DRI ने वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन पर न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दो गोल्ड तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के आशीष राणा और दिल्ली करोल बाग का तपस मिद्या है। इनके पास से दो किलो सोना बरामद हुआ है। जिसकी कुल कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है। ये दोनों ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर में शादी का झांसा देकर युवती से रेप गोरखपुर में एक युवती संग उसकी बहन के देवर ने रेप किया। वह उसे शादी का झांसा देकर चार सालों तक शारीरिक शोषण करता रहा। आरोप है कि बहन के देवर ने युवती को मिलने के लिए जबलपुर बुलाया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसने युवती को विश्वास दिलाने के लिए स्टेशन ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। लेकिन फिर शादी करने से इनकार करने लगा। पढ़ें पूरी खबर DRI ने वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन पर न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दो गोल्ड तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के आशीष राणा और दिल्ली करोल बाग का तपस मिद्या है। इनके पास से दो किलो सोना बरामद हुआ है। जिसकी कुल कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है। ये दोनों ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर में शादी का झांसा देकर युवती से रेप गोरखपुर में एक युवती संग उसकी बहन के देवर ने रेप किया। वह उसे शादी का झांसा देकर चार सालों तक शारीरिक शोषण करता रहा। आरोप है कि बहन के देवर ने युवती को मिलने के लिए जबलपुर बुलाया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसने युवती को विश्वास दिलाने के लिए स्टेशन ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। लेकिन फिर शादी करने से इनकार करने लगा। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कोटा में दशहरा मेला समिति का नए सिरे से गठन, दक्षिण निगम में नेता प्रतिपक्ष को मिली जिम्मेदारी
कोटा में दशहरा मेला समिति का नए सिरे से गठन, दक्षिण निगम में नेता प्रतिपक्ष को मिली जिम्मेदारी <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News: </strong>कांग्रेस शासन में गठित दशहरा मेला आयोजन समिति राजस्थान सरकार ने भंग कर दी है. अब दक्षिण नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी नई समिति के अध्यक्ष होंगे. 18 अन्य पार्षदों को भी नई समिति में सदस्य बनाया गया है. नवगठित कार्यकारिणी ने कोटा दक्षिण विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक संदीप शर्मा का आभार व्यक्त किया. विधायक संदीप शर्मा ने स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात कर मेला समिति भंग कर नई समिति गठित करने और कोटा दक्षिण निगम को कमान सौंपने की सिफारिश की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संदीप शर्मा की सिफारिश के बाद निर्णय लिया गया. डीएलबी ने पिछली सरकार के समय बनी दशहरा मेला समिति भंग कर नई समिति का गठन किया है. विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर दिए हैं. दशहरा मेले के आयोजन से पहले गणेश पूजन होता है. पहली बार विवादों के चलते गणेश पूजन एकादशी को हुआ. गणेश पूजन में बीजेपी पार्षदों ने शिरकत नहीं की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नई बनी दशहरा मेला आयोजन समिति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी पार्षदों के दूरी बनाने पर विवाद और गहरा गया. इसलिए मेला समिति भंग कर नई समिति का गठन किया गया है. हालाकी कांग्रेस पार्षद फैसले का विरोध कर रहे हैं. उप महापौर सोनू कुरैशी ने कहा कि सभी धर्मों के लोग दशहरा मेला आयोजित करते आए हैं. कांग्रेस के समय भी शांति धारीवाल ने बीजेपी पार्षदों को शामिल किया था. अब पहली बार 19 सदस्यों में केवल एक कांग्रेस पार्षद को लिया गया है. महापौर और उप महापौर को भी शामिल नहीं किया गया. नई समिति बनने के साथ विरोध शुरू हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Watch: बीकानेर में गर्मी के बीच ऑटो चालक ने कबाड़ से बनाया कूलर, देसी जुगाड़ से यात्री भी हैरान” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bikaner-auto-driver-made-cooler-from-junk-passengers-are-getting-relief-from-heat-ann-2742415″ target=”_self”>Watch: बीकानेर में गर्मी के बीच ऑटो चालक ने कबाड़ से बनाया कूलर, देसी जुगाड़ से यात्री भी हैरान</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
महाकुंभ में दान दी गई बच्ची का संन्यास वापस:महंत 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित; नाबालिग को गलत ढंग से बनाया था शिष्य
महाकुंभ में दान दी गई बच्ची का संन्यास वापस:महंत 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित; नाबालिग को गलत ढंग से बनाया था शिष्य प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को 7 साल के लिए जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने नाबालिग को गलत तरीके से शिष्य बनाया था। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक हरि गिरि महाराज ने कहा- यह अखाड़े की परंपरा नहीं रही है कि किसी नाबालिग को संन्यासी बना दें। इस मुद्दे पर बैठक कर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। संन्यास के बाद नाम रखा था गौरी गिरि
नाबालिग राखी आगरा की रहने वाली है। वह 5 दिसंबर को परिवार के साथ महाकुंभ आई थी। नागाओं को देखकर उसने संन्यास लेने का फैसला किया। परिवार के साथ घर जाने से मना कर दिया था। बेटी की जिद पर माता–पिता ने भी उसे जूना अखाड़े के महंत कौशलगिरि को दान कर दिया। इसके बाद राखी को पहले संगम स्नान कराया गया। संन्यास के बाद उसका नाम बदल दिया गया। नया नाम गौरी गिरि महारानी रखा गया। इसके बाद से राखी सुर्खियों में आ गई थी। 19 को महाकुंभ में होना था उसका पिंडदान
19 जनवरी को नाबालिग का पिंडदान होना था। महामंडलेश्वर महंत कौशल गिरि ने राखी के पिंडदान कराने की भी तैयारी कर ली थी, लेकिन इससे पहले अखाड़े की सभा ने यह कार्रवाई कर दी। दरअसल, संन्यासी बनने के दौरान खुद का पिंडदान करने की परंपरा है। नाबालिग के पिता कारोबारी, कई सालों से संत से जुड़े हैं
राखी के पिता संदीप उर्फ दिनेश सिंह धाकरे पेशे से पेठा कारोबारी हैं। उनका परिवार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत कौशल गिरि से कई सालों से जुड़ा है। परिवार में पत्नी रीमा सिंह, बेटी राखी सिंह (13) और छोटी बेटी निक्की (7) हैं। दोनों बेटियां आगरा के कांवेंट स्कूल स्प्रिंगफील्ड इंटर कालेज में पढ़ती है। राखी नौवीं में और निक्की दूसरी क्लास में है। मां ने भास्कर से कहा था- अफसर बनना चाहती थी बेटी
संन्यास लेने के दौरान राखी की मां रीमा सिंह ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था- उनकी बेटी पढ़ाई में होशियार है। वह बचपन से ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना संजोए हुए थी, लेकिन कुंभ में आने के बाद उसका विचार परिवर्तित हो गया। हम कौशल गिरि की शरण में पुण्य लाभ के लिए आए थे। अब उनकी बेटी संन्यास लेकर धर्म का प्रचार करने की राह पर चल निकली है। बेटी की इच्छा के अनुसार उन्होंने बेटी को गुरु परंपरा के तहत दान कर दिया। खबर में आगे बढ़ने से पहले अपनी राय दीजिए। पिता ने कहा था- बच्चों की खुशी में हमारी खुशी
राखी के दीक्षा लेने के बाद उनके पिता संदीप सिंह ने भास्कर से बातचीत में कहा था कि बच्चों की खुशी, मां-बाप की खुशी होती है। बेटी चाहती थी कि साध्वी बने, उसके मन में वैराग्य जागृत हुआ, यह हमारे लिए सौभाग्य है। लेकिन उसे भगवा वस्त्र में देख मन दुखी हो जाता है। बेटी की इच्छा के आगे मजबूर हूं। गौरी के स्कूल प्रिंसिपल का कहना था- बच्ची शुरू से धार्मिक प्रवृत्ति की है। नवरात्र में वो स्कूल नंगे पैर आती थी। वो हमेशा ज्ञान और भगवान के बारे में बात करती थी। पढ़ने में भी होनहार है। अब पढ़िए संन्यास दिलाने पर महंत कौशल गिरि ने क्या कहा था… गुरु महंत कौशल गिरि ने बताया था- संन्यास परंपरा में दीक्षा लेने की कोई उम्र नहीं होती। संन्यासी जीवन धर्म ध्वजा और अग्नि के सामने (धूनी) बीतता है। गौरी गिरि महारानी को 12 साल तक कठोर तप करना होगा। वह अखाड़े में रहकर गुरुकुल परंपरा के अनुसार शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करेगी। जहां उसे वेद, उपनिषद एवं धर्म ग्रन्थ में पारंगत किया जाएगा। इसके बाद संन्यासी गौरी गिरि महारानी अपने तप साधना के साथ सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करेगी। ————————————-
ये खबर भी पढ़ें… नागाओं को देखकर 14 साल की लड़की ने लिया संन्यास:महाकुंभ में आई, 12 साल तप करेगी; पिता बोले- भगवा पहने देखकर रोता हूं भगवा कपड़े पहने यह 14 साल की लड़की का पुराना नाम और पता है। अब वह गौरी गिरि महारानी बन गई है। पता जूना अखाड़ा हो गया है। वह 4 दिन पहले परिवार के साथ महाकुंभ में आई थी। नागाओं को देखकर उसने संन्यास लेने का फैसला किया। परिवार के साथ घर जाने से मना कर दिया। इसके बाद माता-पिता ने उसे जूना अखाड़े के महंत कौशल गिरि को दान कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…
किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली मार्च टाला:हरियाणा पुलिस ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश का वीडियो जारी किया; दिन में वाटर कैनन से खदेड़ा था
किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली मार्च टाला:हरियाणा पुलिस ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश का वीडियो जारी किया; दिन में वाटर कैनन से खदेड़ा था पंजाब के 101 किसानों ने रविवार (8 दिसंबर) को दूसरी बार शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें घग्गर नदी के पुल पर रोक लिया। करीब पौने 4 घंटे बाद जत्थे को वापस लौटना पड़ा। किसान नेता पंधेर का कहना है कि कल दोनों फोरम फैसला करेंगे कि आगे कब जाना है। 101 किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे धरनास्थल से दिल्ली कूच के लिए निकला। पुल पर पुलिस और किसानों के बीच बहस हुई। हरियाणा पुलिस ने किसानों से दिल्ली जाने का परमिशन लेटर मांगा। उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के वह दिल्ली नहीं जा सकते। इसके बाद किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। इस पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद पुलिस ने किसानों को चाय बिस्किट ऑफर किए और फूल भी बरसाए। फिर भी किसान दिल्ली कूच करने पर अड़े रहे। पुलिस ने दोबारा आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। जिसमें 8 किसान घायल हो गए। किसान नेता सरवन पंधेर के मुताबिक एक किसान की हालत गंभीर है। उसे चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया है। ऐसे में जत्थे को वापस बुलाने का फैसला लिया गया। इसके बाद शंभू बॉर्डर पर अंबाला के डीसी और एसपी ने पंजाब पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों से मीटिंग की। किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि हरियाणा के प्रशासन ने एक दिन यानी कल की मोहलत मांगी है। उनका कहना है कि कल पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है। उसके बाद अधिकारियों से बातचीत कर दिल्ली जाने की छूट को लेकर हमें जानकारी देंगे। इसी दौरान हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के बैरिकेडिंग उखाड़ने की कोशिश का वीडियो जारी कर दिया। जिसमें किसान बैरिकेड पर लगी जाली को उखाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कोशिश के बाद पहली बार आंसू गैस के गोले दागे गए थे। इससे पहले 6 दिसंबर को भी किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें 8 किसान घायल हो गए। इसके बाद पंधेर ने किसानों को वापस बुला लिया। किसानों के दिल्ली कूच की कोशिश से जुड़ी दिन भर की हलचल सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें…