गोरखपुर कोर्ट ने माफिया सुधीर सिंह को 2 साल की सजा सुनाई है। 10 हजार रुपए जुर्माना भी देना होगा। सुधीर सिंह ससुर का लाइसेंसी असलहा लेकर घूम रहा था। उसके ससुर नरसिंह को भी 3 महीने की जेल हुई है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी त्विषि श्रीवास्तव ने यह फैसला सुनाया। पढ़ें पूरी खबर… बकरीद पर कुर्बानी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, याचिकाकर्ता ने कहा- पुलिस घरों में कुर्बानी से रोक रही बकरीद पर बकरों, बड़े जानवरों की कुर्बानी किन जगहों पर हो, इसे लेकर मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। कुर्बानी के पर्व बकरीद को लेकर विवाद सामने आते रहे हैं। इस बार मऊ के एक शख्स ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि पुलिस उसे घर में कुर्बानी से रोक रही है। याची का कहना है कि हर वर्ष गांव के लोग बकरीद पर घरों में जानवरों की कुर्बानी करते आ रहे हैं। पिछले वर्ष पुलिस की धमकी पर इसकी जांच कराई गई थी। इस बार पुलिस धमकी दे रही कि जानवरों की घर में कुर्बानी नहीं की जाएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 12 जून की तिथि तय की है। पढ़ें पूरी खबर… BHU के पीजी एडमिशन में आज से होगा सीट एलॉटमेंट काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्सेज के लिए आज से एडमिशन प्रॉसेस शुरू होगा। PG के लिए रजिस्ट्रेशन कराए 50,000 अभ्यर्थियों में से 5000 सीटों पर आज से चयन होगा। आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन BHU की वेबसाइट से समर्थ डैश बोर्ड पर सीट एलोकेशन को देखा जा सकता है। एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट को अगले 48 घंटे के अंदर, जो सीट मिली है। उसे समर्थ पोर्टल पर ही एक्सेप्ट करना होगा। ये काम 13 जून तक किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर कोर्ट ने माफिया सुधीर सिंह को 2 साल की सजा सुनाई है। 10 हजार रुपए जुर्माना भी देना होगा। सुधीर सिंह ससुर का लाइसेंसी असलहा लेकर घूम रहा था। उसके ससुर नरसिंह को भी 3 महीने की जेल हुई है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी त्विषि श्रीवास्तव ने यह फैसला सुनाया। पढ़ें पूरी खबर… बकरीद पर कुर्बानी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, याचिकाकर्ता ने कहा- पुलिस घरों में कुर्बानी से रोक रही बकरीद पर बकरों, बड़े जानवरों की कुर्बानी किन जगहों पर हो, इसे लेकर मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। कुर्बानी के पर्व बकरीद को लेकर विवाद सामने आते रहे हैं। इस बार मऊ के एक शख्स ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि पुलिस उसे घर में कुर्बानी से रोक रही है। याची का कहना है कि हर वर्ष गांव के लोग बकरीद पर घरों में जानवरों की कुर्बानी करते आ रहे हैं। पिछले वर्ष पुलिस की धमकी पर इसकी जांच कराई गई थी। इस बार पुलिस धमकी दे रही कि जानवरों की घर में कुर्बानी नहीं की जाएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 12 जून की तिथि तय की है। पढ़ें पूरी खबर… BHU के पीजी एडमिशन में आज से होगा सीट एलॉटमेंट काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्सेज के लिए आज से एडमिशन प्रॉसेस शुरू होगा। PG के लिए रजिस्ट्रेशन कराए 50,000 अभ्यर्थियों में से 5000 सीटों पर आज से चयन होगा। आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन BHU की वेबसाइट से समर्थ डैश बोर्ड पर सीट एलोकेशन को देखा जा सकता है। एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट को अगले 48 घंटे के अंदर, जो सीट मिली है। उसे समर्थ पोर्टल पर ही एक्सेप्ट करना होगा। ये काम 13 जून तक किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Mahkumbh में आकर्षण का केंद्र बने चाबी वाले बाबा, साथ लेकर चलते हैं 20 किलो चाबियां, बताई ये वजह
Mahkumbh में आकर्षण का केंद्र बने चाबी वाले बाबा, साथ लेकर चलते हैं 20 किलो चाबियां, बताई ये वजह <p><strong>Mahakumbh 2025:</strong> आस्था की नगरी प्रयागराज 12 साल बाद महाकुंभ 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है. देश के कोने-कोने से साधु-संतों का यहां पर पहुंचना जारी है. वहीं, यहां पर हरिश्चंद्र विश्वकर्मा कबीरा नाम के बाबा चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, जो चाबी वाले बाबा के नाम से भी मशहूर हैं. बाबा अपने साथ 20 किलो की चाबी लेकर चलते हैं. उन्होंने भव्य धार्मिक आयोजन के लिए सरकार की तारीफ की.</p>
<p>दुन‍िया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा. अंत समय में शासन-प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. यहां पर एक चाबी वाले बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जो अपने साथ 20 किलो की चाबी लेकर यात्रा करते हैं. उन्होंने इसको राम नाम की चाबी बताया है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले बाबा ने 16 साल की उम्र में ही घर का त्याग कर द‍िया था.</p>
<p>उन्होंने बताया कि “मेरे माता-पिता साधु थे. उन्होंने मुझे हरिश्चंद्र नाम दिया, उस नाम को जीने के लिए मैने यात्रा शुरू की. हरिश्चंद्र ने हमें राह दिखा दी, मैं उनका राही हूं. भारत और भारतीय का सच्चा सिपाही होने के नाते बचपन में ही मैंने घर छोड़ दिया. अपनी राह बनाने और सत्याचरण कर जीवन में मुक्तिधारा पाने की कोशिश की.”</p>
<p>बाबा ने बताया कि उन्होंने समाज में फैली बुराइयों और नफरत से लड़ने के लिए घर का त्याग किया है. उन्होंने कहा, ” मैंने बहुत सारी पदयात्राएं की हैं. कई सारी कठिनाइयों को झेलने के बाद सत्य की राह पर चल रहा हूं.” उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरीके से 2025 महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, वह कहीं ना कहीं दिव्य और भव्य के साथ स्वच्छ और डिजिटल हो रहा है.</p>
<p>महाकुंभ आयोजन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है कि शासन-प्रशासन के लोग सनातनी विचारधारा रखते हैं. आयोजन को भव्यता देने के लिए जो भी कोशिश की जा सकती है, वो कर रहे हैं. वास्तव में यह एक मील का पत्थर साबित होगा.</p>
<p>–आईएएनएस</p>
<p>एससीएच/सीबीटी</p>
हिमाचल में 2024 की बड़ी घटनाएं:संकट में आई सरकार, समोसा-टॉयलेट टैक्स चर्चा में रहा, एक ही रात में 53 लोगों की मौत
हिमाचल में 2024 की बड़ी घटनाएं:संकट में आई सरकार, समोसा-टॉयलेट टैक्स चर्चा में रहा, एक ही रात में 53 लोगों की मौत साल 2024 हिमाचल प्रदेश के लिए उथल-पुथल भरा रहा। कांग्रेस सरकार पर सियासी संकट आया। कांग्रेस के 6 विधायक बागी हो गए। 3 निर्दलीय विधायकों ने भी इनका साथ दिया। इससे बहुमत के बावजूद कांग्रेस राज्यसभा चुनाव तो हार गई। मगर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के फैसले से सरकार बच गई। इसी तरह 6 मुख्य संसदीय सचिवों (CPS) के कारण भी सरकार को झटका लगा। समर सीजन में गर्मी ने 123 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। बरसात आई तो आपदा ने भी खूब तबाही मचाई। इसके बाद कांग्रेस सरकार के समोसा कांड की CID जांच, जंगली मुर्गा, टॉयलेट टैक्स और आर्थिक संकट की वजह से खूब किरकिरी हुई। अब सिलसिलेवार पढ़िए 2024 की प्रमुख घटनाएं जिन्होंने न केवल प्रदेश बल्कि देशभर में सुर्खियां बटोरी… 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव हारी सरकार
मोहन भागवत-योगी की नहीं हुई मुलाकात:5 दिन से संघ प्रमुख गोरखपुर में, 12 km की दूरी पर 2 दिन सीएम भी रहे
मोहन भागवत-योगी की नहीं हुई मुलाकात:5 दिन से संघ प्रमुख गोरखपुर में, 12 km की दूरी पर 2 दिन सीएम भी रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में 26 घंटे तक महज 12 किलोमीटर की दूरी पर रहे। मगर, दोनों की मुलाकात नहीं हुई। माना जा रहा था कि शनिवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, RSS चीफ से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों के बीच लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर चर्चा हो सकती है, भविष्य का रोडमैप भी बन सकता है। लेकिन, रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मां से मिलने उत्तराखंड के ऋषिकेश रवाना हो गए। सीएम की मां सावित्री देवी आंखों में परेशानी के चलते 7 जून से ऋषिकेश में भर्ती हैं। उनका जिरियाट्रिक वार्ड में इलाज चल रहा है। उधर, सोमवार सुबह संघ प्रमुख गोरखपुर से नागपुर रवाना हो जाएंगे। वह 5 दिन के लिए गोरखपुर आए थे। ऐसे में सवाल है- एक ही शहर में होकर भी भागवत और योगी की मुलाकात क्यों नहीं हुई? सीएम योगी RSS चीफ मोहन भागवत से मिलने मानीराम चिउटहवा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल क्यों नहीं पहुंचे? इस पर RSS और भाजपा से कोई भी जवाब नहीं दे रहा है। सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर आए थे। वहीं, मोहन भागवत 5 दिनों के प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे। मां को देखने ऋृषिकेश गए सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी (85) कई दिनों से बीमार चल रही हैं। उनका अभी ऋषिकेश AIIMS में इलाज चल रहा है। ऐसे में रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने यहां एनेक्सी भवन में भाजपा की बैठक की। इसके बाद सीएम योगी अपनी मां की हाल जानने ऋषिकेश चले गए। RSS चीफ ने स्वयंसेवकों से की शताब्दी विस्तारक बनने की अपील
उधर, अपने गोरखपुर प्रवास के चौथे दिन RSS चीफ मोहन भागवत ने संगठन के शताब्दी वर्ष के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए स्वयंसेवकों से शताब्दी विस्तारक बनने की अपील की है। उन्होंने कहा है, शताब्दी वर्ष तक संघ के व्यापक विस्तार के लक्ष्य के साथ स्वयंसेवक एक वर्ष के लिए शताब्दी विस्तारक बनकर क्षेत्र में निकले और गांव-गांव में संघ की उपस्थिति सुनिश्चित करें। संघ प्रमुख ने शनिवार को SVM पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ता विकास वर्ग में बौद्धिक को संबोधित किया। गांव-गांव में जाकर लगाएं नियमित शाखा
शताब्दी विस्तारकों के कार्य और कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए मोहन भागवत ने कहा- उन्हें गांव-गांव में जाकर नियमित शाखा लगानी होगी। शाखा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास करना होगा। शाखा में स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाने पर जोर देना होगा। शाखा में शामिल लोगों को संघ के राष्ट्र व समाज उत्थान के पवित्र उद्देश्य की जानकारी देनी होगी ताकि लोग संगठन से स्वयं को जोड़कर गौरवान्वित महसूस करें। 2025 तक संघ के विस्तार से देश का कोई स्थान शेष न रहे
शताब्दी विस्तारकों को वर्ष भर इस लक्ष्य के साथ कार्य करना होगा कि शताब्दी वर्ष 2025 तक संघ के विस्तार से देश का कोई स्थान शेष न रह जाए। कार्यकर्ता विकास वर्ग में शामिल काशी, अवध, कानपुर और गोरक्ष प्रांत के स्वयंसेवक प्रशिक्षुओं से अपना वर्ष भर का समय संघ के लिए समर्पित करने की अपील की। अब जानिए संघ BJP से नाराज क्यों? 1. UP में टिकट बंटवारे पर RSS सहमत नहीं
चुनाव में UP ने भाजपा को बड़ा झटका दिया। इसे RSS ने टिकट बंटवारे के वक्त ही भांप लिया था। संघ ने 10 से ज्यादा सीटों पर कैंडिडेट्स पर असहमति जताई थी। इनमें प्रतापगढ़, श्रावस्ती, कौशांबी, रायबरेली और कानपुर जैसी सीटें शामिल थीं। कानपुर के अलावा सभी सीटों पर भाजपा कैंडिडेट्स की हार हुई। 2. चुनावी मुद्दों को इग्नोर किया
RSS ने भाजपा को मुद्दों की एक लिस्ट सौंपी थी। इसमें कहा गया था कि विपक्ष पर ED-CBI की कार्रवाई करने के बजाय, अपने अचीवमेंट गिनाना चाहिए। नेशनल और इंटरनल सिक्योरिटी के मुद्दे पर सरकार के पास कई उपलब्धियां हैं। RSS की सलाह थी कि ग्राउंड में जनता इन मुद्दों को सुनना भी चाहती है। हम इस पर रिपोर्ट कार्ड भी दे सकते थे। संघ का कहना था कि मुफ्त के खेल में विपक्ष हमसे बहुत आगे है। इसलिए हमें मुफ्त में राशन देना बंद करना चाहिए। 3- जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में संघ को नहीं मिला महत्व
लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने संगठन में कई बदलाव किए। कई जिलों के अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई थी। इसमें संघ परिवार के फीडबैक की अनदेखी की गई। खासतौर से काशी के क्षेत्रीय अध्यक्ष और कुछ पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर संघ ने नाराजगी भी व्यक्त की थी। वाराणसी समेत कई लोकसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में भारी कमी आने के पीछे पदाधिकारियों की मनमानी नियुक्ति को भी एक बड़ा कारण माना गया। पूर्वांचल की हारी हुई 17 सीटों का फीडबैक लिया
RSS चीफ ने दो दिन में यहां 280 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने के साथ काशी, अवध और गोरक्षा प्रांत के संघ पदाधिकारियों से मुलाकात भी की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल में चुनाव परिणाम का अनौपचारिक फीडबैक भी लिया। दरअसल, पूर्वांचल की 29 सीटों में से BJP 17 सीटें हार गई है। भागवत ने यहां जिला प्रचारकों-प्रांत प्रचारकों से इस बारे में बातचीत की। भागवत के इस बयान से नाराजगी आई थी सामने
मोहन भागवत सोमवार 10 जून को नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन में शामिल हुए थे। यहां भागवत ने चुनाव, राजनीति और राजनीतिक दलों के रवैये पर बात की। भागवत ने कहा- जो मर्यादा का पालन करते हुए कार्य करता है, गर्व करता है, किन्तु लिप्त नहीं होता, अहंकार नहीं करता, वही सही अर्थों मे सेवक कहलाने का अधिकारी है। मोहन भागवत के इस बयान के बाद से ही बीजेपी से नाराजगी खुलकर सामने आई थी। ये खबरें भी पढ़ें:-
गोरखपुर चिड़ियाघर में योगी ने भालू को आइसक्रीम खिलाई, बब्बर शेर-शेरनी को छोड़ा सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे। यहां उन्होंने भालू को आइसक्रीम खिलाई। गुजरात से लाए गए बब्बर शेर भरत और शेरनी गौरी को चिड़ियाघर में छोड़ा। गैंडों को हरा चारा भी खिलाया। सीएम ने चिड़ियाघर का जायजा लिया। अफसरों को भी गर्मी के दौरान जानवरों का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए। गर्मी की वजह से सीएम टोपी लगाए नजर आए। पढ़ें पूरी खबर…