<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>Tejashwi Yadav Attack On Bihar NDA:</strong> बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव एनडीए सरकार पर लगातार हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने पिछले तीन से चार दिनों तक प्रदेश हुए अपराध पर एक छोटी सी वीडियो बनाई है, जिसे उन्होंने पोस्ट कर जनता को सावधान रहने के लिए कहा है. साथ ही इस वीडियो में लिखा है- ‘सावधान! आप NDA सरकार वाले बिहार में हैं’. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>पोस्ट कर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर लिखा कि “आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को विगत तीन-चार दिनों में एनडीए के महा मंगलराज में घटित अपराधियों द्वारा बेख़ौफ़ गोली चला मानव हत्याएं करने वाली घटनाओं का दुःखद विवरण इस प्रकार है. बीजेपी के जिम्मेवार, सुसंस्कारित व शास्त्रीय नेताओं के अनुसार डबल इंजन पावर्ड एनडीए सरकार के महा मंगलराज में रक्तरंजित इन मंगलमय घटनाओं का जिक्र करना भी निर्मम अपराध की श्रेणी में आता है. वीडियो में तीन-चार दिनों का मंगल है.” </span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आज 𝟕 जुलाई 𝟐𝟎𝟐𝟒 रविवार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को विगत 𝟑-𝟒 दिनों में 𝐍𝐃𝐀 के महा मंगलराज में घटित अपराधियों द्वारा बेख़ौफ़ गोली चला मानव हत्याएं करने वाली घटनाओं का दुःखद विवरण इस प्रकार है।<br /><br />𝐁𝐉𝐏 के जिम्मेवार, सुसंस्कारित व शास्त्रीय नेताओं के अनुसार… <a href=”https://t.co/ITZKLqT3xZ”>pic.twitter.com/ITZKLqT3xZ</a></p>
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1809801142093619226?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 7, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>पहले भी कई बार उठा चुके हैं सवाल</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>आपको बता दें कि इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते 25 जून और 2 जुलाई को भी पोस्ट कर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार से सवाल पूछे थे. उन्होंने पोस्ट कर पिछले दिनों शेखपुरा में बैंक लूट और महिला की हत्या पर सवाल उठाते हुए लिखा था- अपराधियों की बहार है. बिहार में छह दलों की एनडीए सरकार है. तेजस्वी यादव बिहार के अलग-अलग जिलों में पुल गिरने और नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. उसके बाद औरंगाबाद और रोहतास में हुई अपराधिक घटनाओं पर भी पोस्ट कर सरकार पर हमला बोला था. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>अब एक बार फिर क्राइम को लेकर वो सरकार पर हमलावर हैं. हालांकि उनके इस सवाल पर सत्ता पक्ष के लोग भी खामोश नहीं हैं. बीजेपी और जेडीयू के कई नेताओं ने उनके पिता के शासन काल की याद दिलाई है. साथ ही कहा है कि वो पहले अपने पिता से सवाल पूछे जिनके शासन में सीएम हाउस से अपराध को सरक्षण मिलता था. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-union-minister-chirag-paswan-met-golden-paswan-family-scolded-the-sp-for-delay-murder-case-investigation-ann-2732065″>Bihar News: ‘एक सप्ताह में मुझे…’, मृतक की बहन का रोना नहीं देख पाए चिराग पासवान ‘, सीवान में SP पर भड़के</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>Tejashwi Yadav Attack On Bihar NDA:</strong> बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव एनडीए सरकार पर लगातार हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने पिछले तीन से चार दिनों तक प्रदेश हुए अपराध पर एक छोटी सी वीडियो बनाई है, जिसे उन्होंने पोस्ट कर जनता को सावधान रहने के लिए कहा है. साथ ही इस वीडियो में लिखा है- ‘सावधान! आप NDA सरकार वाले बिहार में हैं’. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>पोस्ट कर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर लिखा कि “आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को विगत तीन-चार दिनों में एनडीए के महा मंगलराज में घटित अपराधियों द्वारा बेख़ौफ़ गोली चला मानव हत्याएं करने वाली घटनाओं का दुःखद विवरण इस प्रकार है. बीजेपी के जिम्मेवार, सुसंस्कारित व शास्त्रीय नेताओं के अनुसार डबल इंजन पावर्ड एनडीए सरकार के महा मंगलराज में रक्तरंजित इन मंगलमय घटनाओं का जिक्र करना भी निर्मम अपराध की श्रेणी में आता है. वीडियो में तीन-चार दिनों का मंगल है.” </span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आज 𝟕 जुलाई 𝟐𝟎𝟐𝟒 रविवार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को विगत 𝟑-𝟒 दिनों में 𝐍𝐃𝐀 के महा मंगलराज में घटित अपराधियों द्वारा बेख़ौफ़ गोली चला मानव हत्याएं करने वाली घटनाओं का दुःखद विवरण इस प्रकार है।<br /><br />𝐁𝐉𝐏 के जिम्मेवार, सुसंस्कारित व शास्त्रीय नेताओं के अनुसार… <a href=”https://t.co/ITZKLqT3xZ”>pic.twitter.com/ITZKLqT3xZ</a></p>
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1809801142093619226?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 7, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>पहले भी कई बार उठा चुके हैं सवाल</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>आपको बता दें कि इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते 25 जून और 2 जुलाई को भी पोस्ट कर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार से सवाल पूछे थे. उन्होंने पोस्ट कर पिछले दिनों शेखपुरा में बैंक लूट और महिला की हत्या पर सवाल उठाते हुए लिखा था- अपराधियों की बहार है. बिहार में छह दलों की एनडीए सरकार है. तेजस्वी यादव बिहार के अलग-अलग जिलों में पुल गिरने और नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. उसके बाद औरंगाबाद और रोहतास में हुई अपराधिक घटनाओं पर भी पोस्ट कर सरकार पर हमला बोला था. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>अब एक बार फिर क्राइम को लेकर वो सरकार पर हमलावर हैं. हालांकि उनके इस सवाल पर सत्ता पक्ष के लोग भी खामोश नहीं हैं. बीजेपी और जेडीयू के कई नेताओं ने उनके पिता के शासन काल की याद दिलाई है. साथ ही कहा है कि वो पहले अपने पिता से सवाल पूछे जिनके शासन में सीएम हाउस से अपराध को सरक्षण मिलता था. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-union-minister-chirag-paswan-met-golden-paswan-family-scolded-the-sp-for-delay-murder-case-investigation-ann-2732065″>Bihar News: ‘एक सप्ताह में मुझे…’, मृतक की बहन का रोना नहीं देख पाए चिराग पासवान ‘, सीवान में SP पर भड़के</a></strong></p> बिहार Himachal News: ‘बीजेपी को धनबल का अहंकार, नहीं समझते जनता की ताकत’, CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना