SGPGI में पहली ट्रांसजेंडर क्लीनिकल केयर यूनिट शुरू:6 विभाग मिलकर करेंगे संचालित, डेडिकेटेड वॉर्ड में भर्ती सुविधा भी मिलेगी

SGPGI में पहली ट्रांसजेंडर क्लीनिकल केयर यूनिट शुरू:6 विभाग मिलकर करेंगे संचालित, डेडिकेटेड वॉर्ड में भर्ती सुविधा भी मिलेगी

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में शुक्रवार को उत्तर भारत की पहली टॉप क्लास ट्रांसजेंडर्स क्लिनिकल केयर यूनिट लांच की गई।इस यूनिट की खास बात ये हैं कि इसमें 6 बेड के डेडिकेटेड वॉर्ड में ट्रांसजेंडर्स मरीजों को भर्ती करने की सुविधा भी मिलेगी। संस्थान के 5 अलग-अलग विभाग,एंडोक्राइन विभाग की अगुवाई में इसका संचालन करेंगे। संस्थान के निदेशक प्रो.आरके धीमन के मुताबिक ट्रांसजेंडर्स खुद की डिग्निटी मेन्टेन करते हुए इलाज करा सकेंगे। ट्रांसजेंडर्स को मिलेगी ये सुविधाएं
हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, रिडक्शन मैमोप्लास्टी, जननांग पुनर्निर्माण सर्जरी के अलावा परामर्श, मनोरोग सहायता और त्वचा संबंधी कई बीमारियों का इलाज मिलेगा। इन विभागों का मिलेगा सहयोग
इस यूनिट में प्लास्टिक सर्जरी और बर्न विभाग के प्रो. राजीव अग्रवाल, यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांटेशन विभाग प्रो. एमएस अंसारी, मनोरोग विभाग के डॉ. रोमिल सैनी, त्वचाविज्ञान और यौन रोग विभाग डॉ.अजित कुमार और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर रुंगमेई एसके मराक जैसे टॉप डॉक्टर्स की निगरानी में ट्रांसजेंडर्स को इलाज मिलेगा। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में शुक्रवार को उत्तर भारत की पहली टॉप क्लास ट्रांसजेंडर्स क्लिनिकल केयर यूनिट लांच की गई।इस यूनिट की खास बात ये हैं कि इसमें 6 बेड के डेडिकेटेड वॉर्ड में ट्रांसजेंडर्स मरीजों को भर्ती करने की सुविधा भी मिलेगी। संस्थान के 5 अलग-अलग विभाग,एंडोक्राइन विभाग की अगुवाई में इसका संचालन करेंगे। संस्थान के निदेशक प्रो.आरके धीमन के मुताबिक ट्रांसजेंडर्स खुद की डिग्निटी मेन्टेन करते हुए इलाज करा सकेंगे। ट्रांसजेंडर्स को मिलेगी ये सुविधाएं
हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, रिडक्शन मैमोप्लास्टी, जननांग पुनर्निर्माण सर्जरी के अलावा परामर्श, मनोरोग सहायता और त्वचा संबंधी कई बीमारियों का इलाज मिलेगा। इन विभागों का मिलेगा सहयोग
इस यूनिट में प्लास्टिक सर्जरी और बर्न विभाग के प्रो. राजीव अग्रवाल, यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांटेशन विभाग प्रो. एमएस अंसारी, मनोरोग विभाग के डॉ. रोमिल सैनी, त्वचाविज्ञान और यौन रोग विभाग डॉ.अजित कुमार और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर रुंगमेई एसके मराक जैसे टॉप डॉक्टर्स की निगरानी में ट्रांसजेंडर्स को इलाज मिलेगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर