दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट से करीब 3 किलोमीटर पहले गाजियाबाद जिले में एक सड़क हादसा हो गया। केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करके लौट रहे शिरडी (महाराष्ट्र) के टूरिस्ट से भरी बस एक्सप्रेसवे किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में करीब 15 टूरिस्ट को चोटें आई हैं। पढ़ें पूरी खबर शाहजहांपुर में गड्ढे में मिला 8-साल की बच्ची का शव शाहजहांपुर में सोमवार की रात 8 साल की बच्ची का शव पानी में गड्ढे में उतराया मिला है। बच्ची पड़ोस के रहने वाले अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए गांव के नहाने चली गई थी। बच्चे शाम को लौट घर लौट आए, लेकिन बच्ची वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पढ़ें पूरी खबर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट से करीब 3 किलोमीटर पहले गाजियाबाद जिले में एक सड़क हादसा हो गया। केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करके लौट रहे शिरडी (महाराष्ट्र) के टूरिस्ट से भरी बस एक्सप्रेसवे किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में करीब 15 टूरिस्ट को चोटें आई हैं। पढ़ें पूरी खबर शाहजहांपुर में गड्ढे में मिला 8-साल की बच्ची का शव शाहजहांपुर में सोमवार की रात 8 साल की बच्ची का शव पानी में गड्ढे में उतराया मिला है। बच्ची पड़ोस के रहने वाले अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए गांव के नहाने चली गई थी। बच्चे शाम को लौट घर लौट आए, लेकिन बच्ची वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोहन भागवत के बयान पर संत-समाज में नाराजगी, कहा- ‘संघ प्रमुख सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी’
मोहन भागवत के बयान पर संत-समाज में नाराजगी, कहा- ‘संघ प्रमुख सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj News:</strong> उत्तर प्रदेश की सियासत में बीते कुछ दिनों से मंदिर-मस्जिद का मुद्दा गरमाया हुआ है. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान से एक बार फिर सूबे की सियासत पर उफान आ गया है. प्रयागराज के महाकुंभ (Mahakumbha 2025) में आए हुए संत महात्माओं ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर गहरी नाराजगी जताई है, जिसमें उन्होंने मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजे जाने को गलत बताया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महाकुंभ में आए हुए संत महात्माओं का कहना है कि संघ प्रमुख भागवत का यह बयान कतई सही नहीं है. उन्हें अपने इस बयान को तुरंत वापस लेना चाहिए. मंदिर में जाकर पश्चाताप करते हुए सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगनी चाहिए. संत महात्माओं का कहना है कि मोहन भागवत का बयान पूरी तरह से गलत है. अगर हमारे आस्था के मंदिरों पर कब्जा कर और उन्हें तोड़कर वहां मस्जिदे बना ली गई थी, उसके बारे में पता लगाना और आवाज उठाना कतई गलत नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संघ प्रमुख के बयान पर संतों ने जताई आपत्ति</strong><br />संतो के मुताबिक अगर कुछ लोग नेता बनने की वजह से भी अपने खोए हुए मंदिरों को खोज रहे हैं, तो उसमें मोहन भागवत को आपत्ति क्यों हो रही है. संघ की स्थापना भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हुई थी. मोहन भागवत का यह बयान भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में रुकावट पैदा करने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा कि, राम मंदिर तो हिंदुओं के लिए एक आस्था का विषय था, हिंदुओं का विश्वास था और <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> बनना ही चाहिए लेकिन ऐसा हो जाने से कोई हिंदू नेता नहीं बन जाता. सहजीवन व्याख्यानमाला में ‘भारत-विश्वगुरु’ विषय पर व्याख्यान देते हुए संघ प्रमुख ने समावेशी समाज की वकालत की और कहा कि दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि देश सद्भावना के साथ एक साथ रह सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bareilly-250-years-old-temple-freed-from-occupation-hindu-organizations-hoisted-saffron-flag-ann-2846348″>बरेली में 250 साल पुराना मंदिर हुआ कब्जा मुक्त, हिंदू संगठनों ने लहराया भगवा झंड़ा</a></strong></p>
हिमाचल में रात से जारी है बारिश:आज 10 जिलों में चेतावनी, 200 से ज्यादा सड़कें बंद, अगले पांच दिन एक्टिव रहेगा मानसून
हिमाचल में रात से जारी है बारिश:आज 10 जिलों में चेतावनी, 200 से ज्यादा सड़कें बंद, अगले पांच दिन एक्टिव रहेगा मानसून हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीती रात से तेज बारिश हो रही है। इससे जगह जगह लैंडस्लाइड से 200 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है। मौसम विभाग (IMD) ने लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर सभी 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है। IMD के अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने और नदी नालों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी है। बारिश के बाद कई क्षेत्रों में नदी-नालों में जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है। प्रदेश में अगले चार-पांच दिन तक मानसून एक्टिव रहेगा। 8 और 9 अगस्त के लिए येलो अलर्ट दिया गया है, जबकि 10 अगस्त के लिए फिर से भारी बारिश की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जाने कब जारी होता ऑरेंज अलर्ट जब 0 से 74 मिलीमीटर बारिश होने का पूर्वानुमान हो, उस सूरत में येलो अलर्ट दिया जाता है। 75 मिलीमीटर से ज्यादा और 125 मिलीमीटर से कम बारिश होने के पूर्वानुमान पर ऑरेंज अलर्ट दिया और 125 मिलीमीटर से अधिक बारिश की स्थिति में रेड अलर्ट दिया जाता है। 200 सड़कें पड़ी हैं बंद प्रदेश में हो रही बारिश से 200 से ज्यादा सड़कें, 215 बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 70 पानी की स्कीमें बंद पड़ी है। इससे कई क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक बरसात से 748 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। पूरे मानसून सीजन में 170 सड़कों की सड़क हादसों, गिरने, पानी में डूबने, सांप के काटने इत्यादि से जान चली गई है। 39 मकान पूरी तरह टूटे प्रदेश में 39 मकान पूरी तरह से धवस्त और 177 मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। 24 दुकानें, 3 लेबर शेड, 173 गौशालाएं और 3 घ्राट भी बरसात से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
मॉब लिंचिंग में मारे गए चांद के घर से रिपोर्ट:मां बोली- मेरा बेटा ला दो, पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं छुटी, हत्यारों को फांसी हो
मॉब लिंचिंग में मारे गए चांद के घर से रिपोर्ट:मां बोली- मेरा बेटा ला दो, पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं छुटी, हत्यारों को फांसी हो 21 दिसंबर 2023। संसद में भारतीय न्याय संहिता में धाराएं बदलने का प्रस्ताव पास हुआ। जो एक जुलाई से लागू होगी। लेकिन इससे पहले ही मॉब लिंचिंग में यूपी के दो युवकों की हत्या हो गई और तीसरा जिंदगी मौत की जंग रायपुर के अस्पताल में लड़ रहा है। संसद में अमित शाह ने कहा था कि मॉब लिंचिंग एक घृणित अपराध है और इसके लिए सात साल की सजा से लेकर मृत्युदंड का प्रावधान किया है। पहले मॉब लिंचिंग के लिए सजा का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं था। लेकिन भारतीय न्याय संहिता में इसके लिए प्रावधान किया गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर। सहारनपुर से जिसकी दूरी करीब 1668 किलोमीटर। जहां मॉब लिंचिंग में यूपी के दो युवकों मौत के घाट उतार दिया। एक युवक अपनी जिंदगी की सांसे अस्पताल के बेड पर ले रहा है। ये हादसा नहीं एक सोची समझी साजिश थी। जो कुछ असामाजिक तत्वों ने रची। रोजी-रोटी कमाने के लिए रायपुर में मजदूरी करने गए थे। शनिवार की शाम को लंबी दूरी तय कर एंबुलेंस में दोनों का शव उनके घर पहुंचा। गांव में सन्नाटा पसर गया। आसपास के घरों में खाना तक नहीं बना। महिलाओं की चींख सन्नाटे को तोड़ रही थी। मॉब लिंचिंग में मारे गए चांद मियां घर दैनिक भास्कर की टीम पहुंची और परिवार से बात की। पढ़िए…मॉब लिंचिंग में मारे गए चांद मियां के घर की ग्राउंड रिपोर्ट सहारनपुर से करीब 54 किलोमीटर दूर गंगोह के गांव लखनौती में भरी दोपहर में दैनिक भास्कर की टीम पहुंची। गांव की एक गली के नुक्कड़ पर सद्दाम का घर था। जो घायल है, अस्पताल में भर्ती है। रायपुर के। घर के बाहर छप्पर में कुछ लोग बैठे हुए थे। उनसे मृतक चांद मियां के घर का पता पूछा। फिर चांद मियां के घर पहुंचे। घर के बाहर रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग खाट बिछाए बैठे हुए थे। वहां पर भीड़ में एक दुबला-पतला बुजुर्ग सिर पर साफा बांधे बैठा था। आंखों में खुश्क आंसु और चेहरे पर चिंता थी। लोगों ने बताया कि ये मृतक चांद मियां का अब्बा (पिता) नौशाद हैं। पिता बोले-दरिंदों को मिले फांसी की सजा
दैनिक भास्कर ने उनसे चांद मियां के बारे में पूछा। वो फफ्क-फफ्क कर रोने लगे। उनसे पूछा आपके कितने बच्चे हैं। बोले-7 थे। अब 6 रह गए। चार बहनों की शादी हो गए है। दो बेटे ओर है, कैफ और सैफ। जो छोटे हैं। फिर बोले, मेरे बेटे को जालिमों ने पीट-पीटकर मार डाला। शरीर पर जख्म ही जख्म थे। जो देखे नहीं गए। वो बोले-”उनका बेटा ही घर में कमाने वाला था। मैं भी मजदूरी करता था, लेकिन मेरे बेटे ने मुझसे काम छुड़वा दिया था। बोला था कि अब मैं कमाने लग गया हूं। अब्बा अब आप आराम करों। लेकिन उसे नहीं पता था कि ये जालिम जमाना उसे जीने नहीं देगा।” मृतक चांद मियां अभी 22 साल का था। उसका निकाह (शादी) 5 माह पहले पास के नकुड़ में नेहा से हुई थी। अभी उसके हाथों की मेहंदी भी नहीं छुटी थी। मेरा बेटा इस दुनिया से चला गया। अब हमारा और उसकी पत्नी का कौन ख्याल रखेगा? बूढ़े शरीर से अब काम भी नहीं होता है। परिवार को कैसे पालूंगा। वो बोले, सरकार से मेरी गुजारिश है कि उन दरिंदों को फांसी की सजा मिले। मां बोली-मेरे लाड़ले को वापस लाकर दो फिर मृतक चांद मियां की मां से रहिशा से बात करने की कोशिश की। पहले तो परिवार के लोगों ने मना कर दिया। क्योंकि अपने बेटे की मौत की खबर के आंखों से आंसु नहीं रुके थे। फिर न मनाने पर वो मृतक चांद मियां की मां रहिशा और पत्नी नेहा को लेकर आए। मृतक की पत्नी से तो बात नहीं करने दी। लेकिन मां रहिशा को कुर्सी पर बैठाकर उनसे बात करने की कोशिश की। लेकिन एक सवाल के बाद ही वो फूट-फूटकर रोने लगे। बस रोते-रोते वो बोली-”मेरा लाड़ला बेटा लोगों ने मार डाला। मुझे मेरा बेटा चाहिए। वो ही घर में कमाने वाला था। मेरे बेटे को गोलियों से मारा।” फिर परिवार के लोग रहिशा को लेकर घर के अंदर चले गए। वहीं साथ ही खड़ी मृतक की पत्नी नेहा भी फूट-फूटकर रो रही थी। मौसेरा भाई बोला-रात एक बजे फोन पर हुई थी बात
मृतक चांद मियां की मौसी का लड़का साजिब भी रायपुर में मजदूरी करता है। साजिब ने बताया कि ”7-8 जून की रात एक बजे चांद मियां का फोन उस पर आया था। वो घबराया हुआ था। उसने बताया था कि करीब 10-15 लोग उनका पीछा कर रहे हैं। करीब 20 किलोमीटर से पीछा कर रहे हैं। फायरिंग कर रहे हैं। क्या करूं भाई? साजिब ने बताया कि उसकी आवाज सुनकर वो भी घबरा गया था। उसे भी समझ में नहीं आया कि वो क्या करें? फिर ठेकेदार को फोन किया था। सब बात बताई थी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। क्योंकि करीब 3 से 4 बजे के बीच में फिर सद्दाम का फोन आया। उसने कहा कि चांद मियां और तहसीम उर्फ गुड्डू खान को मार दिया है। मुझे भी मरा समझकर छोड़ गए है। बचा ले भाई। फिर हम घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को भी सूचना दी। साजिब ने बताया कि उसने चांद मियां से पूछा था कि कौन पीछा कर रहा है, तो उसने बजरंग दल के लोग बताया था। साजिब ने बताया कि गोली मारकर ट्रक के टायर फाड़ दिए थे। उनको भी बुरी तरह से पीटा गया। पीट-पीटकर हत्या करने के बाद पुल से नीचे फेंक दिया। शरीर पर कई जख्म के निशान थे। पैर भी टूटे हुए थे। जब हम वहां पहुंचे तो ट्रक खड़ा था बंद। वो पुल के नीचे पड़े थे। पुल के नीचे जाकर देखा तो सद्दाम की सांसें चल रही थी। जबकि चांद मियां और गुड्डू खान की मौत हो चुकी थी। सारा घटना पुलिस को सद्दाम ने बताई। बहनोई बोले-बजरंग दल के गुंडे करते हैं लूट
मृतक चांद मियां के बहनोई फैजान अहमद ने कहा कि उनके साले को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वहां की सरकार और पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वो बजरंग दल का नाम लेते हुए कहते हैं कि उन्हें किसे हक दिया वो किसी को सड़क पर रोके। उसको पीटे और उसकी हत्या कर दे। उन्होंने आरोप भी लगाया कि बजरंग दल के लोग रात के समय में ट्रकों को लूटते हैं। या तो उन्हें पैसा दे दो अन्यथा वो लूटमारी करते हैं वहां। कोई भी कुछ नहीं कहता है। फैजान एक दम बोले-इन दरिंदों को सख्त से सख्त सजा मिले। फांसी। ये था पूरा मामला…जिसने दो घरों के चिराग बुझा दिए छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में सहारनपुर के दो युवकों की हत्या कर दी गई। 7-8 जून की आधी रात को आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे। एक पुलिस अफसर के मुताबिक रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया। उन लोगों ने ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया। इसके बाद ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली, दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आ पाएगी। ट्रक में चांद मियां चला रहा था।
गुड्डू खान और सद्दाम खान ट्रक में साथ थे। आरोपी युवकों ने गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है, आरोपियों ने चांद मियां और गुड्डू खान को पीटकर उन्हें पुल से नीचे फेंक दिया। इस मारपीट में सद्दाम खान बुरी तरह घायल हो गया। उसे भी मरा हुआ समझकर आरोपी फरार हो गए। पूर्व सांसद ने लिखा पीएम को पत्र..
सहारनपुर से पूर्व बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने दोनों युवकों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने पीएम, गृहमंत्री और सीएम को पत्र लिखकर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि सहारनपुर और शामली के रहने वाले दो मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वो मजदूरी करते थे। मवेशी तस्करी के संदेह में ये घटना की गई है। ऐसे दोषियों अरेस्ट किया जाए। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने का अनुरोध किया है।