झांसी में एक TTE ने पहले रिजर्वेशन चार्ट से लड़की का मोबाइल नंबर निकाला। इसके बाद उसे वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज किए। लड़की ने अनजान नंबर से आ रहे अश्लील मैसेज के बारे में पता किया, तो वह टीटीई का निकला। इसके बाद उसने इसकी शिकायत अफसरों से की। अब TTE पर विभागीय कार्रवाई की गई है। मामला 11 मार्च का है। जानिए पूरा मामला…
बांदा से 11 मार्च को एक लड़की झांसी आने के लिए वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस में सवार हुई। वह ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा कर रही थी। इसी दौरान टिकट चेकिंग के लिए वहां TTE रामलखन मीना पहुंचे। टिकट मांगने पर लड़की ने टिकट चेक कराया। इसके बाद TTE वहां से चले गए। लड़की ने शिकायत में बताया कि जब ट्रेन कुलपहाड़ के पास थी, तभी TTE उसके पास फिर से आया। गंदी नजर से देखने लगा। पीड़िता ने नजर बचाने का प्रयास किया और चेहरा दूसरी तरफ कर बैठ गई। लड़की बोली- मुझे गंदे इशारे किए
यह देख दूसरी तरफ वहां से चला गया। 10 मिनट बाद वह फिर से आ गया और लड़की को गंदे इशारे करने लगा। इस पर भी उसने दूसरी तरफ को नजरअंदाज करना ही ठीक समझा। वह चेहरा दूसरी तरफ कर लेट गई। अपना मोबाइल चलाने लगी। पीड़िता ने बताया कि ट्रेन जब मऊरानीपुर के नजदीक थी, तभी उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से अश्लील वॉट्सऐप मैसेज आने लगे। जब तक उसने इन मैसेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहा, तब तक उसने मैसेज डिलीट कर दिए। इसके बाद युवती को इस अनजान नंबर से मैसेज आते रहे। जैसे ही वह मैसेज खोलती, तो कुछ ही सेकेंड बाद वह मैसेज डिलीट कर रहा था। युवती के पास झांसी पहुंचने तक लगातार मैसेज आते रहे। ट्रू कॉलर और डीपी से पकड़ा गया टीटीई
युवती ने बताया कि उसे काफी देर तक ये समझ ही नहीं आ रहा था कि ये मैसेज कौन कर रहा है। इसके बाद उसने जिस नंबर से मैसेज आ रहे थे, उस नंबर को आइडेंटिफाई करने वाले एप पर डाला। तब जाकर पता लगा कि ये नंबर टीटीई रामलखन मीना का है। ट्रू कॉलर पर उसकी फोटो भी डीपी में लगी थी। डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट से निकाला था नंबर
पूरे मामले की शिकायत लड़की ने झांसी पहुंच कर रेलवे के अधिकारियों से की। तब टीटीई की पोल खुल गई। टीटीई रामलखन मीना ने लड़की का नंबर रिजर्वेशन चार्ट से चोरी किया था। दरअसल, युवती ने रिजर्वेशन कराते समय अपना नंबर फॉर्म में भरा था। यह फॉर्म टीटीई के पास मौजूद हैंड हेल्ड मशीन में भी था। रामलखन मीना ने यहीं से लड़की का मोबाइल नंबर चोरी कर लिया। इसके बाद उसे पूरी रात मैसेज करता रहा। जांच में सही पाए गए आरोप
मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताता कि रेल यात्री युवती ने टीटीई की शिकायत की थी। इस मामले में जांच की गई, तो आरोप सही पाए गए। टीटीई ने हैंड हेल्ड मशीन से यात्री का नंबर चोरी किया था। ये पूरी तरह से गैरकानूनी है। इस प्रकार किसी के मोबाइल नंबर का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता। मामले में टीटीई को ट्रेन की ड्यूटी से हटा कर पार्सल कार्यालय पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही चार्जशीट भी दी जा रही है। टीटीई की जाएगी नौकरी
जो काम टीटीई ने किया है, अब वह उसके लिए जीवनभर की सजा साबित हो सकता है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने कहा कि भारतीय रेल पर यात्री आंख बंद कर विश्वास करते हैं। लेकिन टीटीई ने रिजर्वेशन चार्ट से महिला यात्री का नंबर चोरी कर उस विश्वास को कम करने का काम किया है। साथ ही किसी महिला की निजता का भी हनन किया है। इसी को देखते हुए टीटीई को SF-5 चार्जशीट भी दी जा रही है। दोष साबित होने पर टीटीई की नौकरी भी जा सकती है। —————————- यह खबर भी पढ़िए- मां ने डेढ़ साल के बेटे के साथ आत्मदाह किया, झांसी में किचन में गोद में लिया, खाना बनाते वक्त पेट्रोल डालकर आग लगाई झांसी में रविवार को एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे साथ सुसाइड कर लिया। वह किचन में खाना बना रही थी। तभी महिला ने अपने और बेटे के ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। इससे पूजा कुशवाहा (23) और उसका डेढ़ साल का बेटा राज जिंदा जल गए। घर से धुआं निकलते देख लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में एक TTE ने पहले रिजर्वेशन चार्ट से लड़की का मोबाइल नंबर निकाला। इसके बाद उसे वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज किए। लड़की ने अनजान नंबर से आ रहे अश्लील मैसेज के बारे में पता किया, तो वह टीटीई का निकला। इसके बाद उसने इसकी शिकायत अफसरों से की। अब TTE पर विभागीय कार्रवाई की गई है। मामला 11 मार्च का है। जानिए पूरा मामला…
बांदा से 11 मार्च को एक लड़की झांसी आने के लिए वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस में सवार हुई। वह ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा कर रही थी। इसी दौरान टिकट चेकिंग के लिए वहां TTE रामलखन मीना पहुंचे। टिकट मांगने पर लड़की ने टिकट चेक कराया। इसके बाद TTE वहां से चले गए। लड़की ने शिकायत में बताया कि जब ट्रेन कुलपहाड़ के पास थी, तभी TTE उसके पास फिर से आया। गंदी नजर से देखने लगा। पीड़िता ने नजर बचाने का प्रयास किया और चेहरा दूसरी तरफ कर बैठ गई। लड़की बोली- मुझे गंदे इशारे किए
यह देख दूसरी तरफ वहां से चला गया। 10 मिनट बाद वह फिर से आ गया और लड़की को गंदे इशारे करने लगा। इस पर भी उसने दूसरी तरफ को नजरअंदाज करना ही ठीक समझा। वह चेहरा दूसरी तरफ कर लेट गई। अपना मोबाइल चलाने लगी। पीड़िता ने बताया कि ट्रेन जब मऊरानीपुर के नजदीक थी, तभी उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से अश्लील वॉट्सऐप मैसेज आने लगे। जब तक उसने इन मैसेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहा, तब तक उसने मैसेज डिलीट कर दिए। इसके बाद युवती को इस अनजान नंबर से मैसेज आते रहे। जैसे ही वह मैसेज खोलती, तो कुछ ही सेकेंड बाद वह मैसेज डिलीट कर रहा था। युवती के पास झांसी पहुंचने तक लगातार मैसेज आते रहे। ट्रू कॉलर और डीपी से पकड़ा गया टीटीई
युवती ने बताया कि उसे काफी देर तक ये समझ ही नहीं आ रहा था कि ये मैसेज कौन कर रहा है। इसके बाद उसने जिस नंबर से मैसेज आ रहे थे, उस नंबर को आइडेंटिफाई करने वाले एप पर डाला। तब जाकर पता लगा कि ये नंबर टीटीई रामलखन मीना का है। ट्रू कॉलर पर उसकी फोटो भी डीपी में लगी थी। डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट से निकाला था नंबर
पूरे मामले की शिकायत लड़की ने झांसी पहुंच कर रेलवे के अधिकारियों से की। तब टीटीई की पोल खुल गई। टीटीई रामलखन मीना ने लड़की का नंबर रिजर्वेशन चार्ट से चोरी किया था। दरअसल, युवती ने रिजर्वेशन कराते समय अपना नंबर फॉर्म में भरा था। यह फॉर्म टीटीई के पास मौजूद हैंड हेल्ड मशीन में भी था। रामलखन मीना ने यहीं से लड़की का मोबाइल नंबर चोरी कर लिया। इसके बाद उसे पूरी रात मैसेज करता रहा। जांच में सही पाए गए आरोप
मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताता कि रेल यात्री युवती ने टीटीई की शिकायत की थी। इस मामले में जांच की गई, तो आरोप सही पाए गए। टीटीई ने हैंड हेल्ड मशीन से यात्री का नंबर चोरी किया था। ये पूरी तरह से गैरकानूनी है। इस प्रकार किसी के मोबाइल नंबर का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता। मामले में टीटीई को ट्रेन की ड्यूटी से हटा कर पार्सल कार्यालय पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही चार्जशीट भी दी जा रही है। टीटीई की जाएगी नौकरी
जो काम टीटीई ने किया है, अब वह उसके लिए जीवनभर की सजा साबित हो सकता है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने कहा कि भारतीय रेल पर यात्री आंख बंद कर विश्वास करते हैं। लेकिन टीटीई ने रिजर्वेशन चार्ट से महिला यात्री का नंबर चोरी कर उस विश्वास को कम करने का काम किया है। साथ ही किसी महिला की निजता का भी हनन किया है। इसी को देखते हुए टीटीई को SF-5 चार्जशीट भी दी जा रही है। दोष साबित होने पर टीटीई की नौकरी भी जा सकती है। —————————- यह खबर भी पढ़िए- मां ने डेढ़ साल के बेटे के साथ आत्मदाह किया, झांसी में किचन में गोद में लिया, खाना बनाते वक्त पेट्रोल डालकर आग लगाई झांसी में रविवार को एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे साथ सुसाइड कर लिया। वह किचन में खाना बना रही थी। तभी महिला ने अपने और बेटे के ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। इससे पूजा कुशवाहा (23) और उसका डेढ़ साल का बेटा राज जिंदा जल गए। घर से धुआं निकलते देख लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
TTE ने ट्रेन में लड़की को किए अश्लील मैसेज:झांसी में रिजर्वेशन चार्ट से चुराया मोबाइल नंबर, फिर वॉट्सऐप पर की चैटिंग
