<p>सपा का ब्राह्मण कार्ड!<br />माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाने के बाद अब पंडित हरिशंकर तिवारी के मुद्दे अखिलेश यादव ने उठाई आवाज<br />सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बन रहे चबूतरे को गिरा दिए जाने का मुद्दा।<br />गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी के हाते और गोरखनाथ मठ की राजनीति के बीच का विवाद बहुत पुराना है।<br />यह पूर्वांचल की ब्राह्मण बनाम ठाकुर राजनीति का एक बड़ा घटनाक्रम रहा है। <br />अखिलेश यादव ने हरिशंकर तिवारी के बहाने एक बार फिर से ब्राह्मण राजनीति को हवा दी है।<br />समाजवादी पार्टी लगातार ब्राह्मणों को मैसेज दे रही है। यह सपा की अब तक की राजनीति के एकदम उलट है।<br />M+Y के बाद Non Yadav OBC, दलित और अब ब्राह्मण..<br />सपा की यह सोशल इंजीनियरिंग काफी दिलचस्प होती जा रही है।</p> <p>सपा का ब्राह्मण कार्ड!<br />माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाने के बाद अब पंडित हरिशंकर तिवारी के मुद्दे अखिलेश यादव ने उठाई आवाज<br />सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बन रहे चबूतरे को गिरा दिए जाने का मुद्दा।<br />गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी के हाते और गोरखनाथ मठ की राजनीति के बीच का विवाद बहुत पुराना है।<br />यह पूर्वांचल की ब्राह्मण बनाम ठाकुर राजनीति का एक बड़ा घटनाक्रम रहा है। <br />अखिलेश यादव ने हरिशंकर तिवारी के बहाने एक बार फिर से ब्राह्मण राजनीति को हवा दी है।<br />समाजवादी पार्टी लगातार ब्राह्मणों को मैसेज दे रही है। यह सपा की अब तक की राजनीति के एकदम उलट है।<br />M+Y के बाद Non Yadav OBC, दलित और अब ब्राह्मण..<br />सपा की यह सोशल इंजीनियरिंग काफी दिलचस्प होती जा रही है।</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Maharashtra: मुंबई में शख्स ने अमेजन से 55 हजार में ऑर्डर किया मोबाइल, पार्सल में मिले 6 कप
Related Posts
महाराष्ट्र की वो 5 सीटें जहां बरसों से लड़ती आ रही शिवसेना, अब शिंदे गुट ने BJP के लिए दे दी ‘कुर्बानी’?
महाराष्ट्र की वो 5 सीटें जहां बरसों से लड़ती आ रही शिवसेना, अब शिंदे गुट ने BJP के लिए दे दी ‘कुर्बानी’? <p><strong>Maharashtra BJP Candidates List 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> को लेकर महायुति में उम्मीदवारों की घोषणा के मामले में बीजेपी ने बाजी मार ली है. पार्टी ने रविवार (20) अक्टूबर को अपने 99 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें कई सीटें ऐसी हैं जहां पिछली बार शिवसेना ने चुनाव लड़ा था. वहीं इस बार ये सीटें <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना को छोड़नी पड़ी हैं.</p>
<p>दरअसल, बीजेपी ने जो अपनी लिस्ट जारी की है उसमें पांच ऐसी सीटें हैं, जिनपर शिवसेना वर्षों से लड़ती आ रही है. अब इन पर अगर शिवसेना यूबीटी अपने उम्मीदवार उतारती है तो यहां सीधा मुकाबला बीजेपी और उद्धव ठाकरे गुट के बीच होगा.<br /> <br /><strong>शिवसेना की इन 5 विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार</strong> </p>
<p>धुले शहर<br />देवली<br />अचलपूर <br />नालासोपारा <br />उरण</p>
<p>धुले से 2019 में शिवसेना के हिलाल माली धुले शहर से उम्मीदवार थे, जबकि इस बार इस सीट से बीजेपी ने अनूप अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है. </p>
<p>अचलपूर से 2019 इस सीट से सुनीता फिस्के शिवसेना की उम्मीदवार थीं. इस बार यहां से अतुल तायडे को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.</p>
<p>देवळी से 2024 सीट से बीजेपी ने राजेश बकाने को उम्मीदवार बनाया है.</p>
<p>नालासोपारा विधानसभा सीट से 2019 में शिवसेना के प्रदीप शर्मा उम्मीदवार थे, वहीं इस बार बीजेपी के राजन नाइक यहां से प्रत्याशी हैं. </p>
<p>उरण में 2019 में शिवसेना के मनोहर भोईर उम्मीदवार थे, अब यहां से बीजेपी ने महेश बाल्दी को उम्मीदवार बनाया है.<br /> <br />दिलचस्प बात यह है कि नालासोपारा में कोई भी बीजेपी विधायक या बीजेपी समर्थित निर्दलीय विधायक निर्वाचित नहीं होने के बावजूद बीजेपी ने इस निर्वाचन क्षेत्र में अपना उम्मीदवार दिया है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p><strong><a title=”बीजेपी ने पहली लिस्ट में पूर्व CM अशोक चव्हाण की बेटी को दिया टिकट, इतनी महिला उम्मीदवार को उतारा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-bjp-candidate-list-2024-for-vidhan-sabha-chunav-check-first-candidate-name-constituency-wise-2807411″ target=”_blank” rel=”noopener”>बीजेपी ने पहली लिस्ट में पूर्व CM अशोक चव्हाण की बेटी को दिया टिकट, इतनी महिला उम्मीदवार को उतारा</a></strong></p>
रोहतक में IAS अफसर संग सेल्फी, मोबाइल हुआ चोरी:मंत्री अरविंद शर्मा के कार्यक्रम में था BJP नेता; मंच पर चढ़ा था चोर
रोहतक में IAS अफसर संग सेल्फी, मोबाइल हुआ चोरी:मंत्री अरविंद शर्मा के कार्यक्रम में था BJP नेता; मंच पर चढ़ा था चोर रोहतक की महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के कार्यक्रम में मंच से भाजपा के एक नेता का मोबाइल फोन चोरी हो गया। भाजपा नेता ने यहां आईएएस अधिकारी राजेश जोगपाल (सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार) के साथ सेल्फी ली थी। चोर इसके कुछ देर बाद ही हाथ की सफाई दिखा गए। बता दें कि 71वें सहकारिता सप्ताह के तहत सहकारिता विभाग ने एमडीयू में प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन किया था। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा पहुंचे थे। मंत्री के मंच से जिस नेता का फोन चोरी हुआ वह ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव बिजेंद्र सैनी हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एक मिनट में मोबाइल चोरी सोनीपत के गोहाना निवासी बिजेंद्र सैनी ने बताया कि वह भाजपा ओबीसी मोर्चा में पूर्व प्रदेश सचिव रहे हैं। 15 नवंबर को एमडीयू में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम खत्म हुआ तो वे सहकारिता मंत्री के साथ मंच पर थे। इसी दौरान उन्होंने आईएएस अधिकारी सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल के साथ एक सेल्फी ली। सेल्फी के बाद उसने अपना मोबाइल फोन जेब में डाल लिया। इसी दौरान करीब एक मिनट के अंदर उसका फोन चोरी हो गया। जब फोन चेक किया तो उसकी जेब से मोबाइल गायब था। इसके बाद वह गोहाना चला गया। उस समय पुलिस को शिकायत नहीं दे पाया। इसलिए उन्होंने 17 नवंबर को रोहतक के पीजीआई थाने में इसकी शिकायत दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
आजमगढ़: घर के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़: घर के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस <p style=”text-align: justify;”><strong>Azamgarh Crime News:</strong> उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर विषया गांव में शुक्रवार की सुबह गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. गांव में जैसे ही पेड़ से लटका हुआ शव मिलने की खबर फैली तो वहां शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आजमगढ़ के धरनीपुर विषया गांव में हुई इस घटना से मृतक के घर मातम छाया हुआ है. गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर विषया गांव निवासी दिनेश यादव (32) साल पुत्र स्व. किरत यादव गुरुवार की रात घर से कुछ दूर अपने खेत में पानी चलाने गया था. रात में लाइट कट जाने की वजह से पुनः घर आ गया और अपने परिजनों से बोला कि जब लाइट आएगी तब पानी चलाने जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जांच में जुटी पुलिस</strong><br />इसके बाद वह घर के पीछे जाकर सो गया. सुबह जब परिजन सो कर उठे तो इधर-उधर खोजबीन करने लगे. उसके बाद घर से लगभग कुछ दूरी पर परिजनों को पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने की जानकारी हुई. इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. कुछ देर में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर गंभीरपुर थाने की पुलिस ने पहुंच कर पेड़ से शव को उतरवा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-claims-yogi-adityanath-cm-post-withdrawn-after-maharashtra-election-ann-2823974″><strong>यूपी उपचुनाव: ‘महाराष्ट्र के चुनाव के बाद यूपी में छिन जाएगी सीएम योगी की कुर्सी’, अखिलेश यादव का दावा</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर ही रहकर खेती का काम करता था. मृतक एक पुत्र का पिता था. इस मामले पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.</p>