<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> स्‍कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों को उनका ‘मैजिक बैग’ गुमशुदा होने से बचाएगा. बच्‍चों के भटक जाने और विपरीत परिस्थिति में ये बैग बच्‍चों की लाइव लोकेशन माता-पिता के सा‍थ पुलिस को भी भेज देगा. इस बैग में लगा मोबाइल ट्रैकर पल-पल की लो‍केशन भेजता रहेगा. इससे बच्‍चों के गायब होकर माता-पिता से बिछड़ने की घटनाएं भी काफी कम हो जाएगी. ये मैजिक बैग बच्‍चों को उनके होमवर्क की भी याद दिलाएगा. गोरखपुर के आईटीएम गीडा के स्‍टूडेंट अंशित श्रीवास्‍तव ने इस मैजिक बैग को बनाया है. उन्‍होंने इसका नाम ‘स्‍मार्ट ट्रैकिंग बैग’ रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के आईटीएम गीडा के बीटेक कम्‍प्‍यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र अंशित श्रीवास्‍तव ने ये इनोवेशन किया है. उन्‍होंने बताया कि ‘स्मार्ट ट्रैकिंग बैग’ बच्चों को गुमशुदा होने से बचाएगा और लाइव लोकेशन के साथ बच्चों के माता पिता के फोन से कनेक्ट रहेगा. जहाँ बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से ये स्मार्ट ट्रैकर बैग बच्चों पर नजर रखता हैं. उसी के साथ मे होमवर्क करने के लिये बच्चों को याद भी दिलाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जल्द मार्केट में लॉंच होगा मैजिक बैग</strong><br />अंशित ने बताया कि चिल्ड्रेन सेफ्टी ट्रैकर बैग पूरी तरह सें तैयार हैं. इसका ट्रायल भी शुरू हों चुका हैं और जल्द ही मार्केट में इसे लांच किया जायेगा. मार्केट में इसकी क़ीमत लगभग 4 से 5 हजार रुपए होगी. संस्थान के निदेशक डॉ. एनके सिंह ने कहा कि छात्र ऐसे छोटे-छोटे आइडिया से एक स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं. युवाओं को किसी भी समाज और देश का भविष्‍य माना जाता है और युवाओं के ऐसे बिज़नेस आइडिया से लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उनके संस्थान में छात्रों को स्टार्टअप के लिये प्रेरित किया जाता हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे छात्र नौकरी के अलावा अपना व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने बधाई देते होते प्रसन्नता व्यक्त किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gorakhpur-young-man-stabbed-to-death-family-members-blocked-road-demanding-bulldozer-and-compensation-ann-2737632″><strong>UP News: गोरखपुर में चाकू गोदकर युवक की हत्या, मुआवजा देने और बुलडोजर चलाने की मांग</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> स्‍कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों को उनका ‘मैजिक बैग’ गुमशुदा होने से बचाएगा. बच्‍चों के भटक जाने और विपरीत परिस्थिति में ये बैग बच्‍चों की लाइव लोकेशन माता-पिता के सा‍थ पुलिस को भी भेज देगा. इस बैग में लगा मोबाइल ट्रैकर पल-पल की लो‍केशन भेजता रहेगा. इससे बच्‍चों के गायब होकर माता-पिता से बिछड़ने की घटनाएं भी काफी कम हो जाएगी. ये मैजिक बैग बच्‍चों को उनके होमवर्क की भी याद दिलाएगा. गोरखपुर के आईटीएम गीडा के स्‍टूडेंट अंशित श्रीवास्‍तव ने इस मैजिक बैग को बनाया है. उन्‍होंने इसका नाम ‘स्‍मार्ट ट्रैकिंग बैग’ रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के आईटीएम गीडा के बीटेक कम्‍प्‍यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र अंशित श्रीवास्‍तव ने ये इनोवेशन किया है. उन्‍होंने बताया कि ‘स्मार्ट ट्रैकिंग बैग’ बच्चों को गुमशुदा होने से बचाएगा और लाइव लोकेशन के साथ बच्चों के माता पिता के फोन से कनेक्ट रहेगा. जहाँ बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से ये स्मार्ट ट्रैकर बैग बच्चों पर नजर रखता हैं. उसी के साथ मे होमवर्क करने के लिये बच्चों को याद भी दिलाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जल्द मार्केट में लॉंच होगा मैजिक बैग</strong><br />अंशित ने बताया कि चिल्ड्रेन सेफ्टी ट्रैकर बैग पूरी तरह सें तैयार हैं. इसका ट्रायल भी शुरू हों चुका हैं और जल्द ही मार्केट में इसे लांच किया जायेगा. मार्केट में इसकी क़ीमत लगभग 4 से 5 हजार रुपए होगी. संस्थान के निदेशक डॉ. एनके सिंह ने कहा कि छात्र ऐसे छोटे-छोटे आइडिया से एक स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं. युवाओं को किसी भी समाज और देश का भविष्‍य माना जाता है और युवाओं के ऐसे बिज़नेस आइडिया से लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उनके संस्थान में छात्रों को स्टार्टअप के लिये प्रेरित किया जाता हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे छात्र नौकरी के अलावा अपना व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने बधाई देते होते प्रसन्नता व्यक्त किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gorakhpur-young-man-stabbed-to-death-family-members-blocked-road-demanding-bulldozer-and-compensation-ann-2737632″><strong>UP News: गोरखपुर में चाकू गोदकर युवक की हत्या, मुआवजा देने और बुलडोजर चलाने की मांग</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Arvind Kejriwal Health: ‘…कोमा में जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल, ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा’, दिल्ली CM की हेल्थ रिपोर्ट पर संजय सिंह का बड़ा बयान