न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में ब्लास्ट में 2 की मौत, पंजाब में भतीजे का मर्डर, हिमाचल में 11 छात्राओं से छेड़छाड़, तमिलनाडु में जहरीली शराब से 29 मौतें नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. रोहतक के डिस्पोजल रूम में ब्लास्ट, 2 कर्मचारियों की मौके पर मौत
हरियाणा के रोहतक में पीरबोधी डिस्पोजल पर आधी रात को तेज धमाका हुआ। इस धमाके के कारण वहां कमरे में सो रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। धमाके के साथ वहां पर रखे करीब 400 लीटर कॉर्प रसायन के 20 बॉक्स फट गए। इस हादसे में धुआं चारों और फैल गया। केमिकल का धुआं सांस में चढ़ने के कारण कई कर्मचारियों की तबीयत भी खराब हो गई।
पूरी खबर पढ़ें… 2. तमिलनाडु में जहरीली शराब से अबतक 29 की मौत, 60 लोग बीमार; एक आरोपी अरेस्ट
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ज्यादातर पीड़ित दिहाड़ी मजदूर हैं। शराब पीने के बाद इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. पानीपत में शराब ठेके पर युवक की हत्या, चार बदमाशों ने मारी ईंटें-बोतलें
हरियाणा के पानीपत में मंगलवार देर रात शराब ठेके पर युवक की हत्या कर दी गई। यहां पहले से ही घात लगाए कार में बैठे चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। जैसे ही मरने वाला युवक अपने साथी संग ठेके के भीतर घुसा, वैसे ही बदमाश भी अंदर आ गए। अंदर आते ही ताबड़तोड़ ईंटें, कांच की बोतलों से उन पर हमला कर दिया।
पूरी खबर पढ़ें… 4. NEET रीएग्जाम- एडमिट कार्ड जारी, ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का 23 जून को एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG रीएग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। NEET रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्जाम होगा। ये परीक्षा 23 जून को होगी। जिसका रिजल्ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। NEET UG का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। दरअसल 5 मई को हुए पहले एग्जाम में ग्रेस मार्क पाए कैंडिडेट्स का स्कोर कार्ड कैंसिल कर दिया गया था।
पढ़ें पूरी खबर… 5. हिमाचल में 11 स्कूली छात्राओं का यौन उत्पीड़न, 7वीं से 11वीं कक्षा में करती है पढ़ाई
हिमाचल प्रदेश के शिमला में 11 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक स्कूल की छात्राओं ने अधेड़ व्यक्ति पर अलग-अलग समय पर उन्हें अश्लील तरीके से छूने का आरोप लगाया है। पुलिस ने स्कूल की यौन उत्पीड़न समिति की अध्यक्ष टीचर की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूरी खबर पढ़ें… 6. दो दिन पहले हुआ UGC-NET एग्जाम रद्द, पेपर में गड़बड़ी के शक के चलते केंद्र का फैसला
केंद्र सरकार ने 19 जून को देर रात UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी। परीक्षा एक दिन पहले 18 जून को हुई थी। 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट्स मिले थे। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने एग्जाम रद्द कर दिया। UGC NET एग्जाम देशभर की यूनिवर्सिटीज में PhD एडमिशन्स, जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. फगवाड़ा में चाचा ने भतीजे का मर्डर किया, डॉक्टरों से कहा- हादसे में घायल हुआ
पंजाब के फगवाड़ा में सगे चाचा ने भतीजे की चाकू से हत्या कर दी। मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी चाचा मुसाहिब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांधी अस्पताल में मृतक साहिल अंसारी की लाश को छोड़कर उसका करीबी रिश्तेदार चला गया है।
पूरी खबर पढ़ें… 8. जून में अब तक 20% कम बारिश, 6 दिन तक मानसून अटका रहा, दो दिन में MP पहुंचेगा
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि जून में अब तक 20% कम बारिश हुई है। 1 से 18 जून तक सिर्फ 64.5mm पानी बरसा। जबकि इस दौरान 80.6mm बारिश होनी चाहिए थी। केरल में इस बार दो दिन पहले यानी 30 मई को ही मानसून पहुंच गया था और कई राज्यों को कवर भी कर गया। लेकिन 12 से 18 जून तक (6 दिन) मानसून गुजरात के पास रुका रहा। अगले दो दिन में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। यह महाराष्ट्र के विदर्भ को पार करते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बड़े हिस्से में पहुंचेगा।
पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा में आज फिर पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन, हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री करेंगे रैली
हरियाणा के पहले हवाई अड्डे का 6 साल बाद आज फिर उद्घाटन होने जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर बड़ी रैली कर एयरपोर्ट पर रनवे सहित करोड़ों की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना में 284 करोड़ की लागत से बनने वाला 10 हजार फुट लंबा रनवे भी है।
पूरी खबर पढ़ें… 10. श्रीखंड महादेव यात्रा 14 जुलाई से शुरू, खतरनाक रास्तों व ग्लेशियर से होकर गुजरना होगा
विश्व की सबसे कठिन श्रीखंड महादेव यात्रा इस बार 14 से 27 जुलाई तक चलेगी। बीते साल यह यात्रा सात जुलाई से शुरू हुई थी। 18,570 फीट ऊंचाई पर श्रीखंड महादेव तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 32 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता है। श्रद्धालुओं को संकरे रास्तों में बर्फ के ग्लेशियरों को भी पार करना होता है। अधिक ऊंचाई के कारण कई बार यहां ऑक्सीजन का लेवल भी कम हो जाता है। इस यात्रा में पहली बार बचाव दल SDRF की यूनिट को तैनात किया जाएगा।
पढ़ें पूरी खबर…