<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Latest News:</strong> यूपी के संभल में सीओ अनुज चौधरी ने ईद की सेवई और गुजिया को लेकर जो बयान दिया है, उसे लेकर सियासत तेज हो गई है. सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इसपर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि ये लोग संभल के लोगों को टारगेट कर रहे हैं. नमाज और नवरात्र पहली बार एक साथ नहीं आ रहे हैं. सदियों से ऐसा होता आया है, लेकिन ये लोग ऐसे दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे पहली बार नवरात्र, होली या ईद एक साथ आई हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इमरान मसूद ने कहा, “संभल के लोगों के इन्होंने टारगेट कर लिया है. संभल के लोगों में कोई बैर और कोई वैमनस्य नहीं है. न उनमें कोई झगड़ा है, लेकिन संभल को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है. मुझे ये नहीं समझ आता कि नमाज और नवरात्र एक साथ क्यों नहीं हो सकते. पहले नहीं हुए क्या? सदियों से होते आ रहे हैं. ये तो ऐसे कर रहे हैं जैसे होली पहली बार आई, नवरात्र पहली बार आ रहे हैं. ईद पहली बार आ रही है, ऐसा नहीं है. ये नफरत कहीं न कहीं अपनी सत्ता बचाने के लिए है. इसके अलावा मुझे कुछ नजर नहीं आता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस बार मुझे होली मनानी पड़ी- इमरान मसूद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस सांसद ने कहा, “इस तरह के विवादों से त्योहारों पर भी असर पड़ता है. इसका असर भी हमें दिखाई दिया. होली पर इसका असर पड़ा. मैं माफी के साथ कहूंगा कि आप डराने किसे चले थे और डर कौन गया? आपने पूरा होली का उत्साह ही खत्म कर दिया. मैंने तो कभी होली नहीं मनाई, लेकिन इस बार मुझे होली मनानी पड़ी, वहां खड़े होकर. ये हमारे देश की संस्कृति है. हमारे देश का भाई चारा है. उसे जिंदा रखना हमारा दायित्व है. इसलिए मैंने होली मनाई. जब मुझे लगा कि रंगों में नफरत देखी जा रही है तो मैंने कहा ठीक है, हम इसे भी मनाते हैं, लगाओ रंग.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि संभल में सीओ अनुज चौधरी ने हाल में पीस कमेटी की बैठक में नवरात्र और ईद को लेक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि अगर आप ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो गुजिया भी खानी पड़ेगी. लेकिन, परेशानी तब होती है जब एक पक्ष तो खाता है और दूसरा नहीं खाता तो यहां भाईचारा खत्म हो जाता है. यही नहीं इस दौरान उन्होंने होली और जुमे की नमाज को लेकर दिए बयान पर भी सफाई दी और कहा कि अगर मैं गलत कहा होता तो लोग कोर्ट जाते मुझे सजा करवा सकते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bsp-chief-mayawati-got-angry-over-on-ram-ji-lal-suman-residence-and-dig-at-akhilesh-foul-smell-statement-2913530″>सपा सांसद के आवास पर हुए हमले पर भड़क उठीं मायावती, अखिलेश के दुर्गंध वाले बयान पर भी कसा तंज</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Latest News:</strong> यूपी के संभल में सीओ अनुज चौधरी ने ईद की सेवई और गुजिया को लेकर जो बयान दिया है, उसे लेकर सियासत तेज हो गई है. सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इसपर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि ये लोग संभल के लोगों को टारगेट कर रहे हैं. नमाज और नवरात्र पहली बार एक साथ नहीं आ रहे हैं. सदियों से ऐसा होता आया है, लेकिन ये लोग ऐसे दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे पहली बार नवरात्र, होली या ईद एक साथ आई हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इमरान मसूद ने कहा, “संभल के लोगों के इन्होंने टारगेट कर लिया है. संभल के लोगों में कोई बैर और कोई वैमनस्य नहीं है. न उनमें कोई झगड़ा है, लेकिन संभल को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है. मुझे ये नहीं समझ आता कि नमाज और नवरात्र एक साथ क्यों नहीं हो सकते. पहले नहीं हुए क्या? सदियों से होते आ रहे हैं. ये तो ऐसे कर रहे हैं जैसे होली पहली बार आई, नवरात्र पहली बार आ रहे हैं. ईद पहली बार आ रही है, ऐसा नहीं है. ये नफरत कहीं न कहीं अपनी सत्ता बचाने के लिए है. इसके अलावा मुझे कुछ नजर नहीं आता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस बार मुझे होली मनानी पड़ी- इमरान मसूद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस सांसद ने कहा, “इस तरह के विवादों से त्योहारों पर भी असर पड़ता है. इसका असर भी हमें दिखाई दिया. होली पर इसका असर पड़ा. मैं माफी के साथ कहूंगा कि आप डराने किसे चले थे और डर कौन गया? आपने पूरा होली का उत्साह ही खत्म कर दिया. मैंने तो कभी होली नहीं मनाई, लेकिन इस बार मुझे होली मनानी पड़ी, वहां खड़े होकर. ये हमारे देश की संस्कृति है. हमारे देश का भाई चारा है. उसे जिंदा रखना हमारा दायित्व है. इसलिए मैंने होली मनाई. जब मुझे लगा कि रंगों में नफरत देखी जा रही है तो मैंने कहा ठीक है, हम इसे भी मनाते हैं, लगाओ रंग.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि संभल में सीओ अनुज चौधरी ने हाल में पीस कमेटी की बैठक में नवरात्र और ईद को लेक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि अगर आप ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो गुजिया भी खानी पड़ेगी. लेकिन, परेशानी तब होती है जब एक पक्ष तो खाता है और दूसरा नहीं खाता तो यहां भाईचारा खत्म हो जाता है. यही नहीं इस दौरान उन्होंने होली और जुमे की नमाज को लेकर दिए बयान पर भी सफाई दी और कहा कि अगर मैं गलत कहा होता तो लोग कोर्ट जाते मुझे सजा करवा सकते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bsp-chief-mayawati-got-angry-over-on-ram-ji-lal-suman-residence-and-dig-at-akhilesh-foul-smell-statement-2913530″>सपा सांसद के आवास पर हुए हमले पर भड़क उठीं मायावती, अखिलेश के दुर्गंध वाले बयान पर भी कसा तंज</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Weather: दिल्ली में अगले 2 दिन तक चलेंगी तेज हवाएं, फिर आसमान से बरसेंगे आग के गोले!
UP: ‘संभल को टारगेट…’, सीओ अनुज चौधरी के बयान पर भड़के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
