<p style=”text-align: justify;”><strong>Hathras Stampede Video:</strong> उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे के बाद भोले बाबा का एक और वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हादसे के कुछ ही समय बाद का बताया जा रहा है जब बाबा अपने क़ाफिले के साथ तेजी से मैनपुरी की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. बाबा के काफिले की एक और सीसीटीवी फ़ुटेज आई है जो एटा की बताई जा रही है. बाबा के काफिले में 12 गाड़ियां साफ देखी जा सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हाथरस से बाबा जब जा रहा था उसके काफिले की ये तस्वीरें एटा हाईवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं. 40 सेकंड के इस सीसीटीवी में बाबा की पर्दे लगी गाड़ी भी दिखाई दे रही है. जिसमें बाबा बैठता था. ये फुटेज हादसे के बाद 2 जुलाई दोपहर 1 बजकर 59 मिनट की है. इस काफिले में बारह गाड़ियां दिखाई देती है जो फर्राटा भरते हुए भागती दिख रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/ABPNews/status/1809459221018075528[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाड़ियों की रफ्तार से आप अंदाजा लगा सकते है की बाबा कितनी तेजी से हाथरस से निकला कि बाबा का काफिला महज 20 मिनट में एटा क्रॉस कर गया और सीधा मैनपुरी पहुंच गया. यानी बाबा को तबतक खबर लग चुकी थी सत्संग में कितना बड़ा हादसा हो गया है. घटना के दिन दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक बाबा के फोन की लोकेशन पुलिस को मैनपुरी आश्रम में मिली. इसके बाद शाम 4:30 के बाद बाबा का फोन बंद हो गया. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Hathras Stampede Video:</strong> उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे के बाद भोले बाबा का एक और वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हादसे के कुछ ही समय बाद का बताया जा रहा है जब बाबा अपने क़ाफिले के साथ तेजी से मैनपुरी की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. बाबा के काफिले की एक और सीसीटीवी फ़ुटेज आई है जो एटा की बताई जा रही है. बाबा के काफिले में 12 गाड़ियां साफ देखी जा सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हाथरस से बाबा जब जा रहा था उसके काफिले की ये तस्वीरें एटा हाईवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं. 40 सेकंड के इस सीसीटीवी में बाबा की पर्दे लगी गाड़ी भी दिखाई दे रही है. जिसमें बाबा बैठता था. ये फुटेज हादसे के बाद 2 जुलाई दोपहर 1 बजकर 59 मिनट की है. इस काफिले में बारह गाड़ियां दिखाई देती है जो फर्राटा भरते हुए भागती दिख रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/ABPNews/status/1809459221018075528[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाड़ियों की रफ्तार से आप अंदाजा लगा सकते है की बाबा कितनी तेजी से हाथरस से निकला कि बाबा का काफिला महज 20 मिनट में एटा क्रॉस कर गया और सीधा मैनपुरी पहुंच गया. यानी बाबा को तबतक खबर लग चुकी थी सत्संग में कितना बड़ा हादसा हो गया है. घटना के दिन दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक बाबा के फोन की लोकेशन पुलिस को मैनपुरी आश्रम में मिली. इसके बाद शाम 4:30 के बाद बाबा का फोन बंद हो गया. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar Weather Alert: बिहार में काल बना वज्रपात, एक दिन में आकाशीय बिजली से 18 लोगों की मौत