हरियाणा के करनाल में बीती आधी रात बदमाशों ने व्यापारी बुजुर्ग दंपती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दंपती के हाथ और मुंह बांधा, और करीब डेढ़ बजे से चार बजे तक पूरे घर को खंगाल दिया। सोने-चांदी, नकदी और डायमंड पर हाथ साफ कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद बुजुर्ग ने किसी तरह से खुद को खोला और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डेयरी प्रोडक्ट का काम करता है बुजुर्ग करनाल की गीता कालोनी में 52 वर्षीय व्यापारी संदीप गोयल अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते है। इनके बेटे दूसरे शहरों में रहते है। पीड़ित संदीप का डेयरी प्रोडक्ट का काम है और पत्नी किसी प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है। 6-7 जनवरी की आधी रात करीब डेढ़ बजे 10-12 बदमाश घर के अंदर घुसे। हालांकि दरवाजों में हरकत की आवाज से संदीप की आंखे खुल गई थी। इससे पहले वे कुछ कर पाते। करीब पांच बदमाश अंदर घुसे और उसे और उसकी पत्नी को चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया। उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ित के दोनों हाथ बांध दिए गए और मुंह पर भी पट्टी बांध दी। सुबह 4 बजे तक बदमाशों ने घर का एक-एक कोना छान मारा, घर में जो लाखों की नकदी थी और सोने चांदी के आभूषण थे वो सब अपने साथ लेकर चले गए। बदमाशों ने उन्हें ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। मुख्य बदमाश दे रहा था दूसरों को डायरेक्शन पीड़ित संदीप ने बताया कि एक मुख्य बदमाश उसके पास ही बैठा हुआ था, जो बदमाशों को डायरेक्शन दे रहा था। साथ ही मेरे साथ मारपीट करके लॉकर और अन्य जगहों के बारे में पूछ रहा था। जहां पर कैश और गहने रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि घर में तीन कमरे है और तीनों कमरों में बदमाशों ने एक-एक चीज को खंगाला। जिसके अंदर से लाखों की नकदी और गहने ले गए। लोकल बदमाश होने का शक पीड़ित ने बताया कि कुछ बदमाश छत पर थे और कुछ बाहर थे और कुछ अंदर थे। इनकी भाषा लोकल थी और एक मैन बदमाश बार-बार मुझे लाला जी कहकर बोल रहा था और गहनों व नकदी के बारे में पूछ रहा था। वे लोग कोई जानकार ही है, क्योंकि बदमाशों कैसे पता है कि मुझे यहां पर सब लाला जी कहकर बुलाते है। हालांकि मुझे किसी पर कोई शक नहीं है और न ही किसी रंजिश थे। उन लोगों ने घर में से ही ग्लब्स लिए और उसके बाद डकैती की, ताकि किसी तरह के निशान न आए। पत्नी के गहने भी लेकर गए है। अलार्म बजा तो पता चला फोन छोड़ गए पीड़ित ने बताया कि चार बजे तक हम दोनों बंधक रहे। पीछे के दरवाजे से बदमाश निकल गए। मैं किसी तरह से उठा और खुद को खोला और फिर पत्नी को खोला। पड़ोसी को उठाया और घटना की जानकारी दी। तभी मेरे फोन का अलार्म बोला। पहले मुझे लग रहा था कि बदमाश फोन लेकर भी गए है। शहर अब सुरक्षित नहीं रहा पीड़ित के रिश्तेदार अलका और अभिनेस ने कहा कि कभी यह सीएम सिटी थी। सीएम सिटी सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन अब यह सीएम सिटी नहीं है और सुरक्षित भी नहीं है। यहां पर दिन दहाड़े वारदातें होती है। रात के समय भी बदमाश घटना को अंजाम देकर चले जाते है। अब क्या पता कौन किसके घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे दे, इसका कुछ नहीं पता है। अब पुलिस आरोपियों को कब तक पकड़ेगी यह भी देखने वाली बात है। पुलिस व सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची डकैती की वारदात की सूचना के बाद करनाल पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। संदीप ने बताया कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा के करनाल में बीती आधी रात बदमाशों ने व्यापारी बुजुर्ग दंपती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दंपती के हाथ और मुंह बांधा, और करीब डेढ़ बजे से चार बजे तक पूरे घर को खंगाल दिया। सोने-चांदी, नकदी और डायमंड पर हाथ साफ कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद बुजुर्ग ने किसी तरह से खुद को खोला और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डेयरी प्रोडक्ट का काम करता है बुजुर्ग करनाल की गीता कालोनी में 52 वर्षीय व्यापारी संदीप गोयल अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते है। इनके बेटे दूसरे शहरों में रहते है। पीड़ित संदीप का डेयरी प्रोडक्ट का काम है और पत्नी किसी प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है। 6-7 जनवरी की आधी रात करीब डेढ़ बजे 10-12 बदमाश घर के अंदर घुसे। हालांकि दरवाजों में हरकत की आवाज से संदीप की आंखे खुल गई थी। इससे पहले वे कुछ कर पाते। करीब पांच बदमाश अंदर घुसे और उसे और उसकी पत्नी को चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया। उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ित के दोनों हाथ बांध दिए गए और मुंह पर भी पट्टी बांध दी। सुबह 4 बजे तक बदमाशों ने घर का एक-एक कोना छान मारा, घर में जो लाखों की नकदी थी और सोने चांदी के आभूषण थे वो सब अपने साथ लेकर चले गए। बदमाशों ने उन्हें ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। मुख्य बदमाश दे रहा था दूसरों को डायरेक्शन पीड़ित संदीप ने बताया कि एक मुख्य बदमाश उसके पास ही बैठा हुआ था, जो बदमाशों को डायरेक्शन दे रहा था। साथ ही मेरे साथ मारपीट करके लॉकर और अन्य जगहों के बारे में पूछ रहा था। जहां पर कैश और गहने रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि घर में तीन कमरे है और तीनों कमरों में बदमाशों ने एक-एक चीज को खंगाला। जिसके अंदर से लाखों की नकदी और गहने ले गए। लोकल बदमाश होने का शक पीड़ित ने बताया कि कुछ बदमाश छत पर थे और कुछ बाहर थे और कुछ अंदर थे। इनकी भाषा लोकल थी और एक मैन बदमाश बार-बार मुझे लाला जी कहकर बोल रहा था और गहनों व नकदी के बारे में पूछ रहा था। वे लोग कोई जानकार ही है, क्योंकि बदमाशों कैसे पता है कि मुझे यहां पर सब लाला जी कहकर बुलाते है। हालांकि मुझे किसी पर कोई शक नहीं है और न ही किसी रंजिश थे। उन लोगों ने घर में से ही ग्लब्स लिए और उसके बाद डकैती की, ताकि किसी तरह के निशान न आए। पत्नी के गहने भी लेकर गए है। अलार्म बजा तो पता चला फोन छोड़ गए पीड़ित ने बताया कि चार बजे तक हम दोनों बंधक रहे। पीछे के दरवाजे से बदमाश निकल गए। मैं किसी तरह से उठा और खुद को खोला और फिर पत्नी को खोला। पड़ोसी को उठाया और घटना की जानकारी दी। तभी मेरे फोन का अलार्म बोला। पहले मुझे लग रहा था कि बदमाश फोन लेकर भी गए है। शहर अब सुरक्षित नहीं रहा पीड़ित के रिश्तेदार अलका और अभिनेस ने कहा कि कभी यह सीएम सिटी थी। सीएम सिटी सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन अब यह सीएम सिटी नहीं है और सुरक्षित भी नहीं है। यहां पर दिन दहाड़े वारदातें होती है। रात के समय भी बदमाश घटना को अंजाम देकर चले जाते है। अब क्या पता कौन किसके घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे दे, इसका कुछ नहीं पता है। अब पुलिस आरोपियों को कब तक पकड़ेगी यह भी देखने वाली बात है। पुलिस व सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची डकैती की वारदात की सूचना के बाद करनाल पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। संदीप ने बताया कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जींद में बिहार की नाबालिग से रेप:गर्भवती होने पर युवक ने दवा देकर कराया गर्भपात, आरोपी सहित पूरे परिवार पर केस दर्ज
जींद में बिहार की नाबालिग से रेप:गर्भवती होने पर युवक ने दवा देकर कराया गर्भपात, आरोपी सहित पूरे परिवार पर केस दर्ज जींद जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में बिहार की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने रेप के बाद नाबालिग के गर्भवती होने पर उसे दवाई देकर गर्भपात भी करवाया। मजदूरी करता है परिवार पुलिस को दी शिकायत में बिहार की एक महिला ने बताया कि वह मजदूरी-दिहाड़ी के लिए गढ़ी में रह रहे थे। गढ़ी का ही अजय नाम का आरोपी उसकी नाबालिग किशोरी के साथ बातचीत करने लगा। इसके बारे में उन्हें पता नहीं था। एक दिन अजय उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर टोहाना के एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। इसके बाद कई बार अजय ने उसके साथ रेप किया। इससे उसकी बेटी गर्भवती हो गई। तबियत बिगड़ी तो हुआ पर्दाफाश जब आरोपी अजय को इस बात का पता चला तो उसने दवाई देकर उसका नाबालिग का गर्भपात करवा दिया। जिससे गर्भपात में नाबालिग की तबीयत बिगड़ने लगी। तब जाकर मामले का पर्दाफाश हुआ। जब परिजनों ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने अपने परिजनों को सारी घटना के बारे में पूरा सच बता दिया। जिसके बाद गढ़ी थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर अजय, उसकी मां दर्शना, 2 भाइयों, पिता के खिलाफ रेप करने, प्रतिबंधित दवा देकर गर्भपात करवाने, अपहरण करने समेत पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दुष्यंत को नौटंकीबाज बताए जाने पर भड़की नैना चौटाला :बीरेंद्र सिंह को बताया ड्रामेबाज, बोलीं- उन्हें टहनियां बदलने का शौक है
दुष्यंत को नौटंकीबाज बताए जाने पर भड़की नैना चौटाला :बीरेंद्र सिंह को बताया ड्रामेबाज, बोलीं- उन्हें टहनियां बदलने का शौक है बीरेंद्र सिंह एवं दुष्यंत चौटाला परिवार में आपस में जुबानी जंग जारी है। मंगलवार सुबह बृजेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला को नौटंकी बाज बताया गया, तो शाम को उचाना हलके के गांव में नैना चौटाला इस बयान पर भड़क गई। उन्होंने बीरेंद्र सिंह को ड्रामेबाज कहते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह को टहनियां बदलने का शौक है। नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला तो शायद नौटंकीबाज नहीं है पर चौधरी बिरेन्द्र सिंह बहुत बड़े ड्रामेबाज हैं। उनको टहनियां बदलने का बहुत ज्यादा शौक है। पहले कांग्रेस में माल खाया फिर वहां से थोड़ी दुकान बंद हुई, तो बीजेपी के साथ जा मिले फिर वहीं माल खाया। बेटा एमपी बन गए। वहां से लगा कि अब थोड़ी दुकान बंद होने वाली है। अब दोबारा कांग्रेस की झोली में जाकर बैठ गए। बीरेन्द्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए नैना ने कहा उन्होंने जो महिलाओं के लिए अपशब्द बोले हैं। 5 तारीख को जब महिलाएं वोट डालेंगी, तब हर महिला शक्ति से कहूंगी कि जिस व्यक्ति ने हमें बांझ कहा है, उस व्यक्ति को वोट की चोट से मारना। तब उनको पता चलेगा कि बांझ क्या होता है और जननी क्या होता है। भाजपा के इशारे पर चल रहे भूपेंद्र हुड्डा भूपेंद्र हुड्डा के वोट काटू पार्टी के बयान पर नैना चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा खुद भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हैं। वह अपनी सफाई दे रहे हैं कि ताकि मैं बोलता रहूं । वह तो खुद बीजेपी से पूछ पूछ कर काम रहे हैं कि मुझे कहां उम्मीदवार खड़े करने चाहिए और कहां क्या करना चाहिए। पूरे तरीके से भाजपा के इशारे पर चल रहे हैं। कांग्रेस में मुख्यमंत्री के लिए चल रही दौड़ के बयान पर बोलते हुए कहा कि इन्होंने कुमारी शैलजा को तो घर बैठा दिया। बहुत टाइम से वह बाहर नहीं निकल रहीं। सबसे ज्यादा तकलीफ इस चीज की है कि एक महिला के लिए मैं तो कहना चाहूंगी कि पूरे समाज को एक साथ हो जाना चाहिए, इसके लिए जो अपशब्द कांग्रेस के व्यक्ति ने कुमारी शैलजा के लिए बोले हैं।
सोनीपत में युवक की चाकू से गोदकर हत्या:फोन पर बात करते हुए रात को घर से निकला; सुबह खून से सना शव मिला
सोनीपत में युवक की चाकू से गोदकर हत्या:फोन पर बात करते हुए रात को घर से निकला; सुबह खून से सना शव मिला हरियाणा के सोनीपत में बीती रात को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसकी गर्दन तो काटी ही गई, साथ में शरीर पर 10 जगह चाकू से वार किए गए हैं। रात को फोन आने पर वह घर से निकला था। सुबह परिजनों को फाजिलपुर में सेक्टर- 15 आउटर रोड के पास उसका शव पड़ा होने की सूचना मिली। युवक गत्ता खरीदने (कबाड़ी) का काम करता था। परिजन फिलहाल हत्या का कारण नहीं बता पाए। इतना कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। सोनीपत शहर से सटे गांव फाजिलपुर की गली नंबर 1 में सोमवार सुबह झाड़ियों में एक युवक का खून से सना शव पड़ा देख सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस बीच युवक की पहचान ज्ञान नगर सोनीपत के रहने वाले राकेश (35) के तौर पर हुई। पुलिस ने शव का मुआयना किया तो पता चला कि चाकू से गर्दन काट कर उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। शरीर को भी चाकू से गोदा गया है। राकेश के पिता नानक चंद ने बताया कि परिवार का काम गत्तों की खरीद का है। राकेश भी अपने पिता और भाई के साथ मिलकर यही काम करता था। देर रात सभी घर पर थे। इस बीच राकेश काफी समय तक किसी के साथ फोन पर बात करता रहा। इस दौरान परिजन सो गए। राकेश रात को कब घर से निकला, किसी परिजन को पता नहीं चला। सुबह उनको पता चला कि राकेश की हत्या कर दी गई है और शव फाजिलपुर में गली 1 में झाड़ियों में पड़ा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चैक कर रही है। शरीर पर चाकू के 10 से अधिक वार 35 वर्षीय राकेश की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई है। उसके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए हैं। साथ ही गला भी रेता गया है। पूरे शरीर पर चाकू से गोदे जाने के 10 से ज्यादा निशान मिले हैं। सुबह शव पूरी तरह से लहूलुहान हालत में मिला।फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर आसपास के पूरे क्षेत्र को खंगाला और सबूत तलाशे। मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाने का किया था कोर्स पुलिस वारदात स्थल और राकेश के घर के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है। उसके फोन पर आई कॉल की भी जांच हो रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सने चाकू को बरामद कर लिया है। पिता ने बताया कि राकेश ने मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाने का कोर्स किया हुआ था। साथ ही उसने हारट्रोन से कंप्यूटर का डिप्लोमा भी किया था। वह नौकरी मिलने का इंतजार कर रहा था। SHO बोले- कई पहलुओं पर जांच सेक्टर-27 थाना SHO जय भगवान ने बताया कि ये सीधे हत्या का मामला है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है। परिजनों ने किसी से रंजिश से इनकार किया है, लेकिन जिस तरह से राकेश का मर्डर किया गया है, उससे तो साफ लग रहा है कि उसके साथ बड़ी रंजिश निकाली गई है। छानबीन जारी है। जल्द ही ब्लाइंड मर्डर की वारदात से पर्दा उठाएंगे।