कानपुर में कल्याणपुर स्टेशन पर दबंगों ने कालिंदी एक्सप्रेस से एक युवक को खींचकर पीटा और कार में अगवा करके ले गए।कार में युवक को डंडे और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। पुलिस के पीछा करने की भनक लगते ही उसे 35 किमी. दूर चैनपुरवा के पास मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले। पीड़ित का नाम अक्षय दुबे है। वह बिल्हौर के पुरा गांव का रहने वाला है। पीड़ित की शिकायत पर फर्रुखाबाद जीआरपी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़;एक को पैर में गोली मारकर दबोचा, दूसरे को पकड़ा कानपुर में कल्याणपुर पुलिस की शुक्रवार भोर में शातिर लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक बदमाश अंशु गुप्ता उर्फ छोटे के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। उसके साथ बाइक पर सवार दूसरे बदमाश को भी अरेस्ट कर लिया। पनकी में महिला से मोबाइल लूट के बाद पुलिस के रडार पर आया था। घायल लुटेरे को इलाज के लिए हैलट में एडमिट कराया है। इसके बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी से हैदराबाद के लिए आज से सीधी उड़ान, 2 घंटे में पहुंचेंगे वाराणसी से हैदराबाद के लिए शुक्रवार से नई विमान सेवा शुरू होगी। अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट से यात्री दो घंटे में वाराणसी से हैदराबाद पहुंच जाएंगे। एयरलाइंस की ओर से अगले सप्ताह एक नई फ्लाइट का भी शेड्यूल जारी किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर एक्स-रे टेक्नीशियन ने प्रेमिका के सामने लगाया जहरीला इंजेक्शन, मौत लखनऊ में एक एक्स-रे टेक्नीशियन ने प्रेमिका के सामने ही जहरीला इंजेक्शन लगाकर सुसाइड कर लिया। सचिन मूलरूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला था। वो 2 साल पहले नौकरी के लिए लखनऊ आया था। पिता का आरोप है कि बेटे को मार डाला गया। किसी को शक न हो इसलिए युवती ने मेरे परिवार में फोन कर बेटे की तबियत बिगड़ने की बात बताई। पुलिस ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर बरेली में शराब के नशे में महिला कॉन्स्टेबल से बदसलूकी बरेली में गुरुवार रात शराब के नशे में सवार युवकों ने महिला कॉन्स्टेबल से बदसलूकी की। विरोध करने पर युवकों ने कमेंट किए। कॉन्स्टेबल ने जैसे आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की वैसे ही वो गिर गई लेकिन उसने 2 सिपाहियों को पकड़ लिया। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर डिजिटल अरेस्ट कर साइबर जालसाजों ने ठगे 40 लाख वाराणसी में साइबर ठगों ने एक बार फिर एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख रुपए की ठगी कर ली। जालसाजों ने मंडुआडीह के मड़ौली निवासी अमिताभ श्रीमनी को थाईलैंड भेजे गए कूरियर में मादक पदार्थ होना बताया गया और मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर उससे जालसाजी की गई। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में कल्याणपुर स्टेशन पर दबंगों ने कालिंदी एक्सप्रेस से एक युवक को खींचकर पीटा और कार में अगवा करके ले गए।कार में युवक को डंडे और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। पुलिस के पीछा करने की भनक लगते ही उसे 35 किमी. दूर चैनपुरवा के पास मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले। पीड़ित का नाम अक्षय दुबे है। वह बिल्हौर के पुरा गांव का रहने वाला है। पीड़ित की शिकायत पर फर्रुखाबाद जीआरपी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़;एक को पैर में गोली मारकर दबोचा, दूसरे को पकड़ा कानपुर में कल्याणपुर पुलिस की शुक्रवार भोर में शातिर लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक बदमाश अंशु गुप्ता उर्फ छोटे के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। उसके साथ बाइक पर सवार दूसरे बदमाश को भी अरेस्ट कर लिया। पनकी में महिला से मोबाइल लूट के बाद पुलिस के रडार पर आया था। घायल लुटेरे को इलाज के लिए हैलट में एडमिट कराया है। इसके बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी से हैदराबाद के लिए आज से सीधी उड़ान, 2 घंटे में पहुंचेंगे वाराणसी से हैदराबाद के लिए शुक्रवार से नई विमान सेवा शुरू होगी। अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट से यात्री दो घंटे में वाराणसी से हैदराबाद पहुंच जाएंगे। एयरलाइंस की ओर से अगले सप्ताह एक नई फ्लाइट का भी शेड्यूल जारी किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर एक्स-रे टेक्नीशियन ने प्रेमिका के सामने लगाया जहरीला इंजेक्शन, मौत लखनऊ में एक एक्स-रे टेक्नीशियन ने प्रेमिका के सामने ही जहरीला इंजेक्शन लगाकर सुसाइड कर लिया। सचिन मूलरूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला था। वो 2 साल पहले नौकरी के लिए लखनऊ आया था। पिता का आरोप है कि बेटे को मार डाला गया। किसी को शक न हो इसलिए युवती ने मेरे परिवार में फोन कर बेटे की तबियत बिगड़ने की बात बताई। पुलिस ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर बरेली में शराब के नशे में महिला कॉन्स्टेबल से बदसलूकी बरेली में गुरुवार रात शराब के नशे में सवार युवकों ने महिला कॉन्स्टेबल से बदसलूकी की। विरोध करने पर युवकों ने कमेंट किए। कॉन्स्टेबल ने जैसे आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की वैसे ही वो गिर गई लेकिन उसने 2 सिपाहियों को पकड़ लिया। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर डिजिटल अरेस्ट कर साइबर जालसाजों ने ठगे 40 लाख वाराणसी में साइबर ठगों ने एक बार फिर एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख रुपए की ठगी कर ली। जालसाजों ने मंडुआडीह के मड़ौली निवासी अमिताभ श्रीमनी को थाईलैंड भेजे गए कूरियर में मादक पदार्थ होना बताया गया और मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर उससे जालसाजी की गई। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
जलालबाद में नशा तस्कर की प्रॉपर्टी फ्रीज:संपत्ति की कीमत 13 लाख, 2020 में बरामद हुई थी 1 लाख नशीली गोलियां
जलालबाद में नशा तस्कर की प्रॉपर्टी फ्रीज:संपत्ति की कीमत 13 लाख, 2020 में बरामद हुई थी 1 लाख नशीली गोलियां फाजिल्का के जलालाबाद में नशीली गोलियां बरामदगी के मामले मे नामजद तस्कर की प्रॉपर्टी को पुलिस द्वारा फ्रीज कर दिया गया है l डीएसपी मौके पर पहुंचे जिन्होंने गांव में आरोपी तस्कर की प्रॉपर्टी फ्रीज की और घर के बाहर पोस्टर चिपका दिए l डीएसपी का कहना है कि करीब 12 लाख 77000 रुपए की प्रॉपर्टी फ्रीज की गई है l डीएसपी जतिंदर सिंह गिल ने बताया कि 2020 में गुरजीत सिंह उर्फ डॉक्टर राजू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था l इस मामले में करीब 1 लाख 12000 नशीली गोलियां बरामद की गई थी l मामला अदालत में पहुंचा तो अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी की करीब 12 लाख 77 हजार रुपए की प्रॉपर्टी फ्रीज कर दी गई है l जिसके बाहर पोस्टर चिपका दिए गए हैं l डीएसपी का कहना है कि अब इस प्रॉपर्टी को न तो खरीदा जाएगा और न ही बेचा जाएगा l इतना ही नहीं नशे की कारोबारी इस टिवाना गांव में पहुंचे डीएसपी ने चेतावनी भी दी कि बाकी के जो लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं उनकी प्रॉपर्टी भी फ्रीज की जाएगी l आपको बता दें कि जलालाबाद हलके का टीवाना गांव नशे को लेकर बदनाम है l जिसके लिए अब पुलिस प्रशासन सख्ती दिखा रहा है l
मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा
मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा लुधियाना| अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन जनपथ द्वारा इस्कॉन मंदिर स्टीयरिंग बोर्ड के सहयोग से दशहरा पर्व इस्कॉन जनपथ श्री राधा गोपीनाथ मंदिर जनपथ एस्टेट केनाल रोड हीरो होम्ज के साथ रक्षा नाथ दास की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे मनाया जा रहा है। इस मौके सोनू अजमानी, सौरभ गर्ग, दीपांशु कालड़ा, कमल पसरिचा, अजय सिंघानिया, अनिल सिंघानिया, अविनाश, राजेश न्यूट्रिया, राजेश गुप्ता, डॉ. आनंद ने बताया कि इस्कॉन जनपथ दशहरा पर्व को लेकर श्री राधा गोपीनाथ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
Karunya Plus KN-530 Kerala Lottery Result Today 11.07.2024 LIVE: Check Winning Numbers & More
Karunya Plus KN-530 Kerala Lottery Result Today 11.07.2024 LIVE: Check Winning Numbers & More Karunya Plus KN-530 Kerala Lottery Result Today 11.07.2024 LIVE, Karunya Plus KN-530 Lottery result & Winning Numbers at statelottery.kerala.gov.in Live Updates