Torres Scam: आरोपी तौसिफ को EOW ने किया गिरफ्तार, खुद को बताया था घोटाले का मुखबिर

Torres Scam: आरोपी तौसिफ को EOW ने किया गिरफ्तार, खुद को बताया था घोटाले का मुखबिर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Torres Scam:&nbsp;</strong>टोरेस पोंजी स्कैम में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.&nbsp;मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने टोरेस स्कैम मामले में फरार आरोपी तौसिफ रियाज को गिरफ्तार कर&nbsp; लिया है. कुछ दिन पहले तौसिफ ने खुद को व्हिसल ब्लोअर बताया था और उसने मामले में गिरफ्तार एक और शख्स को बचाने की कोशश की थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>तौसिफ रियाज़ टोरेस कंपनी का CEO भी है और मामला सामने आने के बाद से वो फरार चल रहा था.&nbsp;तौसिफ का दावा था कि जब उसे स्कैम का पता चला तो उसने केंद्रीय एजेंसियों के सामने इस मामले को रखा था. उसने दावा किया था कि वह आरोपियों के साथ नहीं था बल्कि खिलाफ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार से जुड़े हैं आरोपी के तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसा बताया जा रहा है कि तौसिफ रियाज के तार बिहार से जुड़े हैं. वह भागलपुर के सुल्तानगंज का रहने वाला है.उसकी गिरफ्तारी के लिए आर्थिक अपराध शाखा ने सुल्तानगंज में भी छापेमारी की थी. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. इसके अलावा भागलपुर शहर में उसके रिश्तेदारों के घर और सुल्तानगंज स्थित तौसिफ के पैतृक घर में भी पुलिस ने दबिश दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी तीन लोगों को किया गया है अरेस्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले दिनों जांच के दौरान EOW की टीम ने कोलाबा के एक फ्लैट से 5 करोड़ रुपये जब्त किए थे. इस कंपनी ने कीमती पत्थर देने की एवज में हजारों निवेशकों से ठगी की थी जबकि उन्हें &nbsp;सस्ता पत्थर दिया था जिसकी कीमत केवल 300 रुपये थे. इतना ही नहीं कंपनी ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न का भी वादा &nbsp;किया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में पहले ही तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी जबकि दो विदेशी नागरिक फरार हैं. माना जा रहा है कि ये अपने देश यूक्रेन भाग गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि टोरेस घोटाले में शामिल आरोपियों ने मुंबई के अलावा इससे सटे नवी मुंबई, मीरा भयंदर समेत सैंकड़ों निवेशकों को अपनी योजना का शिकार बनाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”महाराष्ट्र की 5 शख्सियतों को मिलेगा पद्मभूषण और पद्मश्री सम्मान, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/padma-shri-and-padma-bhushan-awardees-of-maharashtra-list-devendra-fadnavis-congratulates-2870616″ target=”_self”>महाराष्ट्र की 5 शख्सियतों को मिलेगा पद्मभूषण और पद्मश्री सम्मान, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Torres Scam:&nbsp;</strong>टोरेस पोंजी स्कैम में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.&nbsp;मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने टोरेस स्कैम मामले में फरार आरोपी तौसिफ रियाज को गिरफ्तार कर&nbsp; लिया है. कुछ दिन पहले तौसिफ ने खुद को व्हिसल ब्लोअर बताया था और उसने मामले में गिरफ्तार एक और शख्स को बचाने की कोशश की थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>तौसिफ रियाज़ टोरेस कंपनी का CEO भी है और मामला सामने आने के बाद से वो फरार चल रहा था.&nbsp;तौसिफ का दावा था कि जब उसे स्कैम का पता चला तो उसने केंद्रीय एजेंसियों के सामने इस मामले को रखा था. उसने दावा किया था कि वह आरोपियों के साथ नहीं था बल्कि खिलाफ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार से जुड़े हैं आरोपी के तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसा बताया जा रहा है कि तौसिफ रियाज के तार बिहार से जुड़े हैं. वह भागलपुर के सुल्तानगंज का रहने वाला है.उसकी गिरफ्तारी के लिए आर्थिक अपराध शाखा ने सुल्तानगंज में भी छापेमारी की थी. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. इसके अलावा भागलपुर शहर में उसके रिश्तेदारों के घर और सुल्तानगंज स्थित तौसिफ के पैतृक घर में भी पुलिस ने दबिश दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी तीन लोगों को किया गया है अरेस्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले दिनों जांच के दौरान EOW की टीम ने कोलाबा के एक फ्लैट से 5 करोड़ रुपये जब्त किए थे. इस कंपनी ने कीमती पत्थर देने की एवज में हजारों निवेशकों से ठगी की थी जबकि उन्हें &nbsp;सस्ता पत्थर दिया था जिसकी कीमत केवल 300 रुपये थे. इतना ही नहीं कंपनी ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न का भी वादा &nbsp;किया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में पहले ही तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी जबकि दो विदेशी नागरिक फरार हैं. माना जा रहा है कि ये अपने देश यूक्रेन भाग गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि टोरेस घोटाले में शामिल आरोपियों ने मुंबई के अलावा इससे सटे नवी मुंबई, मीरा भयंदर समेत सैंकड़ों निवेशकों को अपनी योजना का शिकार बनाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”महाराष्ट्र की 5 शख्सियतों को मिलेगा पद्मभूषण और पद्मश्री सम्मान, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/padma-shri-and-padma-bhushan-awardees-of-maharashtra-list-devendra-fadnavis-congratulates-2870616″ target=”_self”>महाराष्ट्र की 5 शख्सियतों को मिलेगा पद्मभूषण और पद्मश्री सम्मान, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई</a></strong></p>  महाराष्ट्र दिल्ली BJP ने कांग्रेस के बयान पर कसा तंज, कहा- ‘पूर्वांचल नेताओं के लिए कोई…’