UP Politics: यूपी में उपचुनाव से पहले पूर्वांचल में लगेगा बीजेपी को झटका! विधायक हो सकते हैं दूसरी पार्टी में शामिल

UP Politics: यूपी में उपचुनाव से पहले पूर्वांचल में लगेगा बीजेपी को झटका! विधायक हो सकते हैं दूसरी पार्टी में शामिल

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> यूपी के सियासी बवंडर में गोरखपुर के कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह भी कूद पड़े हैं. उन्&zwj;होंने जिस शख्&zwj;स पर एक करोड़ रुपए चंदा जुटाकर उनकी हत्&zwj;या की साजिश का आरोप लगाया है, उसने खुद को योगी सेवक बताया है.उन्&zwj;होंने गृहमंत्री, भाजपा के राष्&zwj;ट्रीय अध्&zwj;यक्ष और मुख्&zwj;यमंत्री को पत्र लिखकर खुद की सुरक्षा की गुहार क्&zwj;या लगाई, यूपी ही नहीं देश की सियासत में भूचाल आ गया. वहीं आरोपों से घिरे शख्&zwj;स ने वीडियो जारी कर फतेह बहादुर सिंह पर सपा के साथ मिले होने का आरोप लगाकर मामले में नया ट्विस्ट ला दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने गुरुवार को लखनऊ में खुद की हत्&zwj;या की साजिश का खुलासा किया. उन्&zwj;होंने योगी सरकार की गोरखपुर पुलिस-प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए उनकी हत्&zwj;या के लिए एक करोड़ रुपए चंदा जुटाने वाले शख्&zwj;स के साथ गोरखपुर पुलिस के मिले होने का आरापे लगाया. उन्&zwj;होंने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है. खुद के हत्&zwj;या की सुपारी मिलने की जानकारी होने के बाद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर से मुलाकात की. इस मामले में उन्&zwj;हें तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक ने हत्या की साजिश का आरोप</strong><br />इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब गोरखपुर के डीएम कृष्&zwj;णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह के कुछ दिनों पूर्व मिले प्रार्थना पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा दिए गए पत्र में अंकित किया गया कि “सूत्रों से जानकारी हुई है कि राजू रंजन चौधरी द्वारा मेरी हत्या कराने के लिए कई लोगों से चंदा इकट्ठा कराकर मेरे ऊपर हमला कराने की साजिश चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि विधायक फतेह बहादुर सिंह को वर्तमान समय में वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसके तहत वर्तमान समय में कुल 11 सुरक्षाकर्मी लगाया गया है. समय-समय पर उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जाती है. जिस व्यक्ति का नाम इनके प्रार्थनापत्र में अंकित किया गया है, उसकी माताजी का नाम सरोज देवी है, जो वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत सदस्य हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप</strong><br />विधायक फतेह बहादुर सिंह ने जिस शख्&zwj;स पर हत्&zwj;या के आरोप लगाए हैं, वो खुद को मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ का समर्पित कार्यकर्ता बता रहा है. हालांकि वो कैम्पियरगंज थाने का हिस्&zwj;ट्रीशीटर भी है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उसने फतेह बहादुर की जीत के लिए उनके साथ साए की तरह चला. उनका प्रस्&zwj;तावक भी रहा है. राजीव रंजन चौधरी ने विधायक के आरोपों को दरकिनार करते हुए उन्&zwj;हें ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्&zwj;होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं. उनकी मां श्रीमती सरोज देवी कैम्पियरगंज के वार्ड नंबर 15 से भाजपा की जिला पंचायत सदस्&zwj;य हैं. उन्&zwj;होंने आरोप लगाया कि फतेह बहादुर सिंह ने उनके परिवार का जीना दुश्&zwj;वार कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजीव रंजन चौधरी ने कहा कि वे उन्&zwj;हें फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल भेजना चाहते हैं. कैम्पियरगंज के कई लोगों को फर्जी मुकदमा में फंसाकर उन्&zwj;होंने जेल भेजवा दिया है. जबसे यूपी में भाजपा की सरकार बनी है. योगी आदित्&zwj;यनाथ मुख्&zwj;यमंत्री बने हैं, तबसे कैम्पियरगंज की जनता सुरक्षित है. नहीं तो आए दिन कैम्पियरगंज की जनता पर फर्जी मुकदमें लगवाते रहते थे. राजीव रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि, लोकसभा चुनाव में फतेह बहादुर सिंह और उनकी टीम सपा के लिए प्रचार-प्रसार कर रही थी. उन्होंने सीएम योगी से खुद और परिवार की सुरक्षा की मांग की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक पर लगाया सपा को समर्थन करने का आरोप</strong><br />विधायक फतेह बहादुर सिंह ने जिस राजीव रंजन चौधरी की मां और भाजपा जिला पंचायत सदस्&zwj;य सरोज देवी ने कहा कि वे कैम्पियरगंज से भाजपा की जिला पंचायत सदस्&zwj;य हैं. कैम्पिरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह उनके बेटे राजीव रंजन चौधरी को फर्जी मुकदमें में फंसाते रहते हैं. वे और उनका परिवार 15 वर्षों से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है. उन्&zwj;होंने मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ को लिखे पत्र में विधायक फतेह बहादुर सिंह पर <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में सपा प्रत्&zwj;याशी काजल निषाद के पक्ष में प्रचार करने के आरोप भी लगाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्&zwj;लॉक प्रमुख प्रति&zwj;निधि संजय सिंह ने विधायक के आरोपों पर कहा कि ये कहीं न कहीं, विपक्षी पार्टी से प्रेरित हैं. इनको ये नहीं पता है कि योगी आदित्&zwj;यनाथ की सरकार में यूपी अपराध मुक्&zwj;त है. उन्&zwj;हें ये नहीं पता कि जो अपराध करने वाले ऊपर या जेल चले गए. अपराध करने वालों पर बुलडोजर चलाने का काम होता है. इनकी मनगढ़ंत कहानी है. ये अलग पार्टी में जाने का बहाना ढूंढ रहे हैं. इनकी छवि ऐसी रही है. हर पार्टी बसपा, कांग्रेस, एनसीपी और अन्&zwj;य पार्टी में जाते रहे हैं. जिससे ये मंत्री बनकर अपने भ्रष्&zwj;टाचार को और तरजीह दे सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/greater-noida-police-beat-up-car-rider-and-took-30-thousand-rupees-to-close-the-case-ann-2740831″><strong>ग्रेटर नोएडा में कार सवारों से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, छोड़ने के एवज में लिए तीस हजार रुपये</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> यूपी के सियासी बवंडर में गोरखपुर के कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह भी कूद पड़े हैं. उन्&zwj;होंने जिस शख्&zwj;स पर एक करोड़ रुपए चंदा जुटाकर उनकी हत्&zwj;या की साजिश का आरोप लगाया है, उसने खुद को योगी सेवक बताया है.उन्&zwj;होंने गृहमंत्री, भाजपा के राष्&zwj;ट्रीय अध्&zwj;यक्ष और मुख्&zwj;यमंत्री को पत्र लिखकर खुद की सुरक्षा की गुहार क्&zwj;या लगाई, यूपी ही नहीं देश की सियासत में भूचाल आ गया. वहीं आरोपों से घिरे शख्&zwj;स ने वीडियो जारी कर फतेह बहादुर सिंह पर सपा के साथ मिले होने का आरोप लगाकर मामले में नया ट्विस्ट ला दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने गुरुवार को लखनऊ में खुद की हत्&zwj;या की साजिश का खुलासा किया. उन्&zwj;होंने योगी सरकार की गोरखपुर पुलिस-प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए उनकी हत्&zwj;या के लिए एक करोड़ रुपए चंदा जुटाने वाले शख्&zwj;स के साथ गोरखपुर पुलिस के मिले होने का आरापे लगाया. उन्&zwj;होंने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है. खुद के हत्&zwj;या की सुपारी मिलने की जानकारी होने के बाद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर से मुलाकात की. इस मामले में उन्&zwj;हें तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक ने हत्या की साजिश का आरोप</strong><br />इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब गोरखपुर के डीएम कृष्&zwj;णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह के कुछ दिनों पूर्व मिले प्रार्थना पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा दिए गए पत्र में अंकित किया गया कि “सूत्रों से जानकारी हुई है कि राजू रंजन चौधरी द्वारा मेरी हत्या कराने के लिए कई लोगों से चंदा इकट्ठा कराकर मेरे ऊपर हमला कराने की साजिश चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि विधायक फतेह बहादुर सिंह को वर्तमान समय में वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसके तहत वर्तमान समय में कुल 11 सुरक्षाकर्मी लगाया गया है. समय-समय पर उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जाती है. जिस व्यक्ति का नाम इनके प्रार्थनापत्र में अंकित किया गया है, उसकी माताजी का नाम सरोज देवी है, जो वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत सदस्य हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप</strong><br />विधायक फतेह बहादुर सिंह ने जिस शख्&zwj;स पर हत्&zwj;या के आरोप लगाए हैं, वो खुद को मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ का समर्पित कार्यकर्ता बता रहा है. हालांकि वो कैम्पियरगंज थाने का हिस्&zwj;ट्रीशीटर भी है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उसने फतेह बहादुर की जीत के लिए उनके साथ साए की तरह चला. उनका प्रस्&zwj;तावक भी रहा है. राजीव रंजन चौधरी ने विधायक के आरोपों को दरकिनार करते हुए उन्&zwj;हें ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्&zwj;होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं. उनकी मां श्रीमती सरोज देवी कैम्पियरगंज के वार्ड नंबर 15 से भाजपा की जिला पंचायत सदस्&zwj;य हैं. उन्&zwj;होंने आरोप लगाया कि फतेह बहादुर सिंह ने उनके परिवार का जीना दुश्&zwj;वार कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजीव रंजन चौधरी ने कहा कि वे उन्&zwj;हें फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल भेजना चाहते हैं. कैम्पियरगंज के कई लोगों को फर्जी मुकदमा में फंसाकर उन्&zwj;होंने जेल भेजवा दिया है. जबसे यूपी में भाजपा की सरकार बनी है. योगी आदित्&zwj;यनाथ मुख्&zwj;यमंत्री बने हैं, तबसे कैम्पियरगंज की जनता सुरक्षित है. नहीं तो आए दिन कैम्पियरगंज की जनता पर फर्जी मुकदमें लगवाते रहते थे. राजीव रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि, लोकसभा चुनाव में फतेह बहादुर सिंह और उनकी टीम सपा के लिए प्रचार-प्रसार कर रही थी. उन्होंने सीएम योगी से खुद और परिवार की सुरक्षा की मांग की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक पर लगाया सपा को समर्थन करने का आरोप</strong><br />विधायक फतेह बहादुर सिंह ने जिस राजीव रंजन चौधरी की मां और भाजपा जिला पंचायत सदस्&zwj;य सरोज देवी ने कहा कि वे कैम्पियरगंज से भाजपा की जिला पंचायत सदस्&zwj;य हैं. कैम्पिरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह उनके बेटे राजीव रंजन चौधरी को फर्जी मुकदमें में फंसाते रहते हैं. वे और उनका परिवार 15 वर्षों से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है. उन्&zwj;होंने मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ को लिखे पत्र में विधायक फतेह बहादुर सिंह पर <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में सपा प्रत्&zwj;याशी काजल निषाद के पक्ष में प्रचार करने के आरोप भी लगाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्&zwj;लॉक प्रमुख प्रति&zwj;निधि संजय सिंह ने विधायक के आरोपों पर कहा कि ये कहीं न कहीं, विपक्षी पार्टी से प्रेरित हैं. इनको ये नहीं पता है कि योगी आदित्&zwj;यनाथ की सरकार में यूपी अपराध मुक्&zwj;त है. उन्&zwj;हें ये नहीं पता कि जो अपराध करने वाले ऊपर या जेल चले गए. अपराध करने वालों पर बुलडोजर चलाने का काम होता है. इनकी मनगढ़ंत कहानी है. ये अलग पार्टी में जाने का बहाना ढूंढ रहे हैं. इनकी छवि ऐसी रही है. हर पार्टी बसपा, कांग्रेस, एनसीपी और अन्&zwj;य पार्टी में जाते रहे हैं. जिससे ये मंत्री बनकर अपने भ्रष्&zwj;टाचार को और तरजीह दे सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/greater-noida-police-beat-up-car-rider-and-took-30-thousand-rupees-to-close-the-case-ann-2740831″><strong>ग्रेटर नोएडा में कार सवारों से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, छोड़ने के एवज में लिए तीस हजार रुपये</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कांग्रेस का केजरीवाल सरकार पर हमला, बढ़ी हुई बिजली दरों पर जानें क्या कहा?