Siddharthnagar: यूपी बिजली विभाग में 60 लाख रुपये के गबन से हड़कंप, टेक्नीशियन ने ऐसे रचा खेल

Siddharthnagar: यूपी बिजली विभाग में 60 लाख रुपये के गबन से हड़कंप, टेक्नीशियन ने ऐसे रचा खेल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Siddharthnagar News:</strong> उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज विद्युत निगम में 60 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. जहां टेक्नीशियन के पद पर तैनात मनोज कुमार ने विभाग को लाखों रुपये का चूना लगा डाला. इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बिजली की खपत और बिलिंग की धनराशि में गड़बड़ी दिखाई दी. जिसके बाद आरोपी मनोज सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>खबर के मुताबिक डुमरियागंज के अधीन 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र ग्रामीण पर मनोज कुमार को टेक्नीशियन पद पर तैनात किया गया था. जिसके बाद यहां बिजली की खपत और जमा किए गए बिल की राशि में गड़बड़ी की बात सामने आई. इस मामले में जब अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार त्रिपाठी ने जांच शुरू की तो 60 लाख रुपये से ज्यादा के गबन का भंडाफोड़ हो गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टेक्नीशियन ने किया 60 लाख का गबन</strong><br />संतोष त्रिपाठी ने जब मामले की तहक़ीक़ात की तो पता चला कि साल 2023 में चार अप्रैल तक संग्रहित धनराशि में साठ लाख रुपये से अधिक विभाग में जमा ही नहीं किया गया था. इस खेल में कई और लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आई है. जो सबकुछ जानने के बाद भी चुप्पी साधे रहे. जबकि नियमानुसार विद्युत निगम में प्रतिदिन का लेखा-जोखा दर्ज किया जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बारे में जानकारी देते हुए संतोष त्रिपाठी ने बताया कि डुमरियागंज विद्युत निगम पर टेक्नीशियन मनोज कुमार ने 2023 में चार अप्रैल तक विद्युत बिल के विरूद्ध आनलाइन राजस्व वसूली का कार्य किया था. निगम द्वारा उनको स्वतंत्र आईडी/पासवर्ड प्रदान दी गई थी. मनोज कुमार द्वारा किए गए राजस्व संग्रह एवं इस खंड के राजस्व बैंक खाते में जमा कराई गयी धनराशि का जब मिलान किया गया तो पता चला कि अप्रैल 2022 से अप्रैल 2023 तक की अवधि में राजस्व संग्रह कुल धनराशि 8,41,70,218 रुपये के सापेक्ष धनराशि जमा होनी चाहिए थी लेकिन इसमें से करीब 7,81,54,752 रुपये खंड के राजस्व खाते में जमा किए गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शेष राजस्व संग्रह की धनराशि 60,15,425 रुपये खंड के राजस्व खाते में जमा ही नहीं किए गए. ये गड़बड़ी सामने आने के बाद विभाग की ओर से आरोपी टेक्नीशियन के खिलाफ डुमरियागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गईं है. आरोप को उसके पद से सस्पेंड भी कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनपुट- चन्दन कुमार श्रीवास्तव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-administration-built-night-shelters-for-destitute-people-to-stay-at-night-ann-2840213″>Aligarh News: अब खुले आसमान नहीं गुजरेंगी बेसहारा लोगों की सर्द रातें, प्रशासन की ओर से की गई तैयारी</a></strong><br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Siddharthnagar News:</strong> उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज विद्युत निगम में 60 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. जहां टेक्नीशियन के पद पर तैनात मनोज कुमार ने विभाग को लाखों रुपये का चूना लगा डाला. इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बिजली की खपत और बिलिंग की धनराशि में गड़बड़ी दिखाई दी. जिसके बाद आरोपी मनोज सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>खबर के मुताबिक डुमरियागंज के अधीन 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र ग्रामीण पर मनोज कुमार को टेक्नीशियन पद पर तैनात किया गया था. जिसके बाद यहां बिजली की खपत और जमा किए गए बिल की राशि में गड़बड़ी की बात सामने आई. इस मामले में जब अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार त्रिपाठी ने जांच शुरू की तो 60 लाख रुपये से ज्यादा के गबन का भंडाफोड़ हो गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टेक्नीशियन ने किया 60 लाख का गबन</strong><br />संतोष त्रिपाठी ने जब मामले की तहक़ीक़ात की तो पता चला कि साल 2023 में चार अप्रैल तक संग्रहित धनराशि में साठ लाख रुपये से अधिक विभाग में जमा ही नहीं किया गया था. इस खेल में कई और लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आई है. जो सबकुछ जानने के बाद भी चुप्पी साधे रहे. जबकि नियमानुसार विद्युत निगम में प्रतिदिन का लेखा-जोखा दर्ज किया जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बारे में जानकारी देते हुए संतोष त्रिपाठी ने बताया कि डुमरियागंज विद्युत निगम पर टेक्नीशियन मनोज कुमार ने 2023 में चार अप्रैल तक विद्युत बिल के विरूद्ध आनलाइन राजस्व वसूली का कार्य किया था. निगम द्वारा उनको स्वतंत्र आईडी/पासवर्ड प्रदान दी गई थी. मनोज कुमार द्वारा किए गए राजस्व संग्रह एवं इस खंड के राजस्व बैंक खाते में जमा कराई गयी धनराशि का जब मिलान किया गया तो पता चला कि अप्रैल 2022 से अप्रैल 2023 तक की अवधि में राजस्व संग्रह कुल धनराशि 8,41,70,218 रुपये के सापेक्ष धनराशि जमा होनी चाहिए थी लेकिन इसमें से करीब 7,81,54,752 रुपये खंड के राजस्व खाते में जमा किए गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शेष राजस्व संग्रह की धनराशि 60,15,425 रुपये खंड के राजस्व खाते में जमा ही नहीं किए गए. ये गड़बड़ी सामने आने के बाद विभाग की ओर से आरोपी टेक्नीशियन के खिलाफ डुमरियागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गईं है. आरोप को उसके पद से सस्पेंड भी कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनपुट- चन्दन कुमार श्रीवास्तव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-administration-built-night-shelters-for-destitute-people-to-stay-at-night-ann-2840213″>Aligarh News: अब खुले आसमान नहीं गुजरेंगी बेसहारा लोगों की सर्द रातें, प्रशासन की ओर से की गई तैयारी</a></strong><br /><br /></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Aligarh News: अब खुले आसमान नहीं गुजरेंगी बेसहारा लोगों की सर्द रातें, प्रशासन की ओर से की गई तैयारी