<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में एएसआई संरक्षित कैम्पस रामबाग में शराब पार्टी चल रही है. शराब पार्टी में जमकर जाम छलकाए जा रहा है. सरकारी दफ्तर में कर्मचारी जमकर पैग बना रहे है और पार्टी कर रहे हैं जिसके वीडियो वायरल हुए है. रामबाग एएसआई संरक्षित कैम्पस है जहां दो कर्मचारी शराब पार्टी कर रहे हैं. एक-दूसरे को शराब के गिलास दिए जा रहे हैं. वायरल हुआ वीडियो रामबाग का बताया जा रहा है और जो कर्मचारी शराब के पैग बना रहा हैं वह उद्यान विभाग का कर्मचारी बताए जा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वायरल हुआ 2 मिनिट 50 सेकेंड का वीडियो है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से शराब पार्टी की तैयारी की जा रही है, एक कर्मचारी दूसरे कर्मचारी को पैग दे रहा हैं और खुद भी शराब पी रहा है. सरकारी कैंपस में शराब पार्टी का वायरल हुआ वीडियो ने कई सवाल खड़े किए है. इससे पूर्व में भी एएसआई संरक्षित कैम्पस की शिकायत आती रही है. अब वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई दोषी कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करेगा ये सवाल बना हुआ है? </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-rahul-gandhi-will-mp-from-raebareli-lok-sabha-seat-how-it-helps-congress-in-pretext-of-up-elections-2027-2717330″>UP Politics: राहुल गांधी के रायबरेली चुनने के पीछे यह है कांग्रेस का यूपी में प्लान! BJP और BSP की बढ़ेंगी मुश्किलें?</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विभाग के कर्मचारी कर रहे पार्टी</strong><br />आगरा के एएसआई संरक्षित कैम्पस रामबाग में शराब पार्टी के वीडियो वायरल हुआ जिसमें उद्यान विभाग के कर्मचारी जमकर शराब पार्टी है. जिसमें कर्मचारी साफ नजर आ रहे हैं किस तरह से शराब के पैग बनाकर छलकाए जा रहे है. वायरल वीडियो नजर आ रहे कर्मचारी बड़े आराम से शराब पार्टी कर रहे है, पहले शराब ली जाती है फिर गिलास में पैग बनाया जाता है और आगे सर्व की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शराब पार्टी के वायरल हो रहा वीडियो में ऐसा नजारा नजर आ रहा है मानो कि किसी का डर ही नहीं है. शराब पार्टी जिस तरह से की जा रही है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इन कर्मचारियों को किसी का डर नहीं है और न ही कार्रवाई का डर है. एएसआई संरक्षित कैम्पस रामबाग का ऐसा वीडियो वायरल होने से कई सवाल खड़े करता है. क्या सरकारी कैम्पस में इस तरह का माहौल होना चाहिए, जहां कर्मचारी ही नियम और कायदे भूल बैठे हो. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में एएसआई संरक्षित कैम्पस रामबाग में शराब पार्टी चल रही है. शराब पार्टी में जमकर जाम छलकाए जा रहा है. सरकारी दफ्तर में कर्मचारी जमकर पैग बना रहे है और पार्टी कर रहे हैं जिसके वीडियो वायरल हुए है. रामबाग एएसआई संरक्षित कैम्पस है जहां दो कर्मचारी शराब पार्टी कर रहे हैं. एक-दूसरे को शराब के गिलास दिए जा रहे हैं. वायरल हुआ वीडियो रामबाग का बताया जा रहा है और जो कर्मचारी शराब के पैग बना रहा हैं वह उद्यान विभाग का कर्मचारी बताए जा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वायरल हुआ 2 मिनिट 50 सेकेंड का वीडियो है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से शराब पार्टी की तैयारी की जा रही है, एक कर्मचारी दूसरे कर्मचारी को पैग दे रहा हैं और खुद भी शराब पी रहा है. सरकारी कैंपस में शराब पार्टी का वायरल हुआ वीडियो ने कई सवाल खड़े किए है. इससे पूर्व में भी एएसआई संरक्षित कैम्पस की शिकायत आती रही है. अब वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई दोषी कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करेगा ये सवाल बना हुआ है? </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-rahul-gandhi-will-mp-from-raebareli-lok-sabha-seat-how-it-helps-congress-in-pretext-of-up-elections-2027-2717330″>UP Politics: राहुल गांधी के रायबरेली चुनने के पीछे यह है कांग्रेस का यूपी में प्लान! BJP और BSP की बढ़ेंगी मुश्किलें?</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विभाग के कर्मचारी कर रहे पार्टी</strong><br />आगरा के एएसआई संरक्षित कैम्पस रामबाग में शराब पार्टी के वीडियो वायरल हुआ जिसमें उद्यान विभाग के कर्मचारी जमकर शराब पार्टी है. जिसमें कर्मचारी साफ नजर आ रहे हैं किस तरह से शराब के पैग बनाकर छलकाए जा रहे है. वायरल वीडियो नजर आ रहे कर्मचारी बड़े आराम से शराब पार्टी कर रहे है, पहले शराब ली जाती है फिर गिलास में पैग बनाया जाता है और आगे सर्व की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शराब पार्टी के वायरल हो रहा वीडियो में ऐसा नजारा नजर आ रहा है मानो कि किसी का डर ही नहीं है. शराब पार्टी जिस तरह से की जा रही है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इन कर्मचारियों को किसी का डर नहीं है और न ही कार्रवाई का डर है. एएसआई संरक्षित कैम्पस रामबाग का ऐसा वीडियो वायरल होने से कई सवाल खड़े करता है. क्या सरकारी कैम्पस में इस तरह का माहौल होना चाहिए, जहां कर्मचारी ही नियम और कायदे भूल बैठे हो. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड झुंझुनूं से बीजेपी प्रत्याशी ने कहा- काश अग्निवीर योजना में बदलाव वोटिंग के एक दिन पहले होता…