Shimla: इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल की धूम, सैलानियों को खूब पसंद आ रहा पहाड़ों का खास अंदाज Shimla: इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल की धूम, सैलानियों को खूब पसंद आ रहा पहाड़ों का खास अंदाज हिमाचल प्रदेश ‘पूरा विश्वास है कि…’, प्रियंका गांधी ने लिया वायनाड से लड़ने का फैसला तो बोले अशोक गहलोत और सचिन पायलट
Related Posts
महिला का सिर काटकर 50 मीटर दूर फेंका:सबूत जुटाने के दौरान 100 मीटर दूर बच्चे की लाश मिली; फोरेंसिक टीम बोली- जलाने की कोशिश हुई
महिला का सिर काटकर 50 मीटर दूर फेंका:सबूत जुटाने के दौरान 100 मीटर दूर बच्चे की लाश मिली; फोरेंसिक टीम बोली- जलाने की कोशिश हुई मुरादाबाद में महिला और बच्चे की डेडबॉडी मिली है। कातिल ने महिला का सिर काटकर करीब 50 मीटर दूर फेंका दिया। जब पुलिस टीम ने सबूत जुटाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तब महिला की बॉडी से 100 मीटर दूर रामगंगा नदी में एक बच्चे की लाश बहती मिली, जिसकी उम्र करीब 7 साल बताई जा रही है। महिला की बॉडी 8-10 दिन पुरानी बताई जा रही है। फोरेंसिक टीम का मानना है कि महिला की हत्या करने के बाद शव की पहचान मिटाने को चेहरा जलाने की कोशिश की गई है। इसके सबूत मिले हैं। यह पूरी घटना कटघर इलाके में कल्याणपुर के जंगल की है। यहां रामगंगा नदी के किनारे झाड़ियों में गुरुवार दोपहर बाद एक महिला का शव मिला। देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला का सिर किसी भारी और धारदार हथियार से काटा गया है। अब तस्वीरों में क्राइम सीन देखिए… सबूत जुटाने में मिली बच्चे की बॉडी
पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया ताकि सबूत जुटाए जा सके, मगर क्राइम सीन से करीब 100 मीटर की दूरी पर रामगंगा नदी में 7 साल के बच्चे की लाश भी मिली है। क्या ये दोनों मां-बेटे थे? उन्हें एक साथ क्यों मारा गया? क्या ये डबल मर्डर जंगल में उन्हें लाकर किया गया? या मारने के बाद यहां फेंका गया? इन सवालों के जवाब के लिए पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद ले रही है। लाश की तस्वीरों से पहचान में मदद नहीं CO कटघर आशीष सिंह ने कहा- महिला और बच्चे की लाश अलग- अलग मिली हैं। महिला की लाश कई दिन पुरानी है। फिलहाल दोनों डेड बॉडी में से किसी की भी पहचान नहीं हो सकी है। उनकी तस्वीर से भी बहुत मदद नहीं मिल पा रही है। पिछले दिनों आस-पास के थानों में दर्ज हुई गुमशुदगी की फाइलें देखी जा रही है। (खबर अपडेट की जा रही है।) यह भी पढ़िए… बहराइच हिंसा, नेपाल बॉर्डर पर सरफराज और तालीम का एनकाउंटर:डॉक्टर ने कहा-दोनों को पैर में गोली लगी; रामगोपाल की हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज खान और मोहम्मद तालीम एनकाउंटर में बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। इन्हें इलाज के लिए नानपारा अस्पताल से बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
करनाल में किसान पर लाठी-डंडों से हमला:6 महीने में चौथा अटैक, पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात, अस्पताल में भर्ती
करनाल में किसान पर लाठी-डंडों से हमला:6 महीने में चौथा अटैक, पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात, अस्पताल में भर्ती हरियाणा के करनाल के घरौंडा थाने के गांव गढ़ी भरल के एक किसान पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। किसान बाइक पर खेत में जा रहा था। खेत में जाते समय लाठी-डंडों और चाकुओं से लैस कुछ हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। किसान ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पास के एक घर में घुस गया, लेकिन हमलावरों ने उसे वहां भी नहीं छोड़ा और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। हमला होते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और हमलावरों से किसान को बचाया। घायल किसान को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल कराने के बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेत पर जा रहा था किसान, हमलावरों ने हथियारों के साथ दौड़ाया गांव गढ़ी भरल निवासी शोएब किसानी का काम करता है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 15 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से खेत पर जा रहा था। तभी दिलदार, सद्दाम और राकिब लाठी-डंडों और चाकूओं से लैस होकर उसकी मोटरसाइकिल का पीछा करने लगे। दिलदार ने अपनी मोटरसाइकिल शोएब के सामने लाकर उसे रोक लिया और उसे मोटरसाइकिल से नीचे उतारकर पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने शोएब पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छह महीने में चौथी बार हमला पुलिस के मुताबिक, हमले से जान बचाने के लिए शोएब पास के अकबर के घर भागा, लेकिन आरोपी उसके पीछे दौड़े। हमलावरों ने अकबर के घर में घुसकर वहां भी शोएब पर हमला किया। मौके पर पहुंचे गांव के लोगों की भीड़ ने शोएब को किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। शोएब ने पुलिस को बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। पिछले छह महीनों में यह चौथी बार है जब आरोपियों ने शोएब और उसके परिवार पर हमला किया। पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं और इस बारे में शिकायत पुलिस में पहले से दर्ज है, जिसकी कार्यवाही जारी है। आरोपियों ने शोएब और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस में शिकायत देने से रोका, दी धमकी पीड़ित का आरोप है कि जब वह और उसके परिवार के लोग पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने के लिए निकल रहे थे तो आरोपियों ने रास्ते में उन्हें रोककर धमकी दी। आरोपियों ने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने उनके खिलाफ कोई शिकायत दी, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि शोएब की शिकायत के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kerala canal mishap: A commendable rescue effort on a war footing basis braving all odds
Kerala canal mishap: A commendable rescue effort on a war footing basis braving all odds Braving the force of water that was gushing through the canal with hard rocks, iron pillars and solid waste that was accumulated for years together, the rescue team managed to walk 60 meters through the canal with protective gears risking their life.