अतुल सुभाष के खिलाफ निकिता सिंघानिया ने जौनपुर में की थी ये FIR, लगाए थे गंभीर आरोप

अतुल सुभाष के खिलाफ निकिता सिंघानिया ने जौनपुर में की थी ये FIR, लगाए थे गंभीर आरोप

<p style=”text-align: justify;”><strong>Atul subhash Case: </strong>कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अतुल सुभाष के आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. अब इस मामले में निकिता सिंघानिया द्वारा साल 2022 में दर्ज कराई गई एफआईआर भी सामने आई है. निकिता ने उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर में पुलिस के समक्ष यह एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें निकिता की ओर से दावा किया गया था कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एफआईआर में निकिता की शिकायत पर लिखा गया है- शादी के समय मेरे माता-पिता व नात-रिश्तेदारानों &zwnj;द्वारा लगभग 10 लाख रु सोने-चदी के जेवरात, 5 लाख रु नगद, कीमती बर्तन, कपड़े व गृहस्थी के आधुनिक सामान उपहार स्वरूप दिये थे. शादी के बाद विदा होकर प्रार्थिनी अपने ससुराल गई व अपने स्त्री धर्म का पालन करने लगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एफआईआर में निकिता की शिकायत पर लिखा गया है- शादी के समय मेरे माता-पिता व नात-रिश्तेदारानों &zwnj;द्वारा लगभग 10 लाख रु सोने-चदी के जेवरात, 5 लाख रु नगद, कीमती बर्तन, कपड़े व गृहस्थी के आधुनिक सामान उपहार स्वरूप दिये थे. शादी के बाद विदा होकर प्रार्थिनी अपने ससुराल गई व अपने स्त्री धर्म का पालन करने लगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>निकिता के अनुसार मैंने अपने ससुराल वालों द्वारा प्रताडना व दहेज के सम्बन्ध में अपने मायके वालों को बताया तो मेरे मायके वालों द्वारा मुझे समझाया बुझाया गया की सब ठीक हो जाएगा सुन सह कर रहती रहो. लेकिन किसी भी तरह का कोई सुधार मेरे पति व ससुरालीजन वालों में नहीं आया. मेरा पति बराबर शराब पीकर मेरे साथ मार-पीट जैसी घटना कारित करने लगा और मेरे साथ पति-पत्नी के सम्बन्ध को हैवानियत जैसा स्वभाव रखने लगा और मेरे विरोध पर मुझे मारता पीटता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निकिता ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि मेरा सारा वेतन मेरे खाते से अपने खाते में ट्रान्सफर मुझे भय दिखाकर कर लेता था. दिनांक 16-08-2019 को मेरे ससुर व सास मेरे मायके रुहट्टा, जौनपुर आये और पुनः 10 लाख रूपये की मांग मेरे माता पिता से करने लगे और न देने पर तलाक देने की धमकी देने लगे. उक्त लोगों की बातों क्षुब्ध होकर मेरे पिता की अचानक तबीयत बिगड गयी और दिनांक 17-08-2019 को आघात दहेज माँगे जाने के करण पहुंचा जिससे उनकी मृत्यु दौरान इलाज हो गयी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>निकिता का दावा है कि मेरे पति ने लोगों के समझाने बुझाने के आधार पर मुझे शहर बंगलौर ले गए. दिनांक 17-05-2021 समय करीब 9.00 बजे सुबह मुझे मेरी माँ के सामने लात मुक्का से मारा पीटा तथा दहेज की मांग पूरी न होने के कारण मेरे सारे जेवरात कपड़े एफडी जरूरी कागजात व मेरे समस्त स्त्रीधन को छीनकर घर से निकाल दिया और धमकी दिया बिना 10 लाख लिये आओगी तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अतुल सुभाष की पत्नी के अनुसार अन्तिम प्रयास के रूप में लोगों के समझाने बुझाने के आधार पर दिनांक 24-09-2021 को मै पुनः बंगलौर गई मुझे व मेरी को देखते ही मेरा पति मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगा. और कहा कि दस लाख दोगी तब तुम्हें घर में रखूंगा. मजबूर होकर मेरी मां ने पुलिस से शिकायत की तब पुलिस आकर मेरे कपड़े व कागजात पति से दिलवाया मेरा समस्त स्त्रीधन व जेवरात देने से मना कर दिया. मैं निराश होकर अपने माँ व अपने पुत्र व्योम के साथ अपने मायके आ गयी. मेरे पति व उक्त ससुराल वाले बिना दहेज की मांग पूरी किये अपने साथ मुझे रखने को तैयार नहीं है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Atul subhash Case: </strong>कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अतुल सुभाष के आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. अब इस मामले में निकिता सिंघानिया द्वारा साल 2022 में दर्ज कराई गई एफआईआर भी सामने आई है. निकिता ने उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर में पुलिस के समक्ष यह एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें निकिता की ओर से दावा किया गया था कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एफआईआर में निकिता की शिकायत पर लिखा गया है- शादी के समय मेरे माता-पिता व नात-रिश्तेदारानों &zwnj;द्वारा लगभग 10 लाख रु सोने-चदी के जेवरात, 5 लाख रु नगद, कीमती बर्तन, कपड़े व गृहस्थी के आधुनिक सामान उपहार स्वरूप दिये थे. शादी के बाद विदा होकर प्रार्थिनी अपने ससुराल गई व अपने स्त्री धर्म का पालन करने लगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एफआईआर में निकिता की शिकायत पर लिखा गया है- शादी के समय मेरे माता-पिता व नात-रिश्तेदारानों &zwnj;द्वारा लगभग 10 लाख रु सोने-चदी के जेवरात, 5 लाख रु नगद, कीमती बर्तन, कपड़े व गृहस्थी के आधुनिक सामान उपहार स्वरूप दिये थे. शादी के बाद विदा होकर प्रार्थिनी अपने ससुराल गई व अपने स्त्री धर्म का पालन करने लगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>निकिता के अनुसार मैंने अपने ससुराल वालों द्वारा प्रताडना व दहेज के सम्बन्ध में अपने मायके वालों को बताया तो मेरे मायके वालों द्वारा मुझे समझाया बुझाया गया की सब ठीक हो जाएगा सुन सह कर रहती रहो. लेकिन किसी भी तरह का कोई सुधार मेरे पति व ससुरालीजन वालों में नहीं आया. मेरा पति बराबर शराब पीकर मेरे साथ मार-पीट जैसी घटना कारित करने लगा और मेरे साथ पति-पत्नी के सम्बन्ध को हैवानियत जैसा स्वभाव रखने लगा और मेरे विरोध पर मुझे मारता पीटता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निकिता ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि मेरा सारा वेतन मेरे खाते से अपने खाते में ट्रान्सफर मुझे भय दिखाकर कर लेता था. दिनांक 16-08-2019 को मेरे ससुर व सास मेरे मायके रुहट्टा, जौनपुर आये और पुनः 10 लाख रूपये की मांग मेरे माता पिता से करने लगे और न देने पर तलाक देने की धमकी देने लगे. उक्त लोगों की बातों क्षुब्ध होकर मेरे पिता की अचानक तबीयत बिगड गयी और दिनांक 17-08-2019 को आघात दहेज माँगे जाने के करण पहुंचा जिससे उनकी मृत्यु दौरान इलाज हो गयी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>निकिता का दावा है कि मेरे पति ने लोगों के समझाने बुझाने के आधार पर मुझे शहर बंगलौर ले गए. दिनांक 17-05-2021 समय करीब 9.00 बजे सुबह मुझे मेरी माँ के सामने लात मुक्का से मारा पीटा तथा दहेज की मांग पूरी न होने के कारण मेरे सारे जेवरात कपड़े एफडी जरूरी कागजात व मेरे समस्त स्त्रीधन को छीनकर घर से निकाल दिया और धमकी दिया बिना 10 लाख लिये आओगी तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अतुल सुभाष की पत्नी के अनुसार अन्तिम प्रयास के रूप में लोगों के समझाने बुझाने के आधार पर दिनांक 24-09-2021 को मै पुनः बंगलौर गई मुझे व मेरी को देखते ही मेरा पति मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगा. और कहा कि दस लाख दोगी तब तुम्हें घर में रखूंगा. मजबूर होकर मेरी मां ने पुलिस से शिकायत की तब पुलिस आकर मेरे कपड़े व कागजात पति से दिलवाया मेरा समस्त स्त्रीधन व जेवरात देने से मना कर दिया. मैं निराश होकर अपने माँ व अपने पुत्र व्योम के साथ अपने मायके आ गयी. मेरे पति व उक्त ससुराल वाले बिना दहेज की मांग पूरी किये अपने साथ मुझे रखने को तैयार नहीं है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Aligarh News: अब खुले आसमान नहीं गुजरेंगी बेसहारा लोगों की सर्द रातें, प्रशासन की ओर से की गई तैयारी