इच्छा नहीं है, वे जा रहे हैं. मुर्दा लोगों को पार्टी में रखकर क्या करना?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “मेरे पास इनके भ्रष्टाचार के सबूत हैं. मैं, भ्रष्टाचार को उजागर करूंगा. सभी को बताऊंगा कि किन-किन प्रोजेक्ट में कितने का भ्रष्टाचार हुआ है?”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिव सेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> और उनके विधायकों द्वारा कुम्भ स्नान पर कहा, “इन सभी को पवित्र साबुन देना चाहिए. सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी. ये लोग कितने भी पाप धो लें, इनका पाप नहीं धुलेगा, क्योंकि भ्रष्टाचारियों के पाप नहीं धुलते. शिंदे के 40 विधायक गद्दार हैं. कुम्भ नहाने से इनका पाप नहीं धुलेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजीव कुमार ने ईसी को बना दिया तमाश- संजय राउत&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लेकर कहा, “उन्होंने चुनाव आयोग का तमाशा बना​ दिया. अब वो चले गए, लेकिन उन्होंने जो देश का नुकसान किया है. इन लोगों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. महाराष्ट्र में जो शिव सेना का चुनाव चिन्ह हटाया, वो गलत था. इसके लिए महाराष्ट्र की जनता भी उन्हें माफ नहीं करेगी. आखिर शिंदे सेना को डर किसका है?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/TNv0lqyIKVk?si=aDG-w8EupXdgNRwc” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”देवेंद्र फडणवीस सरकार का बड़ा ऐलान, EOW की SIT करेगी मुंबई कीचड़ घोटाले की जांच” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-government-announced-eow-sit-investigation-on-mumbai-sludge-scam-ann-2886919″ target=”_blank” rel=”noopener”>देवेंद्र फडणवीस सरकार का बड़ा ऐलान, EOW की SIT करेगी मुंबई कीचड़ घोटाले की जांच</a></strong></p>  महाराष्ट्र बम की सूचना के बाद कामायनी एक्सप्रेस को कराया गया खाली, बीना स्टेशन पर जारी है सर्च ऑपरेशन