<p style=”text-align: justify;”><strong>MNS Leaders Beat up Watchman:</strong> महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसको लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेताओं ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की. आरोप है कि वॉचमैन को मराठी न आने पर मनसे नेताओं ने उसकी पिटाई कर दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना पवई इलाके की है, जिसका वीडियो भी सामने आ रहा है. देखा जा सकता है कि मनसे नेता वॉचमैन को खूब थप्पड़ मार रहे हैं और एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है. उनका कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड मराठी न बोलकर मराठी भाषा का अपमान कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मराठी व्यक्ति से बहस के बाद बवाल</strong><br />पवई स्थित L&T बिल्डिंग के एक सुरक्षा गार्ड का किसी एक मराठी व्यक्ति से विवाद हो गया. इससे दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. क्योंकि सुरक्षा गार्ड उत्तर भारत से था, इसलिए वह मराठी नहीं बोल सकता था. इसके बाद मनसे के कार्यकर्ताओं ने इस सुरक्षा गार्ड की भी बुरी तरह पिटाई की, जबकि वॉचमैन बोलता रहा कि उसे मराठी नहीं आता तो कैसे बोलेगा?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनसे कार्यकर्ताओं ने दी क्या सफाई?</strong><br />मनसे कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर आप मराठी नहीं जानते तो आपको जल्द सीख लेनी चाहिए और शांति से बोलना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को इसलिए मारा क्योंकि उसने ‘मराठी गया तेल लगाने’ कहकर मराठी भाषा का अपमान किया था.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/bJQwkkUanDw?si=F2vQRWenvARPOW1W” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बैंक स्लिप में मराठी न होने पर भी विरोध</strong><br />एलएंडटी बिल्डिंग के वॉचमैन की पिटाई से पहले मनसे कार्यकर्ताओं ने डीमार्ट के एक स्टाफ मेंबर को भी मारा था. उस सयम भी मराठी भाषा के मुद्दे पर ही विवाद हुआ था. अब इसी कड़ी में मनसे ने बैंक के पेइंग स्लिप पर सवाल उठाए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>विरोध प्रदर्शन करते हुए मनसे कार्यकर्ता चांदीवली के कैनरा बैंक फूल और पत्थर लेकर जाएंगे. उनकी मांग है कि जब स्लिप पर हिंदी और अंग्रेजी लिखी है तो मराठी क्यों नहीं लिखी? एक मराठी मानुष उस कागज का इस्तेमाल कैसे करेगा? इस मुद्दे पर कल (बुधवार, 2 अप्रैल) को 10 बजे आंदोलन की योजना बनाई गई है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MNS Leaders Beat up Watchman:</strong> महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसको लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेताओं ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की. आरोप है कि वॉचमैन को मराठी न आने पर मनसे नेताओं ने उसकी पिटाई कर दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना पवई इलाके की है, जिसका वीडियो भी सामने आ रहा है. देखा जा सकता है कि मनसे नेता वॉचमैन को खूब थप्पड़ मार रहे हैं और एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है. उनका कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड मराठी न बोलकर मराठी भाषा का अपमान कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मराठी व्यक्ति से बहस के बाद बवाल</strong><br />पवई स्थित L&T बिल्डिंग के एक सुरक्षा गार्ड का किसी एक मराठी व्यक्ति से विवाद हो गया. इससे दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. क्योंकि सुरक्षा गार्ड उत्तर भारत से था, इसलिए वह मराठी नहीं बोल सकता था. इसके बाद मनसे के कार्यकर्ताओं ने इस सुरक्षा गार्ड की भी बुरी तरह पिटाई की, जबकि वॉचमैन बोलता रहा कि उसे मराठी नहीं आता तो कैसे बोलेगा?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनसे कार्यकर्ताओं ने दी क्या सफाई?</strong><br />मनसे कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर आप मराठी नहीं जानते तो आपको जल्द सीख लेनी चाहिए और शांति से बोलना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को इसलिए मारा क्योंकि उसने ‘मराठी गया तेल लगाने’ कहकर मराठी भाषा का अपमान किया था.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/bJQwkkUanDw?si=F2vQRWenvARPOW1W” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बैंक स्लिप में मराठी न होने पर भी विरोध</strong><br />एलएंडटी बिल्डिंग के वॉचमैन की पिटाई से पहले मनसे कार्यकर्ताओं ने डीमार्ट के एक स्टाफ मेंबर को भी मारा था. उस सयम भी मराठी भाषा के मुद्दे पर ही विवाद हुआ था. अब इसी कड़ी में मनसे ने बैंक के पेइंग स्लिप पर सवाल उठाए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>विरोध प्रदर्शन करते हुए मनसे कार्यकर्ता चांदीवली के कैनरा बैंक फूल और पत्थर लेकर जाएंगे. उनकी मांग है कि जब स्लिप पर हिंदी और अंग्रेजी लिखी है तो मराठी क्यों नहीं लिखी? एक मराठी मानुष उस कागज का इस्तेमाल कैसे करेगा? इस मुद्दे पर कल (बुधवार, 2 अप्रैल) को 10 बजे आंदोलन की योजना बनाई गई है.</p> महाराष्ट्र रेप के दोषी पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, मोहाली कोर्ट का बड़ा फैसला
Watch: राज ठाकर के पार्टी MNS की गुंडागर्दी, अब सिक्योरिटी गार्ड को पीटा
