पटियाला के भादसों इलाके में दिनदहाड़े संधू शटरिंग स्टोर के मालिक पर तेजधार हथियार लेकर हमला करने वाले 7 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 10 से अधिक लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर किया था। अरेस्ट किए गए आरोपियों से 5 दातर के अलावा एक 32 बोर की अवैध पिस्तौल और 5 कारतूस रिकवर हुए हैं। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि घटना के बाद डीएसपी नाभा, एसपीडी की सुपरविजन में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह और भादसों थाना के एसएचओ सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह की टीम का गठन किया था। जिन्होंने इन सातों आरोपियों को अरेस्ट किया है। इसमें गुरदर्शन नगर पटियाला के रहने वाले केशव कुमार, आदर्श नगर बी अबलोवाल के रहने वाले सुशील कुमार उर्फ गोरु, ज्ञान कॉलोनी सूलर के रहने वाले बाबू राम, बचितर नगर पटियाला के रहने वाले अशोक कुमार उर्फ अशोक, न्यू सूलर कॉलोनी पटियाला के रहने वाले सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख, बिहार के जिला बेगूसराय और मौजूदा निवासी पंजाबी यूनिवर्सिटी के सरकारी क्वार्टर विकास कुमार विकी और मलेरकोटला के रविदास नगर के रहने वाले आकाश कुमार के तौर पर हुई है। आकाश कुमार इन दोनों पटियाला के दर्शन कॉलोनी में रहता है। यह थी हमले की वजह
एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि संधू शटरिंग स्टोर के मालिक गुरविंदर सिंह और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इस पूरे हमले का मास्टरमाइंड सुशील कुमार है। गुरविंदर सिंह और रितिक नाम के युवक के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। साल 2023 में आरोपी रितिक के खिलाफ 200 आईफोन चोरी करने का केस दर्ज हुआ था जिसमें सीआईए स्टाफ पटियाला की टीम ने इसे अरेस्ट किया था। इस केस में जमानत पर बाहर आते ही रितिक दुबई चला गया था जहां से उसने एक लाख रुपए ऑनलाइन सुशील को ट्रांसफर किए थे। यह पैसा गुरविंदर सिंह पर हमला करवाने के लिए भेजा गया था और सुशील कुमार ने प्लानिंग करने के बाद सभी में यह पैसा बांट दिया। 13 जुलाई को दिततुपुर बस अड्डे स्थित संधू शटरिंग स्टोर में बैठे गुरविंदर सिंह पर यह अटैक करवाया गया था। क्रिमिनल बैकग्राउंड है आरोपियों का
एसएसपी ने बताया कि आरोपी गुरविंदर सिंह के खिलाफ थाना सिविल लाइन में साल 2021 में एक केस दर्ज हुआ था जिसकी वेरिफिकेशन कर रहे हैं। वहीं आरोपी रितिक के भाई जतिन के खिलाफ पुराना बस स्टैंड के नजदीक डबल मर्डर केस दर्ज है। इस केस में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पटियाला के भादसों इलाके में दिनदहाड़े संधू शटरिंग स्टोर के मालिक पर तेजधार हथियार लेकर हमला करने वाले 7 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 10 से अधिक लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर किया था। अरेस्ट किए गए आरोपियों से 5 दातर के अलावा एक 32 बोर की अवैध पिस्तौल और 5 कारतूस रिकवर हुए हैं। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि घटना के बाद डीएसपी नाभा, एसपीडी की सुपरविजन में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह और भादसों थाना के एसएचओ सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह की टीम का गठन किया था। जिन्होंने इन सातों आरोपियों को अरेस्ट किया है। इसमें गुरदर्शन नगर पटियाला के रहने वाले केशव कुमार, आदर्श नगर बी अबलोवाल के रहने वाले सुशील कुमार उर्फ गोरु, ज्ञान कॉलोनी सूलर के रहने वाले बाबू राम, बचितर नगर पटियाला के रहने वाले अशोक कुमार उर्फ अशोक, न्यू सूलर कॉलोनी पटियाला के रहने वाले सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख, बिहार के जिला बेगूसराय और मौजूदा निवासी पंजाबी यूनिवर्सिटी के सरकारी क्वार्टर विकास कुमार विकी और मलेरकोटला के रविदास नगर के रहने वाले आकाश कुमार के तौर पर हुई है। आकाश कुमार इन दोनों पटियाला के दर्शन कॉलोनी में रहता है। यह थी हमले की वजह
एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि संधू शटरिंग स्टोर के मालिक गुरविंदर सिंह और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इस पूरे हमले का मास्टरमाइंड सुशील कुमार है। गुरविंदर सिंह और रितिक नाम के युवक के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। साल 2023 में आरोपी रितिक के खिलाफ 200 आईफोन चोरी करने का केस दर्ज हुआ था जिसमें सीआईए स्टाफ पटियाला की टीम ने इसे अरेस्ट किया था। इस केस में जमानत पर बाहर आते ही रितिक दुबई चला गया था जहां से उसने एक लाख रुपए ऑनलाइन सुशील को ट्रांसफर किए थे। यह पैसा गुरविंदर सिंह पर हमला करवाने के लिए भेजा गया था और सुशील कुमार ने प्लानिंग करने के बाद सभी में यह पैसा बांट दिया। 13 जुलाई को दिततुपुर बस अड्डे स्थित संधू शटरिंग स्टोर में बैठे गुरविंदर सिंह पर यह अटैक करवाया गया था। क्रिमिनल बैकग्राउंड है आरोपियों का
एसएसपी ने बताया कि आरोपी गुरविंदर सिंह के खिलाफ थाना सिविल लाइन में साल 2021 में एक केस दर्ज हुआ था जिसकी वेरिफिकेशन कर रहे हैं। वहीं आरोपी रितिक के भाई जतिन के खिलाफ पुराना बस स्टैंड के नजदीक डबल मर्डर केस दर्ज है। इस केस में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर