<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly ELection 2024:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम कितने लड़ेंगे ये मायने नहीं रखता है. हम महा विकास अघाड़ी में लडेंगे. आज शाम तक फाइनल हो जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मनोजा जरांगे पाटील पर बयान देते हुए संजय राउत ने कहा कि एक आंदोलन कर रहे हैं, उन्होंने जो बात कही है, सही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह ख़बर अभी अपडेट की जा रही है…</strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly ELection 2024:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम कितने लड़ेंगे ये मायने नहीं रखता है. हम महा विकास अघाड़ी में लडेंगे. आज शाम तक फाइनल हो जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मनोजा जरांगे पाटील पर बयान देते हुए संजय राउत ने कहा कि एक आंदोलन कर रहे हैं, उन्होंने जो बात कही है, सही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह ख़बर अभी अपडेट की जा रही है…</strong></p> महाराष्ट्र अब्दुल रहीम राथर बने जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर, करेंगे पहले सत्र की अध्यक्षता
Related Posts
नैनीताल: सीजन की पहली बर्फबारी से मौसम हुआ सुहाना, बर्फ की चादर देख पर्यटकों के खिले चेहरे
नैनीताल: सीजन की पहली बर्फबारी से मौसम हुआ सुहाना, बर्फ की चादर देख पर्यटकों के खिले चेहरे <p style=”text-align: justify;”><strong>Nainital News Today:</strong> सरोवर नगरी नैनीताल में इस साल की पहली बर्फबारी का नजारा देखने को मिला. शनिवार (11 जनवरी) सुबह नैनीताल की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ मौसम ने करवट ली, जिससे यहां का नजारा और भी आकर्षक हो गया. चायना पीक, हिमालय दर्शन और पंगोट जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एक तरफ से बर्फबारी से जहां पर्यटकों में उत्साह है. इसके उलट स्थानीय पर्यटन कारोबारियों को इस बार उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं मिला. नैनीताल में शनिवार सुबह उठते ही लोगों ने बर्फ की चादर देखी. हालांकि यह बर्फबारी शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक ही सीमित रही. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पर्यटन कारोबारी निराश</strong><br />शहर में बर्फबारी न होने से पर्यटन कारोबारियों में निराशा है. उनका कहना है कि अगर शहर के मुख्य इलाकों में भी बर्फ गिरती, तो अधिक संख्या में पर्यटक नैनीताल आते और कारोबार को बढ़ावा मिलता. इसके बावजूद चायना पीक, हिमालय दर्शन और किलबरी-पंगोट जैसे इलाकों में बर्फबारी के कारण पर्यटक बड़ी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं. हिमालय दर्शन और पंगोट मार्ग पर सफेद बर्फ के बीच घूमने का आनंद लेने के लिए पर्यटकों ने सुबह से ही अपनी गाड़ियां लेकर पहाड़ों का रुख किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ललित तिवारी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरू हुई. बर्फबारी के कारण नैनीताल का तापमान तेजी से गिरा. जहां बीते 20 दिनों से शहर का औसत तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ था, वहीं बर्फबारी के बाद यह गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह गिरावट लगभग 4 डिग्री की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शहर में बर्फबारी का इंतजार</strong><br />हालांकि शहर के मुख्य इलाकों में बर्फबारी न होने के बावजूद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी ने नैनीताल को एक बार फिर पर्यटन के लिहाज से आकर्षक बना दिया है. सुबह के बाद दोपहर तक मौसम खुलने लगा और हल्की धूप ने ठंड को थोड़ा कम कर दिया. पर्यटक और स्थानीय लोग धूप का लुत्फ उठाते नजर आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि नैनीताल में हुई बर्फबारी ने उन्हें उम्मीद तो दी थी, लेकिन शहर में बर्फ न गिरने से वह निराश हैं. उनका कहना है कि मुख्य बाजार और झील के आसपास बर्फ गिरती तो यहां के होटल और रेस्तरां में पर्यटकों की संख्या बढ़ती.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पर्यटन विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हिमालय दर्शन और किलबरी पंगोट जैसे इलाकों में पहुंचने के लिए सड़कें साफ की जा रही हैं, ताकि पर्यटक बिना किसी समस्या के बर्फबारी का आनंद ले सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बर्फबारी से पारा गिरा</strong><br />बर्फबारी के कारण नैनीताल और इसके आसपास के इलाकों में सर्दी का असर बढ़ गया है. स्थानीय लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह और रात के समय पारा शून्य के करीब पहुंचने की संभावना है. नैनीताल की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई इस बर्फबारी से पर्यटन में थोड़ी तेजी आने की उम्मीद है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आने वाले दिनों में अगर शहर के मुख्य इलाकों में भी बर्फबारी होती है, तो पर्यटन कारोबारियों और पर्यटकों दोनों के लिए यह खुशी का मौका होगा. फिलहाल, नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं, जिससे क्षेत्र की खूबसूरती और भी बढ़ गई है.<br /><br /><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”मोहब्बत की नगरी में पति-पत्नी के बीच सरसों के तेल को लेकर झगड़ा, पुलिस तक पहुंच गया मामला” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/agra-husband-and-wife-fight-over-mustard-oil-case-reached-at-police-station-ann-2861302″ target=”_blank” rel=”noopener”>मोहब्बत की नगरी में पति-पत्नी के बीच सरसों के तेल को लेकर झगड़ा, पुलिस तक पहुंच गया मामला</a></strong></p>
पानीपत में किशोरी को भगा ले गया पड़ोसी:लड़का भी नाबालिग, शादी की नीयत से ले गया, अपहरण का मामला दर्ज
पानीपत में किशोरी को भगा ले गया पड़ोसी:लड़का भी नाबालिग, शादी की नीयत से ले गया, अपहरण का मामला दर्ज हरियाणा के पानीपत शहर में चांदनीबाग थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी से 11 साल की लड़की को पड़ोस में रहने वाला 16 साल का लड़का भगा ले गया। लड़की को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से लड़का लेकर गया है। जिस वक्त बेटी गायब हुई, उस वक्त मां काम पर गई हुई थी। वापस लौटी तो घटना का पता लगा। मां ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लड़के के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। शाम को मां लौटी, तो बेटी गायब मिली
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में एक मां ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के बदायुं जिला की रहने वाली है। हाल में वह पानीपत में कृष्णा गार्डन के पास रहती हैं। सोमवार को वह काम पर चली गई थी। उसकी 11 वर्षीय बेटी घर पर ही थी। शाम को वह काम से लौटी। उस दौरान देखा कि घर पर उसकी बेटी नहीं है। उसने बेटी की इधर-उधर तलाश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं लगा। उसने पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ नहीं पता था। इसके बाद वह सार्वजनिक स्थान जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल आदि जगहों पर भी गई। लेकिन बेटी वहां भी नहीं मिली। तलाशने के बाद जब वह वापस घर पहुंची, तो वहां और लोगों से पूछताछ शुरू की। जिस दौरान पता लगा कि गली में किराए पर रहने वाला एक 16 वर्षीय लड़का भी गायब है। उक्त लड़के से उसकी बेटी पड़ोसी होने के नाते बात करती थी। मां को पता लगा कि उक्त लड़का ही उसकी बेटी को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा ले गया है।
यूपी-बिहार और झारखंड जाने वाली छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का रूट बदला, जानें जरूरी डिटेल्स
यूपी-बिहार और झारखंड जाने वाली छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का रूट बदला, जानें जरूरी डिटेल्स <div class=”TRGQtb”>
<div class=”OKCt1″>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” role=”heading” aria-level=”4″>
<div class=”gmail-TRGQtb”>
<div class=”gmail-OKCt1″>
<div class=”gmail-n0jPhd gmail-ynAwRc gmail-tNxQIb gmail-nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading”><strong>Chhath Puja Special Train:</strong> राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए कई अपडेट है. रेलवे द्वारा बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड के मध्य ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस काम के लिए गाड़ी संख्या 09619, मदार-रांची स्पेषल रेलसेवा का परिवर्तित मार्ग में ठहराव के स्टेशनों में परिवर्तन किया गया है. </div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की गाड़ी संख्या 09619, मदार-रांची रेलसेवा जो 10 नवंबर को मदार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मदार-चंदेरिया-गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर व जावरा के स्थान पर नसीराबाद, विजय नगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मांडलगढ़ व बून्दी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छठ पूजा के लिए इनका संचालन होगा</strong><br />उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04719 हिसार-बरौनी स्पेशल 5 नवंबर को हिसार से मंगलवार को 22.15 बजे रवाना होगी. गुरुवार को 3.15 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04720 बरौनी- हिसार स्पेशल रेलसेवा 8 नवंबर को बरौनी से शुक्रवार को 2 बजे रवाना होगी. शनिवार को 7.30 बजे हिसार पहुंचेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन स्टेशनों पर रहेगी ठहराव</strong> <br />यह रेल सेवा मार्ग में हांसी, भिवानी सिटी, कलानौर कलां, रोहतक, बहादुरगढ़, शकूरबस्ती, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये ट्रेनें बहाल रहेंगी</strong><br />ट्रेन संख्या 14601 फिरोजपुर-हनुमानगढ़ जो पहले रद्द थी वो अब 5 नवंबर को अपने निर्धारित समय पर संचालित रहेगी. ट्रेन संख्या 14602 हनुमानगढ़ -फिरोजपुर भी 5 नवंबर को अपने निर्धारित समय पर संचालित होगी. ट्रेन संख्या 14630 फिरोजपुर- चंडीगढ़ 5 और 6 नवंबर को अपने निर्धारित समय पर संचालित होगी. किन्हीं कारणों से उन्हें रद्द किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘साढ़ू का सारा साढ़ूपना निकल जाएगा’, गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भड़के किरोड़ी लाल मीणा” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/govind-singh-dotasara-vs-kirodi-lal-meena-congress-vs-bjp-sachin-pilot-ashok-gehlot-in-rajasthan-assembly-bypolls-2024-2816782″ target=”_self”>’साढ़ू का सारा साढ़ूपना निकल जाएगा’, गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भड़के किरोड़ी लाल मीणा</a></strong></p>
</div>
</div>
</div>