ग्रेटर नोएडा में चोगानपुर गोल चक्कर पर चौकी डी पार्क के पास दो वाहनों में टक्कर हो गई। शादी समारोह से लौटते समय सोमवार देर रात महिंद्रा पिकअप और स्विफ्ट कार की टक्कर में 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मोफीदुल (32), अब्दुल रफीक (35) और सुलतान अहमद को मृत घोषित कर दिया। वहीं 9 लोगों का इलाज जारी है। इनमें से गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी शादी समारोह से देवला गांव से वापस आंटी फॉर्म कुलेसरा आ रहे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में कमेंटबाजी में भिड़े दो पक्ष, एक का सिर फोड़ा; भारी पुलिस तैनात मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूरनगर हॉल्ट के पास सोमवार रात माहौल बिगड़ते बचा। यहां दो संप्रदाय के लोगों में जमकर झगड़ा हो गया। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते बात मारपीट तक आ गई। जिसमें एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया। वहीं दूसरे व्यक्ति का ठेला पलट दिया गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। ईश्वर और अख्तर दोनों लिसाड़ी गेट निवासी है। अख्तर फल का ठेला लगाता है। वहीं ईश्वर मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि ईश्वर ने अख्तर पर कुछ कमेंट कर दिया था। तभी अख्तर का बेटा नदीम और नाजिम पिता पर कमेंटबाजी सुनकर वहां आ गए। दोनों ने मिलकर ईश्वर पर हमला कर दिया। हमले में ईश्वर का सिर फूटा है। पढ़ें पूरी खबर… IAS देवी शरण उपाध्याय सस्पेंड, अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टे में मनमानी का आरोप उत्तर प्रदेश सरकार ने IAS देवी शरण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें पिछले दिनों सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया था। अलीगढ़ में जमीनों के पट्टे के मामले में गलत ढंग से आदेश देने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। देवी शरण उपाध्याय 2012 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्हें जुलाई 2022 में सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज में तैनाती दी गई थी। उन पर अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, फ्लैट खाली कराकर बुझाई गोरखपुर के एक अपार्टमेंट में सोमवार देर रात आग लग गई। यह रह रहे परिवार के लोग अंदर ही फंस गए। वे किसी तरह बचकर बाहर निकले। इस बीच आसपास के लोग भी बहार आ गए। घटना कोतवाली इलाके के दीवान बाजार स्थित हेमंत अपार्टमेंट की है। सिंचाई विभाग में ठेकेदारी करने वाले ज्ञान सागर की 4 साल पहले गंभीर बीमारी से मृत्यु हो गई। अभी फ्लैट में उनकी पत्नी रुपाली अपनी दो बेटियां अनवी और अंशी के साथ रहती हैं। सोमवार की रात में भोजन करके तीनों लोग कमरे में बैठे थे। इसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट हुआ और फ्लैट में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने काबू पाया, लेकिन सारा सामान जल गया। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में जेल से छूटा…100 लग्जरी गाडियों से निकाला जुलूस झांसी में जेल से छूटे आरोपी ने 100 लग्जरी गाड़ियों में जुलूस निकाला। हूटर बजाते और नारेबाजी करते 65 किलोमीटर तक गया, लेकिन पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोपी गले में भाजपा का पट्टा डालकर कार की छत पर बैठ था। रास्ते में हाथ हिलाते हुए लोगों को अभिवादन भी कर रहा था। जगह-जगह लोगों ने उसका स्वागत करते थे। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। वीडियो रविवार रात का है, लेकिन सोमवार को सामने आया। इसके बाद पुलिस अलर्ट हुई। अब उसकी तलाश में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर… ग्रेटर नोएडा में चोगानपुर गोल चक्कर पर चौकी डी पार्क के पास दो वाहनों में टक्कर हो गई। शादी समारोह से लौटते समय सोमवार देर रात महिंद्रा पिकअप और स्विफ्ट कार की टक्कर में 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मोफीदुल (32), अब्दुल रफीक (35) और सुलतान अहमद को मृत घोषित कर दिया। वहीं 9 लोगों का इलाज जारी है। इनमें से गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी शादी समारोह से देवला गांव से वापस आंटी फॉर्म कुलेसरा आ रहे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में कमेंटबाजी में भिड़े दो पक्ष, एक का सिर फोड़ा; भारी पुलिस तैनात मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूरनगर हॉल्ट के पास सोमवार रात माहौल बिगड़ते बचा। यहां दो संप्रदाय के लोगों में जमकर झगड़ा हो गया। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते बात मारपीट तक आ गई। जिसमें एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया। वहीं दूसरे व्यक्ति का ठेला पलट दिया गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। ईश्वर और अख्तर दोनों लिसाड़ी गेट निवासी है। अख्तर फल का ठेला लगाता है। वहीं ईश्वर मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि ईश्वर ने अख्तर पर कुछ कमेंट कर दिया था। तभी अख्तर का बेटा नदीम और नाजिम पिता पर कमेंटबाजी सुनकर वहां आ गए। दोनों ने मिलकर ईश्वर पर हमला कर दिया। हमले में ईश्वर का सिर फूटा है। पढ़ें पूरी खबर… IAS देवी शरण उपाध्याय सस्पेंड, अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टे में मनमानी का आरोप उत्तर प्रदेश सरकार ने IAS देवी शरण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें पिछले दिनों सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया था। अलीगढ़ में जमीनों के पट्टे के मामले में गलत ढंग से आदेश देने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। देवी शरण उपाध्याय 2012 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्हें जुलाई 2022 में सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज में तैनाती दी गई थी। उन पर अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, फ्लैट खाली कराकर बुझाई गोरखपुर के एक अपार्टमेंट में सोमवार देर रात आग लग गई। यह रह रहे परिवार के लोग अंदर ही फंस गए। वे किसी तरह बचकर बाहर निकले। इस बीच आसपास के लोग भी बहार आ गए। घटना कोतवाली इलाके के दीवान बाजार स्थित हेमंत अपार्टमेंट की है। सिंचाई विभाग में ठेकेदारी करने वाले ज्ञान सागर की 4 साल पहले गंभीर बीमारी से मृत्यु हो गई। अभी फ्लैट में उनकी पत्नी रुपाली अपनी दो बेटियां अनवी और अंशी के साथ रहती हैं। सोमवार की रात में भोजन करके तीनों लोग कमरे में बैठे थे। इसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट हुआ और फ्लैट में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने काबू पाया, लेकिन सारा सामान जल गया। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में जेल से छूटा…100 लग्जरी गाडियों से निकाला जुलूस झांसी में जेल से छूटे आरोपी ने 100 लग्जरी गाड़ियों में जुलूस निकाला। हूटर बजाते और नारेबाजी करते 65 किलोमीटर तक गया, लेकिन पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोपी गले में भाजपा का पट्टा डालकर कार की छत पर बैठ था। रास्ते में हाथ हिलाते हुए लोगों को अभिवादन भी कर रहा था। जगह-जगह लोगों ने उसका स्वागत करते थे। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। वीडियो रविवार रात का है, लेकिन सोमवार को सामने आया। इसके बाद पुलिस अलर्ट हुई। अब उसकी तलाश में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे गर्मी की छुटि्यों में चला रहा है स्पेशल ट्रेनें, इंटरलाकिंग की वजह से इन ट्रेनों का बदला रूट
Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे गर्मी की छुटि्यों में चला रहा है स्पेशल ट्रेनें, इंटरलाकिंग की वजह से इन ट्रेनों का बदला रूट <p style=”text-align: justify;”><strong>Gonda News:</strong> पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोंडा में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यात्रियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनें न‍िरस्‍त भी रहेंगी. इंटरलाकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने निरस्‍त हुई ट्रेनों के सा‍थ परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों के बारे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जानकारी दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखकर 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी टनकपुर से 01 जुलाई से 27 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं दौराई से 02 जुलाई से 28 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार को 39 फेरों के लिये चलाया जाना है, जिसकी सूचना 25 जून,2024 को दी गई थी, जिसके कुछ स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में निम्नवत परिवर्तन किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कब कहां पहुंचेगी टनकपुर-दौराई ट्रेन? </strong><br />05097 टनकपुर-दौराई ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी टनकपुर से 01 जुलाई से 27 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत से 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं0 से 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे,दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 05.17 बजे, गुडगांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नीम का थाना से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रिंगस से 09.40 बजे, फुलेरा से 11.35 बजे, किशनगढ़ से 12.22 बजे तथा अजमेर से 13.20 बजे छूटकर दौराई 13.40 बजे पहुंचेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वापसी यात्रा में 05098 दौराई-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी टनकपुर से 02 जुलाई से 28 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार को दौराई से 16.05 बजे, अजमेर से 16.35 बजे, किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा से 18.00 बजे, रिंगस से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नीम का थाना से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी से 22.05 बजे, गुडगांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं0 से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एस.एल.आर./डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन</strong><br />रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही भारी भीड़ को देखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन वड़ोदरा से 02 एवं 09 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार को 02 फेरों के लिए किया जायेगा. इस विशेष गाड़ी के गोविन्दपुरी स्टेशन के समय में परिवर्तन किया गया है. यह गाड़ी गोविन्दपुरी स्टेशन पर 23.30 बजे पहुंचकर 23.35 बजे छूटेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 02 एवं 09 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 13.12 बजे, गाजीपुर सिटी से 14.32 बजे, बनारस से 16.52 बजे, प्रयागराज जं. 19.20 बजे, गोविन्दपुरी से 23.35 बजे, दूसरे दिन इटावा से 02.42 बजे, टुण्डला से 03.37 बजे, आगरा फोर्ट से 04.20 बजे, बयाना से 06.22 बजे, गंगापुर सिटी से 07.55 बजे, सवाई माधोपुर से 09.07 बजे, कोटा से 10.40 बजे, नागदा से 14.02 बजे, रतलाम से 14.55 बजे तथा गोधरा से 17.37 बजे छूटकर वड़ोदरा 19.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 14, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”> रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु प्रत्येक वर्ष गाड़ियों की समय सारणी रेलवे द्वारा जारी की जाती है. इसी क्रम में वर्ष 2024 में जारी की जाने वाली ट्रेनों की समय सारणी ‘ट्रेन एट ए ग्लांस’ 01 जनवरी, 2025 को जारी की जाएगी. फलस्वरूप 31 दिसंबर, 2024 तक पूर्व में जारी समय सारणी लागू रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-government-rejected-anupriya-patel-allegations-on-reservation-issue-2726057″><strong>आरक्षण के मुद्दे पर अनुप्रिया पटेल के आरोपों को योगी सरकार ने किया खारिज, दिया ये जवाब</strong></a></p>
कानपुर में लकड़बग्घों ने बिजली घर को बनाया अपना अड्डा, दहशत में हैं कर्मचारी
कानपुर में लकड़बग्घों ने बिजली घर को बनाया अपना अड्डा, दहशत में हैं कर्मचारी <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News: </strong>जंगलों में रहने वाले जानवर अब इंसानी दुनिया में दक्ष देते नजर आ रहे हैं और जंगलों को छोड़कर अब रिहायशी इलाकों प्रवेश कर अपना आशियाना बनाते दिख रहे हैं. जिससे अब इंसान दहशत में नजर आ रहे हैं, ऐसा ही कानपुर के घाटमपुर के सांड थाना क्षेत्र के एक बिजली विभाग के सब स्टेशन के परिसर में खूंखार लकड़बग्घों का परिवार अपना आधार बना चुका है. जिसकी खबर विभाग को देर से हुई और अब विभाग के कर्मचारियों सही क्षेत्र की कॉलोनी में भी लोग खूंखार जानवरों के डर से सहमे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घाटमपुर के सांड थाना क्षेत्र के बिजली घर में विभागीय लोग खतरनाक लकड़बग्घों की तलाश करते दिख रहे हैं. दरअसल कानपुर के सांढ थाना क्षेत्र के भीतर गांव में बने 220 केवीए के बिजली घर में भूमिगत नालियों में केबिलों की लाइन बिछी हुई है जोकि लगभग 500 मीटर के क्षेत्रफल में फैली है और ऊपर से ये नालियां आरसीसी पत्थरों से ढकी हुई हैं लेकिन विभागीय लोगों ने देर रात दो वयस्क लकड़बग्घों को इन नालियों में जाते देखा. इतना ही नहीं बल्कि ये दो वयस्क खूंखार लकड़बग्घों के साथ नवजात लकड़बग्घे भी थे. इससे ये अंदाजा लगाया जाता है की ये नर और मादा वयस्क हैं और ये दो नवजात बच्चे इन्हीं के हैं और ये जंगल को छोड़कर यहां रिहायशी और चहल पहल वाली जगह पर अपना ठिकना बना रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सब स्टेशन के पास कर्मचारियों और आम लोगों के रहने की कॉलोनी भी बनाई गई है, जिनमें काफी लोग निवास करते हैं. अब इस बात की जानकारी मिलने पर सभी लोग दहशत में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले अधिकारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं बिजली विभाग के अधिकारी अशोक कुमार सहूं ने बताया की इन लकड़बग्घों की जानकारी उन्हीं के एक विभागीय कर्मचारी के द्वारा पता चली थी. जिसके बाद उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर उन जानवरों की तलाश शुरू की. जिन्हे भूमिगत नालियों में छिपा हुआ देखा गया. जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर फॉरेस्ट विभाग को जानकारी दी गई और मदद की उम्मीद लगाई है. लेकिन आरोप है की अभी तक वन विभाग ने कोई मदद नहीं की जिससे इंसानी जिंदगियों को खतरा बढ़ता जा रहा है, उन्होंने कहा कि जल्द ही इन्हें पकड़ कर जंगलों में छोड़ा जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-dhami-government-suspended-four-employees-of-transport-department-ann-2721754″>धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, वन विभाग के बाद अब परिवहन विभाग के चार कर्मचारी निलंबित</a></strong></p>
Bihar News: बिहार में जॉब की बहार, पंचायती राज विभाग भी करेगा 15 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति
Bihar News: बिहार में जॉब की बहार, पंचायती राज विभाग भी करेगा 15 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति <p style=”text-align: justify;”><strong>Panchayati Raj Vacancy:</strong> <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> और आदर्श आचार संहिता के खत्म होने के बाद बिहार में जॉब की बहार आ गई है. बिहार सरकार का पंचायती राज विभाग पंद्रह हजार से भी ज्यादा पदों पर नियुक्ति करेगा. यह जानकारी विभाग के मंत्री केदार गुप्ता ने शुक्रवार (07 मई) को दी. उन्होंने बताया कि ये नियुक्तियां विभिन्न पदों पर होंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>4351 स्थाई पदों पर होगी नियुक्ति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री केदार गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनमें 4351 स्थाई पदों पर जबकि संविदा पर 11,259 पदों पर नियुक्ति होगी. विभाग की तरफ से कुल 15,610 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जानकारी के अनुसार स्थाई पदों पर होने वाली नियुक्ति में पंचायत राज पदाधिकारी के पद के लिए 112, अंकेक्षण के पद पर 28, पंचायत सचिव के पद पर 3525, निम्न वर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय स्थापना) 504, निम्न वर्गीय लिपिक (मुख्यालय स्थापना), 01, कार्यालय परिचारी 05, जिला परिषद कनीय अभियंता 104, जिला परिषद में निम्न वर्गीय लिपिक के लिए 72 पदों पर नियुक्ति होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मंत्री केदार गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि अस्थाई पद (संविदा) के तहत लेखापाल सह आईटी सहायक के लिए 7070, तकनीकी सहायक के लिए 556, कार्यालय सहायक /डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 03, ग्राम कचहरी सचिव के लिए 1400 और ग्राम कचहरी न्यायमित्र के लिए 2230 पदों पर नियुक्ति होगी. उन्होंने यह भी बताया कि नियुक्ति के लिए अधियाचना संबंधित को भेज दी गई है. मंत्री केदार गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में होने वाली नियुक्तियों के लिए विभिन्न पदों के नियुक्ति/नियोजन का स्रोत बीपीएससी, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बीजीएसवाईएस, एसपीआरसी, बेल्ट्रॉन और जिला पदाधिकारी होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन विभागों में भी आने वाली है वैकेंसी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग में नियुक्ति की बात कही गई है. मंत्री मंगल पाण्डे ने कृषि विभाग के अन्तर्गत सभी स्तर के रिक्त पदों पर शीघ्र ही रिक्तियां निकालने का निर्देश दिया है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से खाली पदों की लिस्ट जल्द देने को कहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी विभिन्‍न पदों पर करीब 45 हजार रिक्तियां निकाली गई हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-agriculture-department-all-vacant-posts-will-be-filled-soon-minister-mangal-pandey-did-review-of-plans-ann-2709950″>Bihar Job: फटाफट सरकारी नौकरी के लिए हो जाइए तैयार, बिहार में जल्द ही कृषि विभाग में भी आएगी वैकेंसी</a></strong></p>