<p style=”text-align: justify;”><strong>Sarwan Singh Pandher News: </strong>किसान नेता सरवन सिंह पंढेर शुक्रवार (28 मार्च 2025) को मुक्तसर साहिब जेल से रिहा हो गए. पंजाब पुलिस ने 19 मार्च को पंधेर समेत तमाम किसान नेताओं को गिरफ्तार किया था. जेल से रिहा होते ही किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक्शन में दिखाई दिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने जेल से रिहा होने के बाद सीधे KMSC फेसबुक पर लाइव आकर बयान जारी किया. उन्होंने अपने बयान में मीडिया के साथियों को सुबह 9 बजे बहादुरगढ़ किले पर पहुंचने की अपील की है. बताया जा रहा है कि वो किसान आंदोलन को लेकर बड़ा खुलासा कर सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2F100092191893094%2Fvideos%2F506232782554625%2F&show_text=false&width=267&t=0″ width=”267″ height=”476″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसान नेताओं से करेंगे आगे की रणनीति पर चर्चा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>केएमएससी के फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों के सामने अपनी बात रखूंगा. साथ ही पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की कारगुजारियों का भी खुलासा करूंगा. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि दोपहर के समय बहादुरगढ़ किले पर किसान संगठनों से जुड़े लोगों से भी पहुंचने की अपील की है. उन्होंने सभी से इस मसले पर बात करेंगे. बातचीत के बाद अगला कदम क्या होगा, का ऐलान करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं सरवन सिंह पंढेर?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब के अमृतसर के पंढेर गांव के रहने वाले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर साल 2007 से ही सतनाम सिंह पन्नू की बनाई किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में अहम भूमिका निभा रहे है. सरवन पंढेर का पंजाब के 7 से 8 जिलों में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (केएमएससी) का खासा प्रभाव है. किसान आंदोलन की राजनीति में एक्टिव सरवन सिंह पंढेर को अकाली दल के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री बि‍क्रम स‍िंह मजीठ‍िया का करीबी माना जाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पिछले 13 महीने से ज्यादा समय से पंजाब और हरियाणा के कुछ किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन शंभू और खनोरी बॉर्डर पर चल रहा था. किसान संगठनों के नेता अपनी मांगों को मनवाने की जिद पर अड़े थे. इस मसले पर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार साथ कई चरणों की बातचीत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकला.<br /><br />सीएम <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> खुद किसान नेताओं ने बातचीत करने के लिए किसान नेताओं के पास पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनने के बाद पुलिस ने शंभू और खनोरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया. पुलिस ने किसानों के उनके अस्थायी कैंप को भी ध्वस्त कर दिया. उसके बाद दोनों मार्गो पर यातायात बहाल कर दिया. इसके अलावा, पुलिस ने सरवन सिंह पंढेर सहित कई किसान नेताओं को गिरफ्तार भी किया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/INsSwvm9cpc?si=e7U4EQOaeZ4zkqCl” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sarwan Singh Pandher News: </strong>किसान नेता सरवन सिंह पंढेर शुक्रवार (28 मार्च 2025) को मुक्तसर साहिब जेल से रिहा हो गए. पंजाब पुलिस ने 19 मार्च को पंधेर समेत तमाम किसान नेताओं को गिरफ्तार किया था. जेल से रिहा होते ही किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक्शन में दिखाई दिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने जेल से रिहा होने के बाद सीधे KMSC फेसबुक पर लाइव आकर बयान जारी किया. उन्होंने अपने बयान में मीडिया के साथियों को सुबह 9 बजे बहादुरगढ़ किले पर पहुंचने की अपील की है. बताया जा रहा है कि वो किसान आंदोलन को लेकर बड़ा खुलासा कर सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2F100092191893094%2Fvideos%2F506232782554625%2F&show_text=false&width=267&t=0″ width=”267″ height=”476″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसान नेताओं से करेंगे आगे की रणनीति पर चर्चा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>केएमएससी के फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों के सामने अपनी बात रखूंगा. साथ ही पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की कारगुजारियों का भी खुलासा करूंगा. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि दोपहर के समय बहादुरगढ़ किले पर किसान संगठनों से जुड़े लोगों से भी पहुंचने की अपील की है. उन्होंने सभी से इस मसले पर बात करेंगे. बातचीत के बाद अगला कदम क्या होगा, का ऐलान करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं सरवन सिंह पंढेर?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब के अमृतसर के पंढेर गांव के रहने वाले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर साल 2007 से ही सतनाम सिंह पन्नू की बनाई किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में अहम भूमिका निभा रहे है. सरवन पंढेर का पंजाब के 7 से 8 जिलों में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (केएमएससी) का खासा प्रभाव है. किसान आंदोलन की राजनीति में एक्टिव सरवन सिंह पंढेर को अकाली दल के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री बि‍क्रम स‍िंह मजीठ‍िया का करीबी माना जाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पिछले 13 महीने से ज्यादा समय से पंजाब और हरियाणा के कुछ किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन शंभू और खनोरी बॉर्डर पर चल रहा था. किसान संगठनों के नेता अपनी मांगों को मनवाने की जिद पर अड़े थे. इस मसले पर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार साथ कई चरणों की बातचीत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकला.<br /><br />सीएम <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> खुद किसान नेताओं ने बातचीत करने के लिए किसान नेताओं के पास पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनने के बाद पुलिस ने शंभू और खनोरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया. पुलिस ने किसानों के उनके अस्थायी कैंप को भी ध्वस्त कर दिया. उसके बाद दोनों मार्गो पर यातायात बहाल कर दिया. इसके अलावा, पुलिस ने सरवन सिंह पंढेर सहित कई किसान नेताओं को गिरफ्तार भी किया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/INsSwvm9cpc?si=e7U4EQOaeZ4zkqCl” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> पंजाब जयपुर कोर्ट में जज ने SP को 2 घंटे कोर्ट रूम के बाहर किया खड़ा, इस वजह से मिली ‘सजा’
Sarwan Singh Pandher: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर जेल से रिहा, 9 बजे करेंगे बड़ा खुलासा, मीडियाकर्मियों से की यहां पहुंचने की अपील
