UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा के दसवें दिन दो लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, नहीं सामने आया नकल केस

UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा के दसवें दिन दो लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, नहीं सामने आया नकल केस

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Exam 2025 News:</strong> यूपी बोर्ड की परीक्षा के दसवें दिन सोमवार को 2 लाख 13 हजार 297 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सोमवार की परीक्षा में कुल 27 लाख 65 हजार 921 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 25 लाख 52 हजार 624 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. पहली पाली में हाई स्कूल की चित्रकला और रंजन कला विषय की परीक्षा में 23 लाख 43 हजार 85 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि इंटरमीडिएट के काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प,सिलाई शिल्प व व्यावसायिक वर्ग के विषय में 37 हजार 396 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहली पाली में कुल 23 लाख 80 हजार 481 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि दूसरी पाली में हाई स्कूल के आईटी/ आईटीईएस विषय में &nbsp;37 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं इंटरमीडिएट के भूगोल, कृषि भौतिकी और जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र व कृषि जंतु विज्ञान अष्टम प्रश्न पत्र में 3 लाख 85 हजार 403 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इस प्रकार से कुल 3 लाख 85 हजार 440 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/VLqdCBWOgiE?si=FqWZTWP01ccBkuA6″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब तक कुल 29 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए</strong><br />दसवें दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है. अब तक नकल करते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 29 परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. सोमवार दसवें दिन किसी मुन्ना भाई, कक्ष निरीक्षक, प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक व प्रबंधक के खिलाफ कोई एफआईआर भी नहीं दर्ज हुई है. जबकि परीक्षा में नकल व अन्य मामलों में अब तक 101 छात्रों, प्रबंधकों व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह जानकारी <a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> के सचिव भगवती सिंह ने दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इधर उत्तर प्रदेश के हरदोई में शुक्रवार को पुलिस की एसटीएफ की टीम ने एक परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य के घर में राज्य बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा का प्रश्नपत्र हल कर रहे 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की हैं. मामले में पुलिस ने अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ansal-api-owes-19-crore-penalty-up-rera-accuses-it-of-not-complying-with-1234-orders-ann-2900983″><strong>अंसल API पर 19 करोड़ की पेनल्टी बकाया, UP रेरा ने 1234 आदेशों का पालन नहीं करने का लगाया अरोप</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Exam 2025 News:</strong> यूपी बोर्ड की परीक्षा के दसवें दिन सोमवार को 2 लाख 13 हजार 297 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सोमवार की परीक्षा में कुल 27 लाख 65 हजार 921 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 25 लाख 52 हजार 624 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. पहली पाली में हाई स्कूल की चित्रकला और रंजन कला विषय की परीक्षा में 23 लाख 43 हजार 85 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि इंटरमीडिएट के काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प,सिलाई शिल्प व व्यावसायिक वर्ग के विषय में 37 हजार 396 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहली पाली में कुल 23 लाख 80 हजार 481 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि दूसरी पाली में हाई स्कूल के आईटी/ आईटीईएस विषय में &nbsp;37 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं इंटरमीडिएट के भूगोल, कृषि भौतिकी और जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र व कृषि जंतु विज्ञान अष्टम प्रश्न पत्र में 3 लाख 85 हजार 403 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इस प्रकार से कुल 3 लाख 85 हजार 440 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/VLqdCBWOgiE?si=FqWZTWP01ccBkuA6″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब तक कुल 29 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए</strong><br />दसवें दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है. अब तक नकल करते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 29 परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. सोमवार दसवें दिन किसी मुन्ना भाई, कक्ष निरीक्षक, प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक व प्रबंधक के खिलाफ कोई एफआईआर भी नहीं दर्ज हुई है. जबकि परीक्षा में नकल व अन्य मामलों में अब तक 101 छात्रों, प्रबंधकों व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह जानकारी <a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> के सचिव भगवती सिंह ने दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इधर उत्तर प्रदेश के हरदोई में शुक्रवार को पुलिस की एसटीएफ की टीम ने एक परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य के घर में राज्य बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा का प्रश्नपत्र हल कर रहे 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की हैं. मामले में पुलिस ने अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ansal-api-owes-19-crore-penalty-up-rera-accuses-it-of-not-complying-with-1234-orders-ann-2900983″><strong>अंसल API पर 19 करोड़ की पेनल्टी बकाया, UP रेरा ने 1234 आदेशों का पालन नहीं करने का लगाया अरोप</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Lakhimpur Kheri Murder Case: लखीमपुर खीरी में युवक की दौड़ा-दौड़ाकर हत्या, अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछा सवाल