UP के 45 नकल माफिया पर लगा गैंगस्टर:मेरठ में हुई कार्रवाई, पुलिस भर्ती परीक्षा समेत कई पेपर लीक में पकड़े गए, संपत्ति होगी कुर्क

UP के 45 नकल माफिया पर लगा गैंगस्टर:मेरठ में हुई कार्रवाई, पुलिस भर्ती परीक्षा समेत कई पेपर लीक में पकड़े गए, संपत्ति होगी कुर्क

मेरठ सहित यूपी के 45 नकल माफिया के खिलाफ गैंगस्टर का एक्शन हुआ है। इसमें मेरठ के कंकरखेड़ा, बागपत के बड़ौत और कौशांबी के मंझनपुर थाने में दर्ज मुकदमों में 49 नकल माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। मेरठ के चार आरोपितों के नाम कौशांबी में दर्ज मुकदमे में भी शामिल हैं। इसलिए आरोपितों की संख्या 45 है। इन पर प्रतियोगी परीक्षाओं में शुचिता भंग करने के उद्देश्य से प्रश्न पत्र आउट करने का आरोप है। इन्होंने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, आरओ-एआरओ और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का प्रश्नपत्र लीक कराया था। अवैध संपत्ति की जाएगी जब्त
एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक होने पर कंकरखेड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया था। इन लोगों की अवैध तरीके से कमाई संपत्ति जब्त होगी। इसमें कंकरखेड़ा थाने में दर्ज यूपी के आरोपित रवि अत्री निवासी निमका जिला गौतमबुद्धनगर, दीपक उर्फ दीपू निवासी पठानपुरा कंकरखेड़ा, बिट्टू निवासी अलीपुर सरधना, प्रवीण निवासी नंगलाताशी कंकरखेड़ा, रोहित उर्फ ललित निवासी गोलाबढ़ टीपीनगर, साहिल निवासी शोभापुर कंकरखेड़ा, प्रवेश प्रधान कंकरखेड़ा भी शामिल है। STF कर रही है जांच
मेरठ, बागपत व कौशांबी में दर्ज तीन मुकदमों में 49 आरोपित की एसटीएफ जांच कर रही है। उक्त मुकदमे में 22 आरोपित बनाए गए थे। सभी आरोपितों को एसटीएफ ने पकड़कर जेल भेजा था। गिरोह के मास्टरमाइंड रवि अत्री, राजीव नयन मिश्रा, विक्रम पहल और अमित सिंह हैं। इन्होंने इस परीक्षा के अलावा आरओ-एआरओ भर्ती का भी पेपर लीक कराया था। बड़ौत थाने में दर्ज मुकदमे के आरोपित राहुल चौधरी छछरपुर बड़ौत, फिरोज किरठल बागपत, बलराज उर्फ बबलू शाहडब्बर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर और रवि उर्फ बंटी कांधला शामली भी शामिल हैं। टीईटी का पेपर किया था लीक
उक्त मामले में कौशांबी में मास्टरमाइंड समेत 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। साथ ही राहुल चौधरी समेत चार आरोपितों ने टीईटी का पेपर लीक कराया था। उनके खिलाफ बागपत में मुकदमा दर्ज है। तीनों मुकदमों के 45 आरोपियों में से 30 को जमानत मिल चुकी है। इन सभी की अब गैंगस्टर में गिरफ्तारी होगी । 15 अभी जेल में हैं। इनकी संपत्ति जब्त करने के भी आदेश दिए गए हैं। मेरठ सहित यूपी के 45 नकल माफिया के खिलाफ गैंगस्टर का एक्शन हुआ है। इसमें मेरठ के कंकरखेड़ा, बागपत के बड़ौत और कौशांबी के मंझनपुर थाने में दर्ज मुकदमों में 49 नकल माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। मेरठ के चार आरोपितों के नाम कौशांबी में दर्ज मुकदमे में भी शामिल हैं। इसलिए आरोपितों की संख्या 45 है। इन पर प्रतियोगी परीक्षाओं में शुचिता भंग करने के उद्देश्य से प्रश्न पत्र आउट करने का आरोप है। इन्होंने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, आरओ-एआरओ और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का प्रश्नपत्र लीक कराया था। अवैध संपत्ति की जाएगी जब्त
एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक होने पर कंकरखेड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया था। इन लोगों की अवैध तरीके से कमाई संपत्ति जब्त होगी। इसमें कंकरखेड़ा थाने में दर्ज यूपी के आरोपित रवि अत्री निवासी निमका जिला गौतमबुद्धनगर, दीपक उर्फ दीपू निवासी पठानपुरा कंकरखेड़ा, बिट्टू निवासी अलीपुर सरधना, प्रवीण निवासी नंगलाताशी कंकरखेड़ा, रोहित उर्फ ललित निवासी गोलाबढ़ टीपीनगर, साहिल निवासी शोभापुर कंकरखेड़ा, प्रवेश प्रधान कंकरखेड़ा भी शामिल है। STF कर रही है जांच
मेरठ, बागपत व कौशांबी में दर्ज तीन मुकदमों में 49 आरोपित की एसटीएफ जांच कर रही है। उक्त मुकदमे में 22 आरोपित बनाए गए थे। सभी आरोपितों को एसटीएफ ने पकड़कर जेल भेजा था। गिरोह के मास्टरमाइंड रवि अत्री, राजीव नयन मिश्रा, विक्रम पहल और अमित सिंह हैं। इन्होंने इस परीक्षा के अलावा आरओ-एआरओ भर्ती का भी पेपर लीक कराया था। बड़ौत थाने में दर्ज मुकदमे के आरोपित राहुल चौधरी छछरपुर बड़ौत, फिरोज किरठल बागपत, बलराज उर्फ बबलू शाहडब्बर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर और रवि उर्फ बंटी कांधला शामली भी शामिल हैं। टीईटी का पेपर किया था लीक
उक्त मामले में कौशांबी में मास्टरमाइंड समेत 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। साथ ही राहुल चौधरी समेत चार आरोपितों ने टीईटी का पेपर लीक कराया था। उनके खिलाफ बागपत में मुकदमा दर्ज है। तीनों मुकदमों के 45 आरोपियों में से 30 को जमानत मिल चुकी है। इन सभी की अब गैंगस्टर में गिरफ्तारी होगी । 15 अभी जेल में हैं। इनकी संपत्ति जब्त करने के भी आदेश दिए गए हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर