UP News: प्रयागराज में ई-रिक्शा और टैक्सी वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, नहीं ले पाएंगे इससे ज्यादा किराया, रेट तय

UP News: प्रयागराज में ई-रिक्शा और टैक्सी वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, नहीं ले पाएंगे इससे ज्यादा किराया, रेट तय

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है. 13 जनवरी को पहले स्नान के साथ ही महाकुंभ में लोगों के आने का क्रम भी जारी है. इस बीच महाकुंभ में दूर दराज से आने वालों के लिए संभागीय परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. संभागीय परिवहन विभाग ने उन वाहन चालकों को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है जो लोग यात्रियों और श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया लेने की कोशिश करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभागीय परिवहन विभाग ने इसके लिए बुकिंग की दरें भी जारी कर दी हैं. नई रेट लिस्ट के अनुसार डीजल टेंपो वाहन 11.59 रुपये प्रति किलोमीटर, सीएनजी टेंपी 10.58 रुपये प्रति किलोमीटर और पेट्रोल टेंपो 10.20 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया ले सकेंगे. संभागीय परिवहन विभाग के अनुसार डीजल ऑटो 10.44 रुपये, सीएन जी ऑटो 10.24 रुपये और पेट्रोल ऑटो 9.97 रुपये प्रति किलोमीटर किराया ले सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/up-uk-maha-kumbh-2025-pictures-will-make-happy-your-mind-devotees-from-australia-russia-japan-take-holy-dip-in-ganga-2861817″><strong>महाकुंभ 2025 का पहला दिन, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें, ऑस्ट्रेलिया, रूस, जापान से आए श्रद्धालु, गंगा में लगाई डुबकी</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वाहन हो जाएगा सीज</strong><br />वहीं सामान्य टैक्सी में डीजल 15.20 रुपये, सीएनजी 14.67 रुपये और 13.95 रुपये प्रति किलोमीटर किराया ले सकते हैं. इसके अलावा छह यात्रियों वाली टैक्सी में डीजल 9.26 रुपये, सीएनजी 18.70 रुपये, और पेट्रोल 18 रुपये प्रति किलोमीटर किराया लेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मैक्सी कैब के लिए डीजल 18.30 रुपये, सीएनजी 17.30 रुपये और पेट्रोल 15.95 रुपये प्रति किलोमीटर किराया ले पाएंगे. वहीं ई रिक्शा के लिए 8.30 रुपये प्रति किलोमीटर किराया तय किया गया है. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि ज्यादा किराया लेने वालों का वाहन सीज कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ का पहला स्नान हुआ. इस संबंध में डीएम प्रयागराज ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आस्था के इस महाकुंभ में श्रद्धा भी है, विश्वास भी है, मन में मां गंगा, मां यमुना और माता सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाकर जन्म जन्मांतर के बंधन से मुक्ति की कामना भी है. श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभनगर की ओर आने वाली हर सड़क, हर गली पर सिर्फ और सिर्फ आस्थावान श्रद्धालुओं का शुभागमन हो रहा है. लोग आते जा रहे हैं, पवित्र स्नान करते जा रहे है. प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से तत्पर है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है. 13 जनवरी को पहले स्नान के साथ ही महाकुंभ में लोगों के आने का क्रम भी जारी है. इस बीच महाकुंभ में दूर दराज से आने वालों के लिए संभागीय परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. संभागीय परिवहन विभाग ने उन वाहन चालकों को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है जो लोग यात्रियों और श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया लेने की कोशिश करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभागीय परिवहन विभाग ने इसके लिए बुकिंग की दरें भी जारी कर दी हैं. नई रेट लिस्ट के अनुसार डीजल टेंपो वाहन 11.59 रुपये प्रति किलोमीटर, सीएनजी टेंपी 10.58 रुपये प्रति किलोमीटर और पेट्रोल टेंपो 10.20 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया ले सकेंगे. संभागीय परिवहन विभाग के अनुसार डीजल ऑटो 10.44 रुपये, सीएन जी ऑटो 10.24 रुपये और पेट्रोल ऑटो 9.97 रुपये प्रति किलोमीटर किराया ले सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/up-uk-maha-kumbh-2025-pictures-will-make-happy-your-mind-devotees-from-australia-russia-japan-take-holy-dip-in-ganga-2861817″><strong>महाकुंभ 2025 का पहला दिन, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें, ऑस्ट्रेलिया, रूस, जापान से आए श्रद्धालु, गंगा में लगाई डुबकी</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वाहन हो जाएगा सीज</strong><br />वहीं सामान्य टैक्सी में डीजल 15.20 रुपये, सीएनजी 14.67 रुपये और 13.95 रुपये प्रति किलोमीटर किराया ले सकते हैं. इसके अलावा छह यात्रियों वाली टैक्सी में डीजल 9.26 रुपये, सीएनजी 18.70 रुपये, और पेट्रोल 18 रुपये प्रति किलोमीटर किराया लेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मैक्सी कैब के लिए डीजल 18.30 रुपये, सीएनजी 17.30 रुपये और पेट्रोल 15.95 रुपये प्रति किलोमीटर किराया ले पाएंगे. वहीं ई रिक्शा के लिए 8.30 रुपये प्रति किलोमीटर किराया तय किया गया है. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि ज्यादा किराया लेने वालों का वाहन सीज कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ का पहला स्नान हुआ. इस संबंध में डीएम प्रयागराज ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आस्था के इस महाकुंभ में श्रद्धा भी है, विश्वास भी है, मन में मां गंगा, मां यमुना और माता सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाकर जन्म जन्मांतर के बंधन से मुक्ति की कामना भी है. श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभनगर की ओर आने वाली हर सड़क, हर गली पर सिर्फ और सिर्फ आस्थावान श्रद्धालुओं का शुभागमन हो रहा है. लोग आते जा रहे हैं, पवित्र स्नान करते जा रहे है. प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से तत्पर है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड MP: सीएम मोहन यादव ने किसानों को दी बड़ी सौगात, अब 8 से 10 घंटे दिन में भी मिलेगी बिजली