<p>UP News: उत्तर प्रदेश प्रशासन का दुकानदारों को अपनें दुकान पर अपना नाम और धर्म लिखनें का निर्देश देना जाती और सम्प्रदाय को बढ़ाआ देनें वाला कदम है. प्रशासन इसे वापस लें यह गैर संवैघानिक निर्णय है.</p> <p>UP News: उत्तर प्रदेश प्रशासन का दुकानदारों को अपनें दुकान पर अपना नाम और धर्म लिखनें का निर्देश देना जाती और सम्प्रदाय को बढ़ाआ देनें वाला कदम है. प्रशासन इसे वापस लें यह गैर संवैघानिक निर्णय है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड घाटकोपर होर्डिंग गिरने के मामले में गिरफ्तार इंजीनियर को मिली जमानत, क्राइम ब्रांच ने क्या कहा?
Related Posts
मोगा में सिर में वार कर युवक की हत्या:दोस्तों के साथ लौट रहा था गांव, पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुआ झगड़ा
मोगा में सिर में वार कर युवक की हत्या:दोस्तों के साथ लौट रहा था गांव, पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुआ झगड़ा पंजाब में मागा के कस्बा निहाल सिंह वाला में पुरानी रंजिश के चलते 19 वर्षीय एक युवक की सिर में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार, कस्बा निहाल सिंह वाला अंतर्गत गांव रनसीह कलां निवासी 19 वर्षीय अमनिंदर सिंह उर्फ जसा आज गांव से कहीं बाहर गया था। शाम करीब पांच बजे वह अपने दोस्तों के साथ वापस गांव लौट रहा था कि रास्ते में गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और सिर में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मृतक के बडे़ भाई बूटा सिंह ने बताया कि उसका भाई जसा देर शाम वापस गांव लौट रहा था। गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। सिर में चोट आने की वजह से उसके भाई की मौत हो गई। झगडे़ की वजह तलाश रही पुलिस निहाल सिंह वाला के थाना मुखी अमरजीत सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रनसीह कलां में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में झगड़ा हुआ। जिसमें एक नौजवान अमनिंदर सिंह उर्फ जसा की मौत हो गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है कि झगड़े की क्या वजह थी और कौन कौन इस झगड़े में शामिल थे ।
स्वास्थ्य मंत्री आरती बोलीं- HMPV वायरस से घबराएं नहीं:कोविड जैसी महामारी से जीत चुके, सामूहिक विवाह में शिरकत करने पहुंची थी रेवाड़ी
स्वास्थ्य मंत्री आरती बोलीं- HMPV वायरस से घबराएं नहीं:कोविड जैसी महामारी से जीत चुके, सामूहिक विवाह में शिरकत करने पहुंची थी रेवाड़ी रेवाड़ी में श्री श्याम समिति ट्रस्ट द्वारा 22वां सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य स्वास्थ्य मंत्री आरती राव शिरकत करने पहुंची। मंत्री आरती सिंह राव ने HMPV वायरस को लेकर लोगों को आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आरती राव ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सर्दी के मौसम में खांसी-जुकाम आम बात है और हरियाणा एचएमटी वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने याद दिलाया कि राज्य कोविड जैसी गंभीर महामारी से भी सफलतापूर्वक लड़ चुका है। सभी अस्पतालों में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दवाओं की उपलब्धता के बारे में बोलते हुए मंत्री ने बताया कि निजी अस्पतालों में पेरासिटामोल सहित अन्य आवश्यक दवाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए अस्पतालों में अधिक इस्तेमाल होने वाली दवाओं की सूची तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के 22वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची आरती राव ने संस्था को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने रेवाड़ी के माजरा में निर्माणाधीन एम्स के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि जल्द ही वहां ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी।
आगरा में फीमेल डॉग ‘लापता’ के पोस्टर लगे:ढूंढने वाले को 20 हजार का इनाम; 200Km दूर से घूमने आए टूरिस्ट ने VIDEO जारी किया
आगरा में फीमेल डॉग ‘लापता’ के पोस्टर लगे:ढूंढने वाले को 20 हजार का इनाम; 200Km दूर से घूमने आए टूरिस्ट ने VIDEO जारी किया आगरा की सड़कों पर ‘फीमेल डॉग गुमशुदा’ के पोस्टर लगे हैं। इन पर लिखा है – जो ढूंढकर लाएगा, उसको 20 हजार रुपया दिया जाएगा। इस डॉगी के लिए 200 Km का सफर तय करके दीपायन और कस्तूरी आगरा में 2 दिन से ठहरे हुए हैं। दोनों ने पुलिस से संपर्क किया। CCTV में डॉगी को सर्च किया जा रहा है। गुरुग्राम के रहने वाले दीपायन ने बताया – 1 नवंबर को अपने पेट डाग्स के साथ आगरा आए थे। यहां एक होटल में स्टे किया। होटल पेट फ्रेंडली है, इसलिए उन्होंने यहां बुकिंग की थी। 3 नवंबर की सुबह 8.30 बजे दीपायन अपनी पत्नी के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने चले गए थे। होटल से फोन आया, आपका डॉगी कहीं चला गया उन्होंने दोनों डॉग्स को उन्होंने होटल में ही पेट सिटिंग सर्विसेज के पास छोड़ दिया। दीपायन के मुताबिक, उनके पास होटल से फोन आया कि एक फीमेल डॉग कहीं चली गई है। वह आनन-फानन में लौटे। दोपहर 1 बजे वह होटल लौट आए। मगर डॉग का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद से वह अपनी फीमेल डॉग को ढूंढ रहे हैं। उनका कहना है कि आसपास के CCTV देखे तो ताज मेट्रो स्टेशन के पास एक फुटेज में डॉगी नजर आया। मगर उसके बाद कुछ पता नहीं चला। परेशान होकर दीपायन और कस्तूरी ने डॉग के पोस्टर छपवाएं हैं। तस्वीर के साथ लिखा कि जो भी ढूंढकर लाएगा, उसको 10 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। इसके बाद दोनों ने इनाम की राशि को बढ़ाकर 20 हजार कर दिया। वीडियो में कहा – प्लीज हमारा डॉगी ढूंढ दीजिए दीपायन ने अपने वीडियो में कहा है कि उनकी 9 साल की फीमेल डॉग का नाम ग्रे हाउंड है। वो जर्मन शिफर्ड की क्रास ब्रीड है। उसके गले में चिप है। कोई भी वेटनररी डॉक्टर स्कैन करके जानकारी कर सकता है। फीमेल डॉग फ्रेंडली है। पिछले दो दिनों से दोनों अपनी फीमेल डॉग को ढूंढ रहे हैं। दोनों वीडियो में कह रहे हैं कि प्लीज हमारे डॉगी को ढूंढ दीजिए। हम आगरा में सिर्फ उसको ढूंढने के लिए ठहरे हुए हैं। पेट सीटिंग चार्ज 2 हजार रुपए तीन घंटे के चुकाए
दीपायन का कहना है कि वो जिस होटल में रुके थे, उसका चुनाव ही इसलिए किया था जिससे उनके पेट डॉग को कोई परेशानी न हो। यहां पेट सिटिंग चार्ज दिए हैं। 3 घंटे के लिए 2 हजार रुपए होटल ने लिए हैं। इसके बाद भी तीन घंटे बाद डॉग खोने की सूचना दी गई। ————— यह भी पढ़ें : 16000 मदरसों के स्टूडेंट सरकारी स्कूल नहीं भेजे जाएंगे:सुप्रीम कोर्ट ने UP मदरसा एक्ट बरकरार रखा, लेकिन PG-रिसर्च सिलेबस तय करने पर रोक सुप्रीम कोर्ट ने UP बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट की वैधता बरकरार रखी है। यानी उत्तर प्रदेश में मदरसे चलते रहेंगे और 16000 मदरसों के 17 लाख स्टूडेंट सरकारी स्कूल नहीं भेजे जाएंगे। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश सुनाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट का वह फैसला खारिज कर दिया, जिसमें मदरसा एक्ट को असंवैधानिक बताया गया था। पढ़िए पूरी खबर..