<p style=”text-align: justify;”><strong>UP School Fees:</strong> उत्तर प्रदेश में अभिभावकों को तगड़ा झटका लगा है. राज्य के सभी राजकीय और एडेड माध्यमिक स्कूलों में शुल्क वृद्धि का शासनादेश जारी हो गया है. इसके मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक की फीस में लगभग 180 से 200% की बढ़ोतरी हुई हैय. बढ़ोत्तरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है. यह बढ़ी हुई फीस इसी सत्र से तत्काल प्रभाव से लागू होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस संदर्भ में शासनादेश 9 मई को जारी हुई है. संयुक्त सचिव निलेष कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पत्रांकः शिविर/4563/2024-25 दिनांक 23 सितम्बर, 2024 के सन्दर्भ में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि प्रदेश में शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में शुल्क निर्धारण के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश संख्या-2072(1)15-07-2009 दिनांक 15-01-2010 एवं तत्पश्चात् समय-समय पर निर्गत पूर्व शासनादेशों को अतिक्रमित करते हुए विभिन्न मदों के वर्तमान शुल्क दरों में वृद्धि कर उसके स्थान पर संशोधित शुल्क दरें लागू जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शासनादेश के अनुसार कक्षा 9वीं और 10वीं में विकास के लिए 25, क्रीड़ा के लिए 10, विज्ञान 20, स्काउंटिंग 1, रेडक्रास 10, पंखा 30, निर्धन शुल्क 20, जलपान 20, वाचनालय 25, श्रव्य दृष्य 10, कला 10, पत्रिका 30, प्रगतिपत्र 30, नाम कट जाने पर पुनः प्रवेश 20, छात्र पंजी 25, लेट फीस 10, अनुपस्थिति दंड 10 और गृह परीक्षा के लिए 35 रुपये लगेंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP School Fees:</strong> उत्तर प्रदेश में अभिभावकों को तगड़ा झटका लगा है. राज्य के सभी राजकीय और एडेड माध्यमिक स्कूलों में शुल्क वृद्धि का शासनादेश जारी हो गया है. इसके मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक की फीस में लगभग 180 से 200% की बढ़ोतरी हुई हैय. बढ़ोत्तरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है. यह बढ़ी हुई फीस इसी सत्र से तत्काल प्रभाव से लागू होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस संदर्भ में शासनादेश 9 मई को जारी हुई है. संयुक्त सचिव निलेष कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पत्रांकः शिविर/4563/2024-25 दिनांक 23 सितम्बर, 2024 के सन्दर्भ में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि प्रदेश में शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में शुल्क निर्धारण के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश संख्या-2072(1)15-07-2009 दिनांक 15-01-2010 एवं तत्पश्चात् समय-समय पर निर्गत पूर्व शासनादेशों को अतिक्रमित करते हुए विभिन्न मदों के वर्तमान शुल्क दरों में वृद्धि कर उसके स्थान पर संशोधित शुल्क दरें लागू जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शासनादेश के अनुसार कक्षा 9वीं और 10वीं में विकास के लिए 25, क्रीड़ा के लिए 10, विज्ञान 20, स्काउंटिंग 1, रेडक्रास 10, पंखा 30, निर्धन शुल्क 20, जलपान 20, वाचनालय 25, श्रव्य दृष्य 10, कला 10, पत्रिका 30, प्रगतिपत्र 30, नाम कट जाने पर पुनः प्रवेश 20, छात्र पंजी 25, लेट फीस 10, अनुपस्थिति दंड 10 और गृह परीक्षा के लिए 35 रुपये लगेंगे.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड देश के लिए शहीद हो गए छपरा के रहने वाले BSF के जवान मोहम्मद इम्तियाज, घर पर मातम
UP में क्लास 9 से 12th तक की फीस हुई महंगी, 200% तक हुई बढ़ोतरी, जानें कब से होगी लागू
